Dadi Ratanmohini And Indore MP, Pay Homage To Rajayogi BK Om Prakash

Indore( Madhya Pradesh): The Brahma Kumaris of Indore, held an online program to pay tribute to Rajayogi BK Om Prakash,  Former Media Head of Brahma Kumaris and Former Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris.

Dadi Ratanmohini,  Joint Administrative Head of Brahma Kumaris,  while speaking on this occasion said that BK Om Prakash increased Godly Services in Indore to such an extent that it became a Godly knowledge centre for the entire area of Chhattisgarh,  Orissa and Rajasthan, called the Indore Zone of Brahma Kumaris.  This was a result of his commitment,  dedication and sacrifice. In 1969, with the direction of Brahma Baba, the Founder  Father of Brahma Kumaris,  he came to Indore and started Godly services there.

Rajayogi BK Nirwair, Secretary General of Brahma Kumaris,  said that BK Om Prakash was always enthusiastic about exploring new ways of Godly services.  He touched the hearts of everyone from the big cities to the tribal people of Bastar. He saw many transformations in his life.

BK Shivani, Life Management Expert, said that today is a day to express gratitude towards BK Om Prakash.  He inspired everyone that it is possible to imbibe the qualities of the Supreme Soul and become one with it. This year saw disappointment and anxiety because of Coronavirus Pandemic.  In the coming year, we must increase our inner energy so much that no negative energy remains capable of affecting us. We should protect our minds as well as our bodies.

Shankar Lalwani, Member of Parliament Lok Sabha from Indore, while sharing his experience with BK Om Prakash,  said that whenever he met him, he felt a Divine energy that increased his work capacity.  All stress would melt away and the mind would become calm and peaceful.

Ramesh Mittal, Chancellor of Medicap University,  said that BK Om Prakash had an exceptional talent of not discriminating amongst people and giving equal cooperation to all.

BK Kamla, Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris,  said that BK Om Prakash became a source of inspiration for all with his love for justice,  high principles and intelligence.  It was due to his personality that thousands of girls from Indore became dedicated Brahma Kumaris sisters.

BK Hemlata,  Headquarters Coordinator of Indore Zone,  said that BK Om Prakash always followed the ideals shown by Brahma Baba, keeping the Brahma Kumaris sisters ahead in everything.  Shantiniketan Indore Hostel was made possible due to this. His love was unparalleled.

Rajyogini BK Asha, Director ORC Gurgaon,  BK Jayanti, Director of Brahma Kumaris in Europe and Middle East,  BK Mohini, Director of Brahma Kumaris in America and Carribean Countries and BK Munni, Director Shantivan,  also joined in this program via Zoom and shared their thoughts and experiences about BK Om Prakash.

