Deaddiction Drive by BKs Benefits 3500 People

Kadma (Haryana): The Government of Haryana, District Red Cross Society and District Social Welfare Department, in association with the Brahma Kumaris organised a De-addiction Campaign in the district for nine days.

The campaign helped motivate 4,050 students of 17 Senior Secondary Schools in 17 villages. At least 3,500 people pledged to give up their habits during the campaign.

The valedictory arranged at Government Senior Secondary School in Jhonjhukalan was addressed by Chief Judicial Magistrate and District Legal Services Authority Secretary Sunil Yadav.

“Social services rendered selflessly never go to waste. Brahma Kumaris have laid a path for social and personal progress,” the chief guest Yadav said while appreciating the Brahma Kumaris for their positive and selfless social service.

BK Urmila, Editor of Gyanamrit monthly magazine, from Mount Abu, said, “Life of de-addicted persons turns brighter. Life free from addiction is enjoyable and helps generate happiness in others.”

Jhonjhukalan Block Development Officer Dayanand Sansanwal said the de-addiction project launched by the Brahma Kumaris is a timely initiative. Such campaigns are essential in rural areas.

BK Vasudha, Jhonjhukalan centre in-charge, said de-addicted students can improve their memory by practicing Rajayoga meditation. Such students can achieve higher goals in life, and thus bring glory to their parents.

Secretary, Bharat Vikas Parishad, Rajiv Arora, administered an oath of de-addiction to the students.

District Red Cross Society Secretary Ashwin Mishra and District Social Welfare Officer Krishna Sharma expressed their gratitude to the Brahma Kumaris for their co-operation in this project. The officials also felicitated BK Urmila, BK Vasudha and BK Pooja.

Earlier, sarpanch Dalbir Singh welcomed the guests. He expressed the hope that efforts of the Brahma Kumaris will surely bring positive reforms in society.

Principal Dharamvir Singh, headmaster Rohtas, and their staff were present on the occasion.

In Hindi:

कादमा(हरियाणा) : जिला प्रशासन जिला रेडक्रास सोसायटी जिला समाज कल्याण विभाग के द्वारा ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के सहयोग से जिले में चलाए गए नौ दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत 17 सीनियर सेकेंडरी स्कूल व 17 गांव के 4050 विद्यार्थियों व ग्रामीणों को नशा मुक्त होने का संदेश दिया जिसमें 3500 लोगों ने कोई न कोई नशा छोड़ने के संकल्प के साथ नशा मुक्ति फार्म  भरे।..2.. नशा मुक्ति अभियान का समापन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जो जो कला में आयोजित हुआ जिस ने बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सीजेएम सुनील यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए और उन्होंने कहा निस्वार्थ भाव से की गई समाज सेवा कभी व्यर्थ नहीं जाती ऐसी सेवा व्यक्तिगत एवं सामाजिक जीवन में कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त करती है सीजेएम ने ब्रह्माकुमारी संस्था की बुरी बुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बहनों ने जो निस्वार्थ भाव से सकारात्मक होकर जो सेवा की उससे समाज में अवश्य परिवर्तन आएगा।3.. समापन समारोह में माउंट आबू से पधारी ज्ञान अमृत पत्रिका की संपादक का ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने कहा की व्यसनों एवं नशे से मुक्त व्यक्ति व विद्यार्थी का जीवन कांतिमय होता है वह सदैव खुश रहता है तथा दूसरों को भी सकारात्मक विचार पर संदेश देता है।4.. खंड शिक्षा अधिकारी झोझू कलांं  दयानंद सनसनवाल ने नशा मुक्त अभियान को समसामयिक कहा तथा बताया कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के अभियान की नितांत आवश्यकता है।5.. कादमा-झोझूकलां क्षेत्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा नशा मुक्त विद्यार्थी राजयोग के अभ्यास से अपनी यादाश्त बढ़ा सकता है अपने परिणामों में सुधार करते हुए उच्च पदों को प्राप्त कर सकता है जिससे वह अपने पूरे परिवार और समाज का नाम रोशन कर सकता है।6.. भारत विकास परिषद के सचिव व अध्यापक राजीव अरोड़ा ने उपस्थित ग्रामीणों में विद्यार्थियों को नशा छोड़ने की शपथ दिलाई।7.. जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव अश्वनी मिश्रा तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण शर्मा ने नशा मुक्ति अभियान में ब्रह्माकुमारी बहनों का जो सहयोग रहा का आभार व्यक्त किया।.।।8. इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ,ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, ज्योति पूजा, बहन को जिला  रेड क्रॉस सोसायटी, व समाज कल्याण विभाग ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।9.. सरपंच दलबीर सिंह गांधी ने सभी का स्वागत किया और कहा कि नशा अनेक परिवारों को तबाह कर रहा है ब्रह्माकुमारी बहनों का यह प्रयास समाज में सार्थक परिणाम लाएगा ।इस अवसर पर प्राचार्य धर्मवीर सिंह मुख्याध्यापक रोहतास सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter