Chhattisgarh Education Minister And Assembly Speaker Inaugurate Spiritual Tableau By Brahma Kumaris

Raipur( Chhatisgarh): The Brahma Kumaris of Shanti Sarovar, Vidhan Sabha Road in Raipur, inaugurated a tableau of the ‘Twelve Jyotirlingas‘ or twelve radiant signs of the Supreme Soul.  This inauguration was done by Charan Das Mahant, Speaker of Chhatisgarh Legislative Assembly,  Dr. Premsai Singh Tekam, Education Minister,  Rashmi Devi, Parliamentary Secretary,  Shailesh Pandey, MLA and BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in the area.

Charan Das Mahant, Speaker of Chhatisgarh Legislative Assembly,  while sharing his thoughts said that this Spiritual tableau is worth watching for everyone as it is very beautiful and interesting.  It inspires us to solve various problems of life through spirituality.

Dr. Premsai Singh Tekam, Education Minister,  said that it is God’s grace that he got to see this tableau.  The knowledge given by Brahma Kumaris is inspirational and exemplary.

Rashmi Devi Singh, Parliamentary Secretary,  said that she felt boundless Peace while sitting in Shanti Kutir. Here, she has learnt the knowledge of Self and the art of living life.

Shailesh Pandey, MLA Bilaspur, in his address said that Meditation keeps us healthy and keeps away our negative tendencies.

This Spiritual tableau is open for the masses without any charges.

News in Hindi:

शान्ति सरोवर में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष ने किया

द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी सभी के लिए दर्शनीय… चरण दास महन्त, विधानसभा अध्यक्ष

रायपुर, 09 मार्च: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड पर शान्ति सरोवर में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी का शुभारम्भ आज विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महन्त, शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि देवी, विधायक शेलेष पाण्डे और क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

झाँकी का अवलोकन करने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महन्त ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंग की झाँकी बहुत ही सुन्दर एवं रोचक होने के कारण सभी के लिए दर्शनीय है। यहाँ पर लगाई गई प्रदर्शनी से जीवन की अनेक समस्याओं का अध्यात्म के द्वारा समाधान करने की प्रेरणा मिलती है।

उन्होंने इस सुन्दर आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन से शिव भक्तों को आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग को जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि परमात्मा की अपार कृपा है जो उन्हें इतने सुन्दर आयोजन को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ब्रह्माकुमारी संस्थान में दिया जाने वाला ज्ञान प्रेरणादायक और अनुकरणीय है।

संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि देवी सिंह ने कहा कि यहाँ शान्ति कुटीर में बैठने पर मन को असीम शान्ति का अनुभव हुआ। यहाँ पर आत्मिक शान्ति के साथ-साथ जीवन को जीने का रहस्य भी समझ में आया।

बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डे ने कहा कि मेडिटेशन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है। जीवन निर्विकारी और सुखी बन जाता है।

ब्रह्माकुमारी संस्थान की जोन इन्चार्ज ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने बतलाया कि 14 मार्च तक आयोजित शिव दर्शन झाँकी को प्रतिदिन शाम को 6 से रात्रि 9 बजे तक देखा जा सकता है। प्रवेश नि:शुल्क है।

Subscribe Newsletter