‘Emotional Wellbeing And Happiness In Life’ Public Event In GJU University Of Hisar

Hisar( Haryana ): The Brahma Kumaris of Hisar held a spiritual gathering in Chaudhary Ranjit Singh Auditorium of Guru Jambeshwar University. The topic of the day was ‘Emotional Wellbeing And Happiness in Life‘. BK Sister Shivani,  Motivational Speaker of International repute, was the Chief Speaker of the day.

BK Sister Shivani asked the audience to reflect on where real  happiness lies in life- in material things, relationships or within ourselves. The remote control of our happiness should be with us instead of being in some external thing. The only way to achieve this is through positive thinking and having good feelings towards all. We must be able to forgive everyone. This will make our relationships sweet with all and will give us inner happiness.

She further said that we must be mindful of the company that we keep. For creating a high vibrations atmosphere at our home, we should keep a few things in mind. We should start our day early according to the spiritual traditions of Bharat, doing yoga. Instead of finding happiness in material possessions,  we should aspire to be the masters of our senses. Our deeds should be simple and environmental friendly.  Our behavior should be patient, disciplined and within the accepted traditional norms. We should adopt the traditions of Bharat, which the whole world is curious about.  Only then can Bharat become the world teacher.

The event started with a candle lighting ceremony.  Prof. B. R. Kamboj, VC of the University,  felicitated BK Sister Shivani with a momento and a shawl. BK Ramesh Kumari, Ranbir Gangwa, Deputy Speaker,  Kamal Gupta,  Minister,  Vijendra Singh, Professor,  B. R. Kamboj, VC of GJU University,  were the other special guests on this occasion.

Administrative officers of the University,  students,  Jogiram Sihag, Minister,  Vinod Bhyana, Minister,  Prof. Chhattarpal Singh, Gautam Sardana, Mayor, Dr. Dalbir, Dr. Ratna Bharati, PMO, Ms. Sonia and Ms. Jyoti Sherawat, Judges in Hisar, also attended this program.

News in Hindi:

खुशी का रिमोट कंट्रोल हमारे पास है या किसी दूसरे के पास– बी० के० शिवानी बहन

हिसार :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय हिसार द्वारा, गुरु जंभेश्वर विद्यालय हिसार के चौधरी रणजीत सिंह सभागार मे “भावात्मक भलाई एवं जीवन में खुशी ” विषय पर एक सभा का आयोजन किया गया । इस मे ब्रह्माकुमारीज़ की सुप्रसिद्ध वक्ता बी० के० शिवानी बहन जी जो ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय माउंट आबू  से आई हुई थी ने एक विशेष बात श्रोताओं को बताई कि हमारी खुशी किस चीज में है भौतिक वस्तुओं में, भौतिक रिश्तो में या हमारे अंदर । मान लो हमें लगा की हमारे पास यह वस्तु होनी चाहिए और हमने उसे खरीद लिया या प्राप्त कर ली और उसी क्षण कोई अनहोनी बात हमारे सामने आ गई तो क्या हमें खुशी मिलेगी ? दूसरा हमारी खुशी का रिमोट कंट्रोल किसके पास है किसी दूसरे के पास या उस भौतिक वस्तु में, मान लो अभी हम खुश हैं और किसी ने हमारे बारे में कुछ कह दिया तो हमारी खुशी गायब हो जाती है इसका मतलब हमारी खुशी किसी दूसरे पर निर्भर करती है। खुशी तो हमारे अंदर होनी चाहिए जिसका एक ही अचूक साधन है “सकारात्मक सोच और दूसरों के प्रति शुभ भावना” । सभी को माफ करने की क्षमता। अगर हम ऐसा करेंगे तो हमारे सभी के साथ रिश्ते मीठे और प्यारे बन जाएंगे जिससे हमें अंदरूनी तौर पर खुशी का अनुभव होगा।
शिवानी बहन जी ने एक बात की तरफ और ध्यान खिंचवाया की हमें अपने संग की तरफ भी ध्यान देना है कहते हैं ना “सत्संग तारे कुसंग डुबोए” । अपने घर में पवित्र ऊर्जा लाऐ यानी कि घर के वातावरण को सतयुगी बनाएं इसके लिए कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है पहली दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ करें यानी कि अध्यात्मिक तरीके से, जल्दी उठे और भारतीय संस्कृति के अनुसार दिन की शुरुआत करें, योग द्वारा, ध्यान द्वारा और रात्रि को सोने से पहले दिन का अंत भी आध्यात्मिक तरीके से करें। भौतिक वस्तुओं में अपनी खुशी मत ढूंढो अपने कर्मेंद्रियों के राजा बनो। साधनों का मालिक बनना है ना कि गुलाम। हमेशा चाहिए-चाहिए मत करो जो  है उसी में संतुष्ट रहो, तो आपकी खुशी कोई नहीं छीन सकता । दूसरा हमारे कर्म( कार्य) ऐसे होने चाहिए जो सादगी पूर्ण और प्राकृतिक हो। जिससे प्रकृति भी हमें सहयोग करेगी। हमारा व्यवहार संयम, नियम और मर्यादा पूर्वक होना चाहिए। भारतीय संस्कृति को अपनाएं जिसे सारा विश्व अपनाने को उत्सुक है ऐसे ही हमारा भारत जगतगुरु नहीं बनेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित द्वारा की गई और विश्वविद्यालय के वी० सी० प्रोफेसर बी० आर० कंबोज ने बीके शिवानी बहन को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया जिसमें बी० के० शिवानी बहन , बी० के० रमेश कुमारी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, माननीय मंत्री कमल गुप्ता, विजेंद्र सिंह, प्रोफेसर डीआर कंबोज वी० सी० जीजेयू, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभा में जीजेयू के प्रशासनिक अधिकारी, छात्र गण, मंत्री जोगीराम सिहाग, मंत्री विनोद भ्याना, प्रोफेसर छत्रपाल सिंह, मेयर गौतम सरदाना, डॉक्टर दलबीर, डॉक्टर रत्ना भारती पीएमओ, मिस सोनिया जज हिसार मिस ज्योति शेरावत जज हिसार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Subscribe Newsletter