Chhatarpur Brahma Kumaris Celebrate World Happiness Day With Senior Citizens

Chhatarpur( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Kishore Sagar in Chhatarpur, celebrated ‘World Happiness Day’ with Senior Citizens.  This event was held under the banner ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris.

BK Kalpana,  while sharing the aim and objective of this program said that today we don’t have any time for the old members of our society.  We think that due to the generation gap, they won’t be able to understand us. In the absence of emotional nurturing,  old people age more mentally.

Dr. Krupa Shankar Tiwari, Director of Bharatiya Dharohar Sanrakshan, Delhi, Former Lokpal at Maharaja Chhatarsal University, Chhatarpur,  Former Director IGNOU was the Chief Guest on this occasion.  Shankarlal Soni, Divisional Head of Coordination Committee of Pensioners Association,  R. K. Mishra, Former D. E. O. Education Department,  J.P. Mishra of Pensioners Association,  Prabha Vaidya, Head of Darshana Mahila Samiti, were also present.

The program started with a candle lighting ceremony and welcoming of guests with badges and Tilak.

BK Reena, said that we need to conserve our Senior citizens just like we conserve our old buildings as Heritage Sites.  It is our responsibility to serve the old people and not to separate them from our families.

BK Bharati gave the introduction of Supreme Soul to everyone.

Dr. Krupa Shankar Tiwari, Director of Bharatiya Dharohar Sanrakshan and Shankar Lal Soni, also shared their thoughts.  Senior Citizens from Darshana Vriddha Ashram and many other Senior citizens of the area participated in this program.  BK Rajni, BK Mohini and BK Poonam, held many fun filled and informative activities, in which the audience participated.  The festival of colors Holi wad celebrated with music and dance.

News in Hindi:

प्राचीन धरोहरों के संरक्षण की तरह बुजुर्गों को भी संरक्षण की आवश्यकता – ब्रह्माकुमारीज़                 ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा  बुजुर्गों के साथ मनाया गया वर्ल्ड हैप्पीनेस डे


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर छतरपुर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत “वर्ल्ड हैप्पीनेस डे” मनाया गया I
उक्त कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी कल्पना बहन ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा की आज वर्ल्ड हैप्पीनेस डे हम वृद्धजनों के साथ मना रहे हैं क्योंकि वर्तमान समय सभी लोग किटी पार्टी ,सोशल मीडिया ,टीवी प्रोग्राम को देखकर, हिल स्टेशन पर जाकर ,मित्र संबंधियों से मिलकर अपनी खुशी ढूंढ लेते हैं लेकिन आज हमारे पास बुजुर्गों के लिए समय नहीं है हम थोड़ा समय भी उनके पास बैठकर उनसे अपनी खुशियां नहीं बांटते हमें लगता है कि नया जमाना है यह बुजुर्ग शायद हमें नहीं समझ पाएंगे और हम उन्हें अपने से दूर करते जाते हैं लेकिन हम यह नहीं समझते कि अपने परिवार से दूर रहकर वह और जल्दी मन से बूढ़े हो जाते हैं क्योंकि उन्हें अकेलापन अंदर से कमजोर कर देता है और वह अपने को उपेक्षित महसूस करने लगते हैं I इसीलिए आज ब्रह्माकुमारीज ने सोचा कि क्यों ना खुशियों का दिन बुजुर्गों के साथ मनाया जाए इसी उद्देश्य से आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है I
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डायरेक्टर भारतीय धरोहर दिल्ली एवं पूर्व डायरेक्टर  इग्नू ,पूर्व लोकपाल महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर डा. कृपा शंकर तिवारी , स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी चरण पादुका सेवा समिति एवं पेंशनर्स एसोसिएशन सम्भागीय अध्यक्ष समन्वय समिति शंकरलाल सोनी, पूर्व डीईओ शिक्षा विभाग आर .के मिश्रा,पेंशनर्स एसोसिएशन जे .पी मिश्रा ,दर्शना महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती प्रभा वैध जी उपस्थित रही I
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सभी अतिथियों का बैज एवं तिलक के द्वारा सम्मान से की गई I
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रीना बहन ने कहा कि “जिस प्रकार हमारे देश की पुरानी इमारतों को हम धरोहर के रूप में संरक्षित रखते हैं उसी प्रकार बुजुर्गों को भी हमारे संरक्षण की आवश्यकता है हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनकी सेवा करें और उन्हें अपने परिवार से दूर ना करें I” बी.के भारती बहन द्वारा परमपिता परमात्मा शिव का परिचय दिया गया I

इस अवसर पर भारतीय धरोहर संरक्षण के डायरेक्टर  डा. कृपा शंकर तिवारी  एवं शंकर लाल सोनी ने भी अपने विचार रखे Iइस मौके पर दर्शना वृद्ध आश्रम के वृद्धजन एवं शहर के भी अनेक बुजुर्ग उपस्थित रहे I बी.के रजनी बहन, मोहिनी ,पूनम बहन द्वारा अनेक प्रकार की खुशियों से संबंधित और ज्ञानवर्धक एक्टिविटीज कराई गई जिसमें सभी बुजुर्गों ने भाग लिया और बहनों के साथ डांस करते हुए होली भी मनाई I

Subscribe Newsletter