All the senior members of Brahma Kumaris fraternity in Indore, offered flower tributes to BK Om Prakash and pledged to walk on the path shown by him. BK Yugantar, Famous singer from Durg, offered musical tributes.  A dance performance called ‘ Spiritual Hero’ by young sisters of Shantiniketan was performed dedicated to him. BK Usha and BK Seema coordinated this program.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश  भाईजी ने अपनी दूरान्देशी और विशाल बुद्धि से ईश्वरीय सेवाओं को इतना बढ़ाया कि इंदौर से ही मध्यप्रदेश के अनेक शहरों में समूचे छत्तीसगढ़, उड़ीसा और राजस्थान के कुछ शहरों में सेवाकेन्द्र खुले और यह इंदौर जोन बन गया यह भाईजी की त्याग, समर्पणता और कर्तव्य निष्ठा का ही प्रतिफल है। सन् 1969 में ब्रह्माकुमारी संस्थान के फाउन्डर पिताश्री ब्रह्माबाबा की आज्ञानुसार भाईजी इंदौर आये यहाँ से मध्यभारत में ईश्वरीय सेवाओं की शुरुआत हुई ।
उक्त विचार इंदौर जोन के क्षेत्रीय निदेशक ओमप्रकाश भाईजी की 5वीं पूंण्य तिथि के अवसर पर आन लाईन आयोजित भाव सुमनांजली कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी जी ने  रखे।
संस्था के महासचिव ब्रह्माकुमार निर्वैर भाई ने कहा कि ओमप्रकाश भाईजी के अंदर सदा ही सेवाओं में नविनता करने का उमंग उत्साह रहता था । उन्होंने बड़े बड़े शहरों से लेकर बस्तर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के दिल को छुआ। उनके जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाये ।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने कहा कि आज का दिन भाईजी की शुक्रिया करने का दिन है। उन्होंने अपने जीवन और कर्तव्यों से प्रेरणा दी है कि हम ईश्वर से प्रेम करके उनके गुणों को अपने अंदर समाकर उनके समान कैसे बन सकते हैं । आपने वर्तमान समय का जिक्र करते हुये कहा कि ये वर्ष कोरोना महामारी के कारण चिंता, भय और अनिश्चिंतता का रहा  लेकिन आने वाले वर्ष के लिये हमें अपनी आंतरिक ऊर्जा को बढ़ाना है ताकि किसी भी प्रकार की नकारात्मक वायुमंण्डल का प्रभाव हमारे मन पर ना पड़े। शरीर की सुरक्षा के साथ साथ मन की भी रक्षा करनी है।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भाईजी के साथ का अनुभव सुनाते हुये कहा कि भाईजी के सामने जाते ही हमारे अंदर एक आलौकिक शक्ति का संचार हो जाता था तनाव दुर होकर मन शांत हो जाता था और हमारी कार्य क्षमता बढ़ जाती थी।
मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के चांसलर रमेश मित्तल ने कहा कि भाईजी अविरल प्रतिभा के धनी थे वे छोटे बड़े का भेदभाव ना रख सभी को समान रुप से सहयोग देते थे।
इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कहा कि भाईजी अपने न्यायप्रियता, उच्च आदर्शाे और बुद्धिमत्ता के कारण हम सबके प्रेरणा स्त्रोत बने। भाईजी के जीवन के आदर्शो के कारण ही इंदौर जोन में हजारों बहनों ने अपना जीवन ईश्वर को समर्पण किया।
इंदौर जोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि भाईजी ने संस्था के फाउन्डर साकार ब्रह्माबाबा का अनुकरण करते सदा ही माताओं बहनों को आगे रखा। इसी के फलस्वरुप शक्तिनिकेतन इंदौर होस्टल खोला। जहंा पूरे भारत वर्ष की कन्यायें रहकर अपना जीवन श्रेष्ठ बना रही है । भाईजी की पालना अद्वितीय थी ।
इस भाव सुमनांजली कार्यक्रम में जूम के माध्यम से ओमशानित रिट्रीट सेन्टर की डायरेक्टर राजयोगिनी आशा दीदी , युरोप एवं मिडिल ईस्ट देशों में स्थित ब्रह्माकुमारी सेवाकेनद्रों के डायरेक्टर ब्रह्माकुमारी जंयन्ति दीदी , अमेरीका और करेबियन देशों की निदेशिका राजयोगिनी मोहनी दीदी एवं माउण्ट आबू मुख्यालय कार्यक्रम प्रबंधिका मून्नी दीदी ने भाईजी के साथ बिताये पलों को याद करते हुये भाई जी की अनेक विशेषतायें सुनाई।
कार्यक्रम में इंदौर के सभी वरिष्ठ बहनों ने भाईजी के चित्र के सामने अपनी भाव सुमनांजली देते हुये उनके बताये पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। दुर्ग के प्रसिद्ध गायक ब्रह्माकुमार युगरतन ने भाईजी के प्रति गीत प्रस्तुत कर अपनी भावांजली दिया। शक्तिनिकेतन की कुमारीयों ने भाईजी के जीवन पर अधारित नृत्य नाटिका ”स्प्रीचुअल हीरो ” का मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी उषा बहन और ब्रह्माकुमारी सीमा बहन ने किया।

Subscribe Newsletter