Brahma Kumaris Kadma Felicitated by Yoga Aayog and Ayush Department of Haryana

Jhojhu Kalan, Kadma ( Haryana): The Yog Aayog and Ayush Department of Haryana held a two-day district-level seminar ‘Curtain Raiser’ Program on Yoga. Brahma Kumaris of Kadma were invited as Special Guests on this occasion.  Dr. Manish Nagpal, Additional Deputy Commissioner, was also present.

Dr. Manish Nagpal, Chief Guest and Additional Deputy Commissioner, said that today we are forgetting our own culture in favor of western values.  We need to once again strengthen our own culture.  Praising the Brahma Kumaris, he said that they are giving value education and preserving the ancient values of Bharat at the world level.  It is something to be proud of for all of us.

BK Vasudha talked about the importance of Rajyoga in our lives and also held a meditation session.

Dr. Manish Nagpal, ADC, presented BK Vasudha and BK Jyoti with a memento and Letter of Appreciation on this occasion.

Vikas Rana, District Coordinator of Yog Aayog of Haryana; Dr. Rakesh Vashisth, District Head of Ayush Department; Bishan Singh Arya, Head of District Sports and Yoga Association; and Surendra Singh, Secretary, along with hundreds of members associated with the Yog Aayog and Ayush Department, were present on this occasion.

News in Hindi:

झोझूकलां-कादमा (हरियाणा):हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग द्वारा Curtain Raiser programme  के अंतर्गत योगा विषय पर आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय विचार गोष्ठी में ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला उपायुक्त डॉ मनीष नागपाल ने शिरकत की और कहा कि आज हम अपनी भारतीय संस्कृति को भूल रहे हैं और विदेशों में अपना रहे हैं आज आवश्यकता है अपनी संस्कृति को पुनः मजबूत करने की और वह तभी संभव होगा जब हम चैरिटी बिगिंस अट होम की कहावत को चरितार्थ करेंगे। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्थान की इस अवसर पर महिमा करते हुए कहा कि आज विश्व भर में भारतीय संस्कृति और मानवीय मूल्यों की शिक्षा यह संस्थान दे रहा है जो हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने राजयोग का जीवन में महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और गहन शांति की अनुभूति कराई।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा व ज्योति बहन को अतिरिक्त उपायुक्त डॉ मनीष नागपाल ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के जिला संयोजक भ्राता विकास राणा, आयुष विभाग के जिला अधिकारी डॉ राकेश वशिष्ठ, जिला स्पोर्ट्स एवं योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन सिंह आर्य, सचिव सुरेंद्र सिंह आर्य के साथ-साथ योग एवं आयुष विभाग से जुड़े हुए सैकड़ों भाई बहनें उपस्थित थे।

Subscribe Newsletter