‘Connect the self with source of peace, Supreme Soul for World Peace’ : MLA of Rajgarh

“World Peace Day” was celebrated on the 53rd ascension anniversary of Brahma Baba, the founder of Brahma Kumaris.

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): “World Peace Day” was celebrated at Brahma Kumaris Shiv Vardan Bhawan, on the occasion of the 53rd anniversary of Brahma Baba, the founder of the organisation. The program was inaugurated by lighting the lamp by eminent guests Mr. Babu Singh Tanwar, MLA of Rajgarh; Mr. Hemraj Kalponi; former MLA BK Madhu, District-in-charge of Brahma Kumaris, and Mr. Nand Kishore Soni, principal of Central School.

On this occasion BK Madhu highlighted the qualities and life of Brahma Baba. She mentioned that his worldly name was Dada Lekh Raj; he was a famous diamond merchant and, when he was 60 years old, incorporeal Supreme Soul Himself made him as his corporeal medium and gave him the divine name Brahma. The Supreme Soul entered his body to impart true spiritual knowledge and perform the divine act of establishing world peace.  Brahma Baba was such a prophet of humanity who disowned his worldly possessions on the signal of Supreme Soul to make Bharat as a golden world and to establish world peace. He was the corporeal medium of Supreme Soul until the age of 93. He built such a strong foundation of purity and peace that today in 140 countries, lakhs (hundreds of thousands) of Brahma Kumaris are selflessly working for establishing world peace. Today, like Brahma Baba, all of us must come forward to work towards world peace.

MLA Mr. Bapu Singh Tanwar ensured that for world peace, we have to  connect the self to the source of peace, Supreme Soul.

Mr. Nandkishor mentioned that when anyone leaves the body, the meeting is usually arranged to give peace to the departed soul but here at Brahma Kumaris the program is organised for world peace, this proves that Brahma Baba considered the whole world as his family and he selflessly worked for spreading love and peace. His unique noble work is now being carried forward continuously by Brahma Kumari sisters and will keep growing with all our support.

All guests paid their homage by offering flowers, Yuvraj recited a poem and Aman and Devraj paid their respect by singing a song.

BK Deepika guided everyone in experiencing peace through a meditation commentary and spread the vibrations of peace in the world.  On this day, a special Yog Bhatti is arranged at all the centres of the Brahma Kumaris starting from 3 am to spread the vibrations of peace in the world. The program was coordinated by BK Indira. Godly gifts were presented to all the guests to conclude the ceremony.

News in Hindi:

ब्यावरा ( राजगढ़) सेंटर पर पिताश्री प्रभा बाबा की अब वक्त दिवस मनाया गया

संस्था के संस्थापक ब्रह्माबाबा के 53 वें अव्यक्त आरोहण पर मनाया गया “विश्व शांति दिवस”।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन मे संस्था के मुख्य संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के 53 वे अव्यक्त आरोहण दिवस को” विश्व शांति दिवस” के रूप में मनाया गया।
आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन राजगढ़ विधायक बाबू सिंह तंवर ,पूर्व विधायक व सोंधिया समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज कलपोनी, ब्रह्माकुमारीज की जिला प्रभारी ब्रम्हाकुमारी मधु व केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल नंदकिशोर सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
ब्रम्हाकुमारी मधु ने पिताश्री की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रह्माबाबा का लौकिक नाम दादा लेखराज था, वे हीरे के प्रख्यात व्यापारी थे, उन्हें 60 साल की उम्र में स्वयं निराकार शिव परमात्मा ने अपना साकार माध्यम बनाया एवं दिव्य नाम ब्रह्मा दिया और उनके तन में प्रवेश करके सत्य ज्ञान का एवं विश्व में शांति स्थापित करने का दिव्य कार्य किया । ब्रह्माबाबा मानवता के ऐसे मसीहा थे जिन्होंने परमात्मा के इशारे से विश्व शांति एवं भारत को स्वर्णिम राष्ट्र बनाने के लिए अपना सर्वस्व स्वाहा कर दिया और यज्ञ पिता बन 93 वर्ष की आयु तक यज्ञ संचालन के साकार माध्यम बने । उन्होंने पवित्रता व शांति की नींव इतनी मजबूत रखी जो आज उनकी राहों पर लाखों ब्रह्मा वत्स आगे बढ़ निस्वार्थ भाव से विश्व के 140 देशों मे पहुंच कर विश्व शांति का कार्य कर रहे हैं। आज के दिन हम सब को भी ब्रह्मा बाप समान विश्व मे शांति स्थापित करने के लिए जरूर आगे आना चाहिए।

विधायक बापू सिंह तंवर ने विश्व में शांति फैलाने से पहले स्वयं को शांति के स्त्रोत परमात्मा से जुड़ने की बात कही। वहीं नंदकिशोर सोनी जी ने कहा कि कोई भी शरीर छोड़ते हैं तो उनकी आत्मा की शांति के लिए सभा आयोजित की जाती है लेकिन यहां पर विश्व में शांति के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है इससे ही सिद्ध होता है कि ब्रह्मा बाबा ने पूरे विश्व को एक परिवार समझ निस्वार्थ प्रेम एवं शांति फैलाने का अद्वितीय कार्य किया जो अभी भी ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा निरंतर आगे बढ़ रहा है एवं हम सब के सहयोग से बढ़ता रहेगा। सभी अतिथियों एवं भाई-बहनों ने ब्रह्मा बाबा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर युवराज ने कविता व अमन, देवराज रितेश ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की ।ब्रम्हाकुमारी दीपिका ने भाई बहनों के साथ शांति अनुभूति कॉमेंट्री द्वारा विश्व में शांति के वाइब्रेशन फैलाएं ।आपको बता दें कि ब्रह्माकुमारी संस्था के सभी सेवा केंद्रों पर इस दिन विशेष रूप से प्रातः 3:00 बजे से विश्व में शांति के प्रकंपन फैलाने हेतु गहन योगभट्टी आयोजित की जाती है शिववरदान भवन में भी की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रह्माकुमारी इंदिरा ने की किया ।अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।

Subscribe Newsletter