Brahma Kumaris organized a seminar for doctors

Sarangpur, Rajgarh ( Madhya Pradesh ):  

“Brahma Kumaris are giving message of peace to all” – Dr. Manish Chauhan

A seminar was organized for the doctors and staff in the government hospital of the city under the medical wing service of Brahma Kumaris, in which the doctors and hospital staff were felicitated and honored by the Brahma Kumaris.

All the staff including Block Medical Officer Bharat Dr Manish Chauhan, Pediatrician Dr. Ankit Yadav, Ophthalmologist Dr. SK Khare, General Physician Dr. Ankit Porwal, and Dr. Major Jai Singh Baghel were present during the lamp lighting ceremony.

BK Bhagyalakshmi gave blessings and said that people see God in doctors because, like God, they also wish us good health by giving us freedom from physical sorrows. This form of social service deserves a lot of respect. Doctors and all medical staff treat chronic diseases without caring for their lives. Where people are afraid to even touch them, doctors become a support system for them, and remove physical illness. Salute to this service.

Addressing the program, Block Medical Officer Bharat Manish Chauhan said that it is a matter of great fortune that we have Brahma Kumaris in our city and through various programs, they are working to spread the message of peace to all.

Brahma Kumaris said, Negative thoughts are the major cause of mental illness, so we have to protect ourselves from waste and negative thoughts.  For this, make your routine well-organized and keep yourself busy. A busy routine is a healthy routine with no time left for waste. Medical personnel, city journalists, members of the Brahma Kumaris divine family, etc., were present on the occasion.

News in Hindi:

सारंगपुर (राजगढ़)
ब्रह्माकुमारीज द्वारा डॉक्टरों के लिए संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

” सभी को शांति का संदेश दे रहा ब्रह्माकुमारीज संस्थान”–डॉ.मनीष चौहान।

स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा
ब्रह्माकुमारीज की मेडिकल विंग सेवा के अन्तर्गत नगर के शासकीय हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और स्टॉफ के लिए संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें ब्रह्माकुमारीज द्वारा डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टॉफ का अभिनंदन और सम्मान भी किया गया।जिसमें ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर भ्राता डॉ. मनीष चौहान ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अंकित यादव,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.के खरे ,जनरल फिजिशियन डॉ.अंकित पोरवाल, डॉ.मेजर जयसिंह बघेल और समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और परमात्म स्मृति से हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी ने आशीर्वचन में कहा कि डॉक्टर्स में लोग भगवान को देखते हैं क्योंकि परमात्मा की तरह वो भी हमें शारीरिक दुखों से मुक्ति देकर हमारे उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।समाज सेवा का यह रूप बाकई सम्मान का सच्चा हकदार है।डॉक्टर्स और समस्त मेडिकल स्टॉफ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज करते हैं।जहां लोगों को उन्हें छूने से भी डर लगता है ऐसे में डॉक्टर्स ही एक सहारा बन शारीरिक समस्या से निजात दिलाते हैं। इनके सेवाभाव को सत–सत नमन है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर भ्राता मनीष चौहान जी ने कहा कि बड़े ही सौभाग्य की बात है कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान हमारे नगर मे है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शांति का संदेश सभी तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।कार्यक्रम में अन्य लोगों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।दीदी ने सभी को ईश्वरीय सौगात दी और सेवाकेंद्र पर आने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज द्वारा बताया गया वर्तमान समय निगेटिव बातें ही मानसिक अस्वस्थता का सबसे बड़ा कारण है,इसलिए व्यर्थ और नकारात्मक बातों से स्वयं की रक्षा हमे स्वयं करना होगी।इसके लिए अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित बनाये औऱ स्वयं को बिजी रखें।व्यस्त दिनचर्या ही स्वस्थ दिनचर्या है,जिसमे व्यर्थ के लिए समय ही ना बचे।इस अवसर पर मेडिकल स्टॉफ,नगर के पत्रकार बंधु, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय परिवार के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter