Drug de-addiction awareness program on International Literacy Day

Bisra ( Odisha ): On the occasion of International Literacy Day, drug de-addiction awareness program was held at two places by Bisra center of Brahma Kumaris.

At Bisra Girls High School,  in the presence of Principal Mansi Sahu,70 girls of class 8th and 9th of the school, were explained the horrific effect of drugs and mobile games on the present and future of the children through a projector show.

At Tulsikani High School, Bisra, in the presence of Principal Mangallu Mohanto, 100 students of class 9th and 10th of the school, were explained the horrific effect of drugs and mobile games in the future and present of children and the importance of trees in the school premises. A pledge was also taken to take care of planted fruitful and medicinal trees. In the meantime, BK Rajiv instilled in the children the light of Raja Yoga and self-motivation, and explained the innate importance of spiritual sources. In the end, all the teachers and principals praised the campaign being run by the Brahma Kumaris.

News in Hindi:

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिसरा सेवा केंद्र द्वारा दो स्थानों पर नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ

(1) बिसरा गर्ल्स हाई स्कूल, बिसरा के प्रधानाचार्य सुश्री मानसी साहू जी द्वारा विद्यालय की 8वीं और 9वीं कक्षा की  70 बालिकाओं की उपस्थिति में नशीले पदार्थों और मोबाइल गेम्स का बच्चों के भविष्य और वर्तमान में होने वाले भयावह प्रभाव का प्रोजेक्टर शो द्वारा समझाया गया।

(2) तुलसीकाणी हाई  स्कूल, बिसरा ब्लॉक के प्रधानाचार्य श्री मंगलू मोहन्तो जी द्वारा विद्यालय की 9वीं और 10वीं कक्षा के 100 विद्यार्थियों की उपस्थिति में नशीले पदार्थों और मोबाइल गेम्स का बच्चों के भविष्य और वर्तमान में होने वाले भयावह प्रभाव तथा वृक्षों का महत्व बताते हुए विद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय वृक्ष लगाकर देखभाल करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

उपरोक्त कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को इन नशीले पदार्थों एवं मोबाइल के नकारात्मक प्रभाव से अपनी सम्भाल कराते हुए पर्यावरण सुरक्षा की सहभागिता की स्मृति दिलाकर उन्हें सहयोगी बनाना था। इस दौरान बी. के. राजीव भाई ने बच्चों में राजयोग तथा स्वप्रेरणा की अलख जगा कर, आध्यात्मिक सूत्रों का सहज महत्व बताते हुए विद्यार्थियों के जीवन में इसकी उपयोगिता का एहसास दिला के जीवन में निरन्तर अपनाने के लिए तैयार किया। अंत में सभी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए आगे भी जारी रखने की इच्छा जताई।

Subscribe Newsletter