Brahma Kumaris Kadma Organize Free Eye Camp for the Public

Kadma (Haryana): The Brahma Kumaris of Rambas service center organized a free Eye Camp for the public.  Held with the cooperation of Dr. Pawan Dhir Hospital, Bhiwani, about 120 patients were given a free eye diagnosis and care in this camp. The team of doctors from the hospital also gave tips on eye care to the villagers on this occasion.  Maintaining routine cleanliness of the eyes, avoiding over exposure of eyes to computer, TV or mobile, too bright or too dull light, was stressed.

BK Vasudha, Incharge of the local Brahma Kumaris center, said that daily contemplation of the Divine is essential to open the eyes of the heart. Walking on the Spiritual path ensures right values and a positive path in life. We must keep aside a dedicated time for meditation daily in our routine.

News in Hindi:

कादमा ( हरियाणा ): परमात्मा को अगर पाना है तो हमें अपने अंतर के विश्वास को जगाना होगा, यह होगा हमारे हृदय के नेत्रों को खोलने से। अध्यात्म के जरिए इस मार्ग को प्रशस्त किया जा सकता है। हमें रोजाना कुछ समय स्व चिंतन व परमात्म चिंतन के लिए अवश्य निकालना चाहिए। यह थोड़ा सा वक्त हमें वास्तविक शांति का अनुभव करवाते हुए जीवन के सार को समझाने में सहयोगी बनेगा। यह उद्गार प्र्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रामबास शाखा परिसर में आयोजित निशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ करवाते हुए सेवा केंद्र् प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। डां पवन धीर अस्पताल भिवानी के सहयोग से आयोजित इस कैंप में कुल मिलाकर 120 रोगियों के नेत्रों की जांच करते हुए उनके बीच निशुल्क दवा वितरण किया गया। डां अभय व उनके सहयोगी पवन, सुखबीर, मीनाक्षी आदि ने शिविर में सेवाएं प्रदान की। अस्पताल की टीम द्वारा ग्रामीणों को आंखों की सुरक्षा व रख रखाव हेतु आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आंखों की नियमित सफाई, अधिक तेज रोशनी के सीधे संपर्क मंे आना व बहुत अधिक अंधेरे में कार्य करना, अधिक देर तक बिना चश्मे के कम्प्यूटर पर काम करना, मोबाइल देखना, टीवी देखना आंखों को नुकसान कर सकता है। इसलिए इनकी अधिक से अधिक देखभाल करे। ब्रह्माकमारीज बहनों द्वारा टीम को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन बहन ज्योति ने किया। क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आत्म जागृति से ही हृदय के नेत्र खुलेंगे, इसके लिए नित्य मंथन व चिंतन अत्यंत आवश्यक है। अध्यात्म के मार्ग पर चलते हुए सही मायनों में हम अपने मंथन व चिंतन को सकारात्मक मार्ग प्रदान करने में सक्षम बनते हैं। इस अवसर पर ब्रह्माकुमार पोस्ट मास्टर अशोक शर्मा, बृजलाल, बलवान, धर्मबीर, चंद्रभान,  सुरेश, ब्रह्माकुमारी बहन सुशीला व रेखा का सहयोग रहा।

Subscribe Newsletter