Brahma Kumaris Kadma Advise NSS Cadets to Stay Away from Addiction

Kadma ( Haryana ): If the youth proceed with positive thoughts in every action, certainly it will open the road to build an elevated society as well as a powerful nation. The above statement was made by Rajyogini BK Basudha, Regional-in Charge of Brahma Kumaris Jhonju Kala, on the occasion of the week-long camp jointly organised by the National Service Scheme (NSS) unit of Janata Mahavidyalaya and Rajakiya Mahavidyalaya, Mandhi, Hadiya. Addressing the youth, BK Basudha also added that spirituality provides the youth right direction and right thought, which need to be implemented regularly so that the surroundings become positive.

BK Jyoti conducted Rajayoga Meditation and described methods or tips showing how our youth could apply Rajayoga to increase concentration and mental peace. Describing the importance of Rajayoga for de-addiction, BK Puja described how addiction ruins life and pushes the victim towards death.

Appreciating the activities of the Brahma Kumaris, Balanath Yogashram Acharya Devi Singh, National Service Scheme program officers Roshan Lal and Surendra Singh mentioned that spirituality and meditation always open the way to success in every activity. Dr. Rajesh and Prof. Bala, program officers of Rajakiya Mahavidyalaya, said that with spirituality we can shape ourselves and can work for rebuilding our Nation.

In Hindi:

कादमा(हरियाणा): सकारात्मक सोच के साथ ही युवा अगर प्रत्येक कार्य करे तो अवश्य ही श्रेष्ठ समाज व राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कादमा-झोझू कलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने गांव बलाली स्थित बाला नाथ योगाश्रम परिसर में जनता महाविद्यालय की एन एस एस यूनिट एवं राजकीय महाविद्यालय मांढी हरिया द्वारा आयोजित साप्ताहिक कैंप के दौरान स्वय सेवकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति या अवनति में युवाओं की सोच व कार्यप्रणाली का अहम स्थान होता है। जिस देश के युवा समाज में अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से समझ कर दायित्वों का निर्वहन करते है अवश्य ही राष्ट्र उन्नति के नए नए सोपानों को तय करता है। युवाओं को सही दिशा व सोच देने में अध्यात्म का सहयोग एक ऐसा पक्ष है जिसे नियमित तौर पर जीवन में शामिल करने से वातावरण सकारात्मक बनता है, सभी के भले के प्रति भावना प्रबल होती है, परमात्मा को याद करते हुए हर समय शक्ति व मार्गदर्शन प्राप्त करने की दिशा बन जाती है। आयोजन में उपस्थित ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने मेडिटेशन का अभ्यास करवाया व इसे किस प्रकार युवा एकाग्रता बढाने, मानसिक शांति को पाने में इस्तेमाल करे इसके तरीके बताए।
ब्रह्माकुमारी पूजा बहन ने नशा मुक्त जीवन जीने में राजयोग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। बाला नाथ योगा आश्रम के आचार्य देवी सिंह ने ब्रह्माकुमारीज बहनों का धन्यवाद करते हुए कहां की ब्रह्माकुमारी संस्था वास्तव में श्रेष्ठ संस्कार निर्माण का कार्य कर रही है इस संस्था की शिक्षा के बल से ही हम भारत देश को महान बना सकते हैं। इस अवसर पर जनता महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना केकार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर रोशन लाल व सुरेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अध्यात्म व मेडिटेशन के जरिए प्रत्येक कार्य की सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। राजकीय महाविद्यालय मंडी हरिया के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश एवं प्रोफेसर बाला ने कहा कि आध्यात्मिकता से ही हम खुद को सवार राष्ट्र निर्माण का कार्य कर सकते हैं।

Subscribe Newsletter