God Shiva’s Divine Flag Hoisted in Antarctica

San Francisco ( USA ): BK Vaishali from San Francisco made a record by waving the divine flag for the first time in Antarctica. The divine flag has been hoisted in Antarctica, the seventh continent of the earth! This is the first time that a member of the Brahma Kumaris hoisted the Shiva flag on the snow-covered Antarctica terrain!

BK Vaishali recently made a record by reaching Antarctica during her 19-day trip! Antarctica is the only continent on Earth where there is no native human population and only a select few are able to reach there.

The surprising thing is, in the 98 percent of the ice covered Antarctica region, BK Vaishali hoisted the flag of Shiva in a white sari. She told that she is fortunate that she gave information about the Brahma Kumaris in Antarctica. She completed this journey with the blessings of BK Hema.

News in Hindi:

अंटार्कटिका में पहली बार लहराया गया परमात्मा ध्वज, ब्रह्माकुमारी वैशाली ने बनाया कीर्तिमान

धर्ती का सातवां महाद्वीप, अंटार्कटिका में परमात्मा ध्वज लहराया गया है! ऐसा पहली बार हुआ है की ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की ओर से किसी सदस्य ने बर्फ से ढका अंटार्कटिका भूभाग पर शिव ध्वज फहराया! अमेरिका सान फ्रांसिस्को की ब्रह्माकुमारी वैशाली ने हाल ही में अपने १९ दिन के यात्रा के दौरान अंटार्कटिका पहुंचकर कीर्तिमान बनाया! अंटार्कटिका पृथ्वी पर एकमात्र ऐसा महाद्वीप है जहां कोई मूल मानव आबादी नहीं है।

आश्चर्य की बात यह है की वैशाली बहन ने – 98 फीसदी हिस्सा बर्फ से ढंका हुआ अंटार्कटिका पर सफ़ेद साड़ी पहनकर यात्रा की। ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सदस्य, शांति का प्रतीक सफ़ेद रंग अपने ऑफिसियल यूनिफार्म के रूप में पहनते हैं । वीडियोग्राफर के पूछने पर उन्होंने बताया की उनका सौभाग्य है की उन्होंने अंटार्कटिका में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था को रिप्रेजेंट किया ।

Subscribe Newsletter