“Fill your life with the colors of love and peace” : Brahma Kumaris Bhilai

Bhilai ( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Bhilai celebrated the festival of Holi at Antardisha Peace Auditorium with great fanfare.  The ‘Tilak’ of soul consciousness was applied to all. The spiritual significance of this festival, representing getting rid of old negative tendencies and filling our lives with colors of love and peace, was shared with everyone.

At the spiritual festive gathering in the evening, a beautiful dance performance and drama was presented.  It gave the message of spreading happiness.  Comedy dramas with different themes were presented to depict many spiritual truths to the audience.

News in Hindi:

भिलाई: अन्तरदिशा पीस ऑडिटोरियम में होली पर्व बड़े ही उमंग उत्साह के साथ मनाया गया।
आत्म स्मृति का तिलक और गुलबाशी कर पुरानी बातों। और संस्कारों को जलाकर प्रेम, शांति के रंगों से होली मनाने का संदेश दिया गया।

संध्या होली स्नेह मिलन में संस्कारों की रास नृत्य और खुशियों के गुब्बारे नाटक से जीवन में खुश रहो और खुशियां बांटने का संदेश दिया गया।

चमत्कारी चश्मा, नारद धरती पर भटका और मोबाइल में अटका हास्य नाटक से कलयुग में अंदर और बाहर दोहरे चरित्र के चित्रण को बताया गया।

गांव की पाठशाला एवं परिवर्तन के रंग राजयोग के संग पांचो कर्मेन्द्रियों पर आधारित नाटक के माध्यम से बताया गया कि भौतिक जगत में मानव इंद्रियों से सुख ढूंढते ढूंढते थक गया है लेकिन वास्तविक सुख शांति राजयोग मेडिटेशन से प्राप्त की जा सकती है।

Subscribe Newsletter