Free Medical Camp by Brahma Kumaris

Alirajpur (Madhya Pradesh): Dr. Raju and Dr. Shyam, along with local Brahma Kumaris centers, conducted a knee pain-relief camp. Dr.Raju said that through exercise a lot of diseases can be eliminated, especially those of the knee, ankle, neck, and spine. Dr. Kaniahlal and also Mr. Madan had knee issues and — with the help of exercises taught by Dr. Raju and Dr. Shyam — their condition slowly improved and within a month they received great relief. Dr. Shyam said watching what we are eating and drinking helps in achieving good health. He said that food should be eaten slowly and should be properly chewed and water should be taken only after an hour of solid food intake. He said drinking tea early in the morning is the root cause of lots of diseases; he advised to drink herbal tea or green tea.

BK Madhuri said that just as a mobile works with the help of a SIM card, the body works with the help of the soul. If we transfer the SIM card to a new phone then that new phone will become alive in the same way when a soul leaves a body and enters another body then that new body will become the new dress for the soul. However the soul still carries the karmic effect of the actions done in the previous births and hence either suffers or stays happy in the new body. BK Lalu welcomed everyone and also gave a vote of thanks. Approximately 500 people benefited from the relief camp.

अलीराजपुर में निशुल्क जोड़ों का दर्द निदान शिविर रखा गया है । इस शिविर में डॉ राजू भाई डॉ श्याम भाई बड़ौदा से पधारे हैं । शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के किया गया ।
 
 डॉक्टर राजू भाई ने कहा की एक्सरसाइज के द्वारा कई बीमारियां ठीक की जा सकती है जैसे घुटने, कोहनी, गर्दन,कमर, एड़ियों, कलाई का दर्द सभी प्रकार के जोडो का इलाज किया और तुरंत 10 मिनट में रिलीफ का अनुभव कराया।
जैसे कि डॉक्टर कन्हैयालाल जी स्वयं डॉक्टर होकर भी वह अपने पैर को ठीक नहीं कर पाए तो वह डॉक्टर राजू भाई से इलाज लिया और 10 मिनट में  बहुत अच्छा अनुभव किया। एक्सरसाइज के द्वारा बगैर दवाई और वह  1 महीने के लिए एक्सरसाइज करने के लिए कहा।
 
डॉ श्याम भाई दवाई से व बीमारी से बचना है तो दो बातें सीख जाओ एक सबसे पहले खाने को पीना सीख जाओ पीने को खाना सीख जाओ कैसे करेंगे जो भी खाना खा रहे हो खूब चबा चबा कर खाओ जल्दी में नहीं खाओ और खाने के तुरंत बाद  पानी नहीं पिया पानी पीना है तो खाने के 1 घंटे बाद  हो पियो और मुमे गोल गोल घुमा कर के पिया   सुबह में चाय छोड़ दो सारी बीमारियों की जड़ चाय चाय के क्या काढ़ा पियो तुलसी और बिल्कुल अच्छा देना है खून की कमी दूर करना है एक कप पानी में कोई भी बीमारी नहीं रहेगी उदाहरण के लिए जैसे कि मदन भाई पोरवाल को भी घुटने की समस्या थी घुटना बहुत दर्द होते था वह चल नहीं पाते थे सीडी अच्छे से नहीं चड पाते थे कई साल से वह परेशान थे लेकिन उन्होंने डॉ श्याम भाई से इलाज लिया और 5  मिनट में उनको काफी रिलीफ हुआ और वह आसानी से सीढ़ी  उत्तर ने चढ़ने लगे लगे तो उनको भी मदन भाई पोरवाल को भी 1 महीने के लिए एक्सरसाइज का बताया है 1 महीने में अगर रेगुलर करेंगे तो जो दर्द है आज अच्छे से सीडी नहीं चल सकते हैं वह बहुत इजी रीति चलने लग जाएंगे ऐसा डॉक्टर श्याम भाई ने कहा
 
ब्रह्माकुमारी माधुरी दीदी ने कहा कि जिस तरह मोबाइल में हम सिम डालते हैं सिम के अंदर सब कुछ होता है उसी तरह हमारे शरीर में आत्मा जो रहती है उसी में सब कुछ रहता है मोबाइल अगर गिर जाता है फूट जाता है तो दूसरा मोबाइल  नया ले लेते हैं और वही सिम निकाल कर नए मोबाइल में लगा देते हैं तो सब कुछ बैलेंस आ जाता है उसी तरह हमारे सरीर का अगर एक्सीडेंट हो जाता है अगर वह मर जाता है तो उसको जला दिया जाता है और नया जीवन फिर से बच्चा बनकर आ जाते है उसमें पूरा अपना जो हिसाब किताब है वह उसमे एक्टिवेट हो जाता है वही कर्मों के अनुसार अपने को जीवन मिलता है तो ऐसे मोबाइल का उदाहरण देकर भगवान का परिचय दिया ओर जीवन जीने की कला सिखाई
 
ब्रह्मा कुमार लालू भाई ने सभी का स्वागत और आभार प्रसार किया
500 से अधिक भाई बहने आकर लाभ लिया |

Subscribe Newsletter