Free eye check-up camp by Brahma Kumari Chattarpur

Chattarpur ( Maharashtra ): A free eye check-up camp was organized at Brahma Kumari, Kishore Sagar campus, under the theme ‘My India, Healthy India’ campaign.

In this event, Ophthalmologist Dr. Kapil Khurana was invited. Dr. Khurana shared many things related to the safety and care of the eyes while addressing the people who came to the camp.

BK Shailja  welcomed all the students present including ophthalmologist Dr. Kapil Khurana. In her speech, she said that eyes are an important part of the body, it is very important to take care of them because this is what we need to do in this colorful world.  Just as eyes are needed in the body, in the same way spiritual knowledge that is the third eye is also needed in life because this knowledge saves us from getting confused and works to give right direction in the path of life.

This camp started at 8:00 am and continued up to 12:00 pm in which about 350 people benefited. On this occasion, free eye drops and medicines related to eyes were also distributed by Dr. Khurana.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किशोर सागर प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गतन मेरा भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया I

इस आयोजन में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल खुराना को आमंत्रित किया गया I डॉ. खुराना ने पहले शिविर में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए अपनी आंखों की सुरक्षा एवं उसकी देखभाल से संबंधित बातों को सांझा किया इसके पश्चात नेत्र जांच की शुरुआत हुई I

आयोजन की शुरुआत में छतरपुर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी शैलजा बहन जी ने  नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल खुराना जी सहित सभी  शिविरार्थीयों का स्वागत करते हुए कहा कि आंखें शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है इनकी देखभाल बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यही हमें इस रंग बिरंगी दुनिया से परिचित कराती है I जिस प्रकार शरीर में आंखों की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार जीवन में आध्यात्मिक ज्ञान नेत्र की भी आवश्यकता है क्योंकि यही ज्ञान हमें पथ भ्रमित होने से बचाता है और जीवन की राह में सही दिशा देने का कार्य करता है I

यह शिविर प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 12:00 बजे तक चला जिसमें लगभग 350 लोगों ने लाभ लिया I इस अवसर पर डॉक्टर खुराना द्वारा आई ड्रॉप एवं आंखों से संबंधित दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गई

 

Subscribe Newsletter