Delhi Kasturba Nagar MLA Inaugurates Shivratri Program

New Delhi (Lodhi Road) : A public programme titled “Significance of Shivratri” was organised in Kidwai Nagar area by Brahma Kumaris, Lodhi Road.

Madan Lal, MLA, Kasturba Nagar Constituency said all the festivals celebrated in India have great importance and relevance today. Let us take power and strength from Shiva and make life easy and smooth.

BK Piyush, Spiritual Guide and Mentor, Brahma Kumaris, Lodhi Road said 86th Trimurthi Shiva Jayanti is very important because we are passing through a difficult time. When we connect to our own self and God, will power and soul power increases, and we enjoy every moment of our life.

BK Urmil , Director, Brahma Kumaris, Palam Vihar, Gurugram said let us renounce all five vices on this Maha Shivratri. This festival teaches us that we are all brothers. When we see each other as a soul then peace, purity and power comes in our life.

BK Girija , In Charge, Brahma Kumaris, Lodhi Road,  said that we have been worshiping and observing fast on Shavratri but there is no peace in our life. This Shiv Jayanti let us follow the Shrimat of Shiva Baba with true spirit and our life will definitely change. She also conducted mass meditation.

BK Deepika coordinated the programme. People in large numbers from various Ministries of Central Government participated in the event. Candle lighting was done and holy food was distributed.

News in Hindi:

दिल्‍ली (लोधी रोड) – महाशिवरात्रि महात्म्य विषय पर पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किदवई नगर क्षेत्र में किया गया।

श्री मदन लाल, विधायक ने कहा भारत में मनाए जाने वाले सभी पर्व अपने कलेवर में बहुत गुह्य भावार्थ संजोए हुए होते हैं। आईए आज हम शिव परमात्‍मा से शक्ति लेकर अपने जीवन को सहज और सुखी बनाएं।

ब्र.कु.पीयूष भाईजी, वरिष्‍ठ राजयोगी ने कहा आज जब हम कठिन समय से गुजर रहे हैं तो 86वीं त्रिमूर्ती शिव जयंती अति महत्‍वपूर्ण है। जब हमारे मन के तार स्‍वयं से और भगवान से जुड़ जाते हैं तो आत्‍म बल और मनोबल बढ़ जाता है। फलस्‍वरूप हमारा जीवन आनंदित और उल्‍लासित हो जाता है।

ब्र.कु उर्मिल बहनजी, निदेशिका, ब्रह्माकुमारीज, पालम विहार, गुरूग्राम ने कहा आज शिव रात्रि के पावन अवसर पर हम विकारों को त्‍यागने का संकल्‍प लें। यह पर्व हमें आत्‍मा भाई-2 की स्‍मृति दिलाता है। जब हम सभी को आत्मिक भाव से देखते हैं तो हमारे जीवन में पवित्रता, शांति और शक्ति का प्रादुर्भाव होता है।

ब्र.कु.गिरिजा बहनजी, संचालिका, ब्रह्माकुमारीज़, लोधी रोड, नई दिल्‍ली ने कहा हम शिव रात्रि में पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं लेकिन फिर भी हमारे जीवन में सुकून नहीं है। इस शिवरात्रि पर हम सच्‍ची भावना से परमात्‍म श्रीमत का पालन करें तो अवश्‍य हमारे जीवन में आशातीत परिवर्तन आयेगा। सभी को गाइडेड कमेंट्री से योगाभ्यास भी कराया गया।

ब्र.कु. दीपिका बहन ने सफल मंच संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्‍या में भारत सरकार के विभिन्‍न मंत्रालयों के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने परिवार सहित भाग लिया। समापन से पूर्व दीप प्रज्‍ज्‍वलन हुआ और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

 

Subscribe Newsletter