Fazilka Brahma Kumaris Hold Rajyoga Program For District Jail Inmates

Fazilka( Punjab): The Brahma Kumaris of Fazilka in Punjab,  met with the inmates of Fazilka District Jail. BK Bhagwan from Mount Abu was the Chief Speaker.  He spoke on the topic ‘Stress Relief By Knowing The Subtle Ways Of Karma’. Gurpreet Singh, Jail Superintendent,  BK Shalini, Rajyoga Teacher,  BK Subhash, Retired Ranger from Fazilka, BK Deepak, along with all the Jail staff were present on this occasion. A meditation session was also held for the benefit of all. Godly literature was also distributed.

BK Bhagwan from Mount Abu said that we reap what we sow. The thought is preceeded by action.  If we want to maintain good relations with all, we must give blessings from within to all. We must not dwell too much on the past, but think about the future as well. We must pledge not to do any bad deeds henceforth. Feelings of revenge hurt ourselves first. We all are the Children of God. We must always do good deeds. If we remember God and keep all our relations with Him, we can have access to the infinite power of God.

Gurpreet Singh, Jail Superintendent,  said that we become what we think. Hence, we must always think good and leave negative tendencies.

BK Shalini, Rajyoga Teacher,  said that if you apply the thoughts shared by BK Bhagwan,  leaving negative tendencies will become possible. You will be able to live as good citizens after coming out of the Jail.

BK Subhash said that the Jail inmates must pledge to transform here and never return here again.

BK Bhagwan held a Rajyoga Meditation session for all in the end.

News in Hindi:

फाजिल्का (पंजाब)—जिला कारागृह  में बंदिस्त कैदियों को पढ़ाया कर्मो की गुह्य गति  का पाठ

·      आयोजकस्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र  फाजिल्का (पंजाब)

·      मुख्य वक्ता —ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू

·      विषय— कर्मो की गुह्य गति से तनाव मुक्ति

·      जेल अधीक्षिक  गुरुप्रीत सिंह जी

·      बी के शालिनी बहन राजयोग शिक्षिका फाजिल्का (पंजाब)

·      बी के सुभाष भाई रिटायर रेंजर  फाजिल्का

·      बी के दीपक  भाई और सभी जेल कर्मचारी भी उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में मेडिटेशन भी कराया गया

·      स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र के द्वारा कुछ साहित्य भी बंटा गया  

·      माउंट आबू से आये हुए भगवान भाई ने कहा कि जो जैसा करता है वैसा फल पाता है। उन्होंने बताया कि हमारे मन में पैदा होने वाले विचार कर्म से पहले आते हैं। यह हमारे विचार ही तो हैं कि किसी के लिए प्यार की भावना होती हैकिसी के लिए नफरत की भावना होती है। यदि आप किसी व्यक्ति से अच्छा व्यवहार चाहते हैं और उसे बदलना चाहते हैंतो उसे दुआएं दो उसके प्रति अच्छा सोचेंतो वह भी आपको दुआ देगा। यदि आपके अन्दर किसी के प्रति नफरत है और आप उसके प्रति बुरा चाहते हैं तो वह आदमी भी आपके बारे में बुरा सोचेगा तथा आपसे नफरत करेगा। जो दूसरों को दुख देता है उसे कभी सुख नही मिलता तथा जो दुसरों को सुख देता है उसे सदैव सुख मिलता है। उन्होंने बन्दियों को बताया कि बीती बात को भुला देना चाहिए तथा आगे की सोचनी चाहिए कि हे परमात्मा मेरे से कोई बुरा कार्य न हो। गलती करने वाले से माफ  करने वाला बडा होता है। बदला लेने वाला दूसरों को दुख देने से पहले अपने आप को दुख देता है। सभी इंसान ईश्वर की संतान है तथा सभी एक महान आत्मा हैसभी संसार में अपनाअपना कर्तव्य करने के लिए आते हैं। अतप्रत्येक व्यक्ति को यही सोचना चाहिए कि मुझे अच्छे कर्म करने के लिए संसार में जन्म लिया हैन कि बुरे कर्म करने के लिए। अतहमें सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए। आज से 15 दिन इस बात का व्रत लो कि हे भगवान मुझे शक्ति दोकि मैं किसी को दुख न दूंतो आपके मन में अपने आप बदलाव आने लगेगा। उन्होंने   ने बताया कि मनुष्य ने विषय वासनाओं की चादर ओढ़ी हुई है जो भगवान से वेमुख कर देती है। अगर भगवान से सर्व सम्बन्धों से याद किया जाए तो भगवान की शक्ति आ जाएगी और तनमन में खुशी शान्ति आ जाएगी व सर्व मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी।

·      जेल अधीक्षिक – गुरुप्रीत सिंह जी ने अपने सम्बोधन में बन्दियों को बताया कि आप जैसा सोचोगे वैसा ही बन जाओगे। अतहमें सदैव अच्छा सोचना चाहिए तथा बुरी आदत को छोड़ देना चाहिए।

·      स्थानीय प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आए बी के शालिनी बहन ने कहा की  भगवान भाई द्वारा बताई बातों को अपने जीवन में प्रयोग करोगे तो अवश्य ही आप बुरी आदतों को छोड दोगे तथा अपने आप अच्छा सोचने लगेंगे और जेल से छुटने के बाद अच्छे नागरिक की तरह जीवन यापन करेंगे।

·      कार्यक्रम के अंत में बी के सुभाष भाई जी ने कहा की आप का परिवार आप के कारण परेशान  होता है आप अपने बुरे संस्कारो को परिवर्तन कर यहा से जाना ऐसे स्थान पर दुबारा न आने का संकल्प लेना

·      अंत में भगवान भाई ने सभी को कमेंट्री कर मेडिटेशन कराया

·      स्थानीय ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र के द्वारा कुछ साहित्य भी बंटा गया 

 

 

 

Subscribe Newsletter