‘Fruitful Jaipur’ Campaign by Brahma Kumaris for Environment Protection

Jaipur ( Rajasthan): The Brahma Kumaris of the Vaishali Nagar service centre launched a campaign, ‘Fruitful Jaipur‘. Under this campaign, fruit trees of mango, guava, Indian blackberries, etc., will be planted all over Jaipur City. Rajyogini BK Sushma; Rajyogini BK Chandrakala; Ramesh Chandra Gupta, Councillor; Arvind Shukla, Former Mayor, Auraiya; and BK Mukesh, Professor, were present on this occasion.  A new website called www.fruitfulljaipur.com was also launched at this program.  On its inaugural day, fruit saplings were sown at the Government dispensary under this campaign.  Dr. Sunita Thakkan, Medical Officer,  along with the staff, were present.

BK Sushma said that according to the culture of the Golden Age, its beings primarily eat fruits. Fruit trees increase greenery, in addition to giving fruits.  For safeguarding the environment, each one of us must plant at least 7 trees every year.

BK Mukesh explained the objectives of this campaign.  He said that one person consumes oxygen equivalent to what is given out by 7 trees in one year. If we do not pay attention to protect our environment now, our lives can be in danger.

Under this campaign, it is aimed to bring mass awareness about environmental issues and plant 500 fruit trees in this year.

News in Hindi:

जयपुर वैशाली नगर:  बह्माकुमारीज़, वैशाली नगर सेवाकेंद्र में “फ्रूटफुल जयपुर” कैम्पेन का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत शहर भर में बह्माकुमारीज़ द्वारा आम, जामुन, अमरूद, आदि फलों के वृक्ष लगाए जाएंगे। आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी चंद्रकला दीदी, श्री रमेश चंद्र गुप्ता जी (पार्षद) एवं श्री अरविन्द शुक्ला जी ( पूर्व मेयर, औरैया), तथा  बी. के. मुकेश भाई (प्रोफ़ेसर), की उपस्थिति में हुआ।  इसी के साथ www.fruitfulljaipur.com वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इस कैंपेन के शुभारम्भ के अवसर पर वैशाली नगर सेवाकेंद्र के साथ सर्व प्रथम वैशाली नगर सरकारी डिस्पेंसरी में भी फलों के वृक्ष लगाये गए। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सुनीता थाकन जी और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।
आदरणीय ब्रह्माकुमारी सुषमा दीदी ने कहा की हमारी सतयुगी संस्कृति के अनुसार देवी-देवताओं का भोजन फल ही होता है। यदि हम फलों के वृक्ष लगाते हैं तो फलों के साथ-साथ हरियाली भी होती है। प्रकृति की रक्षा के लिए हम सभी को अपना कर्तव्य समझते हुए एक साल में कम से कम 7 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान इस अभियान का संपूर्ण विवरण देते हुए बी. के. मुकेश भाई ने बताया कि एक साल में एक मनुष्य को 7 वृक्षों के द्वारा प्रदान की हुई ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है। यदि हमने आज के समय को देखते हुए पर्यावरण की ओर ध्यान न दिया तो मनुष्य का जीवन संकट में पड़ सकता है।

इस अभियान के द्वारा जन-जन में जाग्रति लाने के साथ ही साल भर मे 500 फलदायक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

Subscribe Newsletter