Government of Rajasthan presented a letter of honour to Brahma Kumaris Rani

Rani ( Rajasthan ): The Government of Rajasthan presented a letter of honour to Dr. Banarasi Lal Shah, Brahma Kumaris Center of Rani . In the year 2018/19, 101 awareness programs were organized by Brahma Kumaris Center of Rani in various schools, colleges and other government and private institutions in which about 27000 students took part and others were provided with information about the ill effects of tobacco products.  The certificate has the signature of Director of Public Health, Medical and Health Services, Dr. VK Mathur, Special Secretary, Medical and Health Department and Mission Director, NHM, Dr. Samit Sharma, Additional Chief Secretary, Medical and Health Department, Rajasthan, Jaipur’s Rohit Kumar Singh.  This award received from the Government of India was presented by BK Santosh, BK Mruthyunjaya and BK Banarasi  to BK Sonu, BK Asmita, in Diamond Hall of Shantivan.

On this occasion, BK Sonu said that whatever services one does, if one documents them and if one has certificates, then one can show the government how Brahma Kumaris serve at the ground level.

News in Hindi:

राजस्थान सरकार द्वारा ब्रह्मा कुमारीज के Dr बनारसी लाल शाह रानी के ब्रह्मा कुमारीज सेंटर को सम्मान पत्र प्रदान किया ।ये सम्मान ब्रह्माकमारीझ रानी द्वारा वर्स 2018  /19 में विभिन्न विद्यालयों कॉलेज तथा अन्य सरकारी एवं निजी संस्थानों में 101 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लगभग 27000 छात्र-छात्राओं एवं अन्य लोगों को तंबाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी प्रदान की गई इस उल्लेखनीय कार्य के लिए यह सम्मान पत्र प्रदान किया गया जिसमें जन स्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के निदेशक डॉ वीके माथुर विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ समित शर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर के रोहित कुमार सिंह जीके सिग्नेचर किए हुए हैं। भारत सरकार द्वारा प्राप्त यह सम्मान पत्र रानी ब्लॉक के ब्रह्माकुमारी बहने सोनू बहन अस्मिता बहन को संतोष दीदी जी मृत्युंजय भाई जी और बनारसी भाई जी ने एमशांतिवन के डायमंड हॉल में प्रदान किया।  इस अवसर पर सोनू बहन जी ने कहा कि हम जो भी सेवाएं करते हैं अगर उनका डॉक्यूमेंटेशन करें प्रमाण पत्र हमारे पास हो तो हम सरकार को दिखा सकते हैं कि हम ग्राउंड लेवल पर सेवा करते हैं अन्यथा हम सेवाएं बहुत करते हैं परंतु हमारे पास कागजों में नहीं होता फाइल नहीं होती तो हम सरकार के पास प्रमाण नहीं दे पाते हैं इसलिए जरूरी है कि हम जो भी सेवाएं करें उनका प्रॉपर तरीके से डॉक्यूमेंटेशन होना चाहिए.

 

Subscribe Newsletter