Brahma Kumaris Sarangpur felicitate Journalists on Bhai Dooj festival

Sarangpur ( Madhya Pradesh ): Brahma Kumari Sarangpur celebrated the holy festival of brother-sister festival “Bhai Dooj” with great enthusiasm in which the journalists of the city participated. A get together program of the journalists was organized by service center in-charge BK Bhagya Lakshmi .The journalists and guests who attended the program were honored with tilak, flowers, plaque and divine gifts.

Journalists Om Pushpad, Laxmi Narayan Rathore, Kailash Sharma, Sunil Dhangar, Gopal Rathore, Amit Dubey, Sunil Sen, Sumit Soni, Swadeep Solanki, Manoj Pushpad, Dharmendra Verma and narrator Rajguru Ambaram, Bk Bhagyalakshmi, BK Preeti and other dignitaries attended the program.

The program started by lighting the lamp with God’s remembrance. In the program, the journalists gave their best wishes, and the guests also expressed their views.

Addressing the program, BK Bhagyalakshmi said in her blessings that we are all children of One divine father. Congratulating everyone on Diwali and Bhai dooj, she said that we have to free everyone’s life from the darkness of ignorance with the light of knowledge and make everyone happy. She wholeheartedly appreciated the selfless service work done by the journalists in spreading Godly service.

In the program, Ayushi Solanki, Kinjal Sharma, Rishika Sharma presented a beautiful dance. Thanks was given by Vidyadhar Kumbhakar. Journalist Manoj Pushpad honored BK Bhagyalakshmi with a shawl.

News In Hindi:

नगर के पत्रकार बंधुओं ने सेवाकेंद्र पर मनाया भाईदूज का पावन त्यौहार।

तिलक, पुष्प ,पट्टिका  और ईश्वरीय सौगात से  ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा किया गया सम्मान।

स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सारंगपुर द्वारा  भाई– बहन के स्नेह का  पावन त्यौहार “भाईदूज” बड़े ही हर्ष–उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नगर के  पत्रकार बंधु सम्मलित हुए,साथ ही पत्रकार भाइयों के  स्नेह मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया और सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने कार्यक्रम में पधारे हुए  पत्रकार बंधु व अतिथियों का तिलक,पुष्प व पट्टिका से सम्मान किया और ईश्वरीय सौगात भी दी ।कार्यक्रम में पत्रकार ओम पुष्पद,लक्ष्मी नारायण राठौर,कैलाश शर्मा,सुनील धनगर,गोपाल राठौर,अमित दुबे,सुनील सेन,सुमित सोनी,स्वदीप सोलंकी,मनोज पुष्पद,धर्मेंद्र वर्मा व कथावाचक राजगुरु अंबाराम,ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी,ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी  समेत अन्य वरिष्ट जनों ने परमात्म स्मृति के साथ  दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं ने अपनी शुभकामनाएं दी, और अतिथियों ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाग्यलक्ष्मी  दीदी  ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हम सब एक परमात्मा पिता की संतान है।साथ ही दीदी ने भाई बहन के स्नेह के पर्व भाईदूज की महिमा बताई और सुखमय सुंदर समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही।दीदी ने दीपावली की सबको बधाई देते हुए कहा कि  हमें ज्ञान की रोशनी से सर्व के जीवन को अज्ञान  अंधकार से मुक्त करना है  और सबको खुशहाल बनाना है। कार्यक्रम में कु.आयुषी सोलंकी,किंजल शर्मा,ऋषिका शर्मा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।आभार विद्याधर कुंभकार द्वारा किया गया।पत्रकार मनोज पुष्पद ने ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी का सॉल से सम्मान किया।पूर्व पार्षद दीपमाला ओम पुष्पद ने भी सेवाकेंद्र पहुंचकर दीदी से तिलक लगवाकर शुभाशीष प्राप्त किया। कार्यक्रम में ईश्वरीय परिवार के सदस्यजन,गणमान्य व माताएं बहने उपस्थित रहे।दीदी ने पत्रकारों द्वारा ईश्वरीय सेवा के प्रसार में निस्वार्थ सेवा कार्य की खुले  दिल से सराहना की। कार्यक्रम का पत्रकार बन्धुओ  ने तन्मयता से लाभ लिया।

Subscribe Newsletter