Digital Jananashtami By Brahma Kumaris Chandrapur

Chandrapur ( Maharashtra ): The Brahma Kumaris of Chandrapur Gadchiroli Wani in Maharashtra,  organized a cultural digital Jananashtami festival . Keeping in view the effect of Coronavirus Pandemic, the celebrations were telecast via YouTube,  Facebook and Cable TV.

Rakhi Kancharlawar, Mayor, Chandrapur,  congratulated everyone on this occasion and urged them to follow all safety norms during celebrations. She appreciated the Organization’s commitment to following the public safety norms during Pandemic while performing its daily activities.

BK Kusum, Incharge of Brahma Kumaris in Chandrapur,  said that we must learn to tide over every difficult situation with Divine qualities from the life of Sri Krishna.

BK Dayal from Mount Abu,  talked about the need to inculcate the Divine qualities of Sri Krishna in our own lives. BK Gaekwad from Dubai and BK Yugratan from Raipur also shared their views.  Musical and dance performances were also held.

News in Hindi:

चन्द्रपुर-गडचिरोली-वणी-ब्रम्हपुरी क्षेत्र की ओर से हर साल ब्रह्माकुमारीज़ पीस पार्क चन्द्रपुर  स्थित ॐ शांति हॉल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दिव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम कृष्ण-लीलाओ के आधारसे रंगारंग दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन होता है, इसबार भी परिस्थितियों के आधारसे अनोखे पद्धति से यूट्यूब फेसबुक केबल tv आदि के माध्यम से सुन्दर मनमोहक कार्यक्रम प्रसारित किया है
इस कार्यक्रम में  महापौर राखिताई कंचरलावार जी ने कहा कि राखी का प्रोग्राम भी इस विद्यालय ने नियमपूर्वक मनाया और जन्माष्टमी भी मना रहे ऐसे ही सभी ने नियमों का पालन करते स्वयं की रक्षा स्वयं करने का आव्हान किया और शुभकामनाएं दी।
कुसुम दीदीजी स्थानीय ब्रह्माकुमारीज़ संचालिका  चंद्रपुर, ने बताया श्रीकृष्ण ने दिव्य शक्तियों से विषम से विषम परिस्थिति पर विजय प्राप्त करते थे इस तरह हमे भी उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
माउन्ट आबू से  दयाल भाईजी ने श्री कृष्ण के गुणों को स्वयं के जीवन मे धारण कर के उनके समान जीवन जीने की सीख दी । दुबई से गायकवाड़ भाई, रायपुर से युगरतन भाई अपनी प्रस्तुति दी
विशेष इस प्रोग्राम में डिजिटल पद्धति का बखुबी इस्तेमाल किया
चन्द्रपुर विभाग के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम 11 & 12 अगस्त 2020 शाम 6 बजे से जन्माष्टमी कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में प्रशांत कत्त्तुरवार जी पूनम झाऔर सुमना बनर्जी का ग्रुप जिसमें सखी घूमरे, मनस्वी बुखारे,  वैभवी टोंक,  संजना टोंक, हेमलता मेकला, अस्था शेट्टी चंद्रपुर व
  जगदीश सेंडे वरोरा  इन्होंने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी
श्री कृष्ण का जन्म जो स्वर्ग में होने वाला है वह स्थापन करने के लिए स्वयं निराकार परमात्मा शिव इस धरती पर आ चुके हैं जिस स्वर्ग में श्री कृष्ण  प्रतम राजकुमार के रूप में होंगे वह स्वर्ग इस धरती पर जल्दी ही आ रहा है

आदरणीय  कुंदा दीदी जी ने सभी ग्रुप को ईश्वरीय प्रसाद व सौगात दी और जन्माष्टमी का कार्यक्रम पूरा हुआ

Subscribe Newsletter