Brahma Kumaris Join MLAs For Peace Procession on Gudi Padwa Festival

Dombivli ( Maharashtra): The Brahma Kumaris of Dombivli were invited for a New Year welcome rally, held at the Ganesh Temple every year for the past 24 years. A grand procession was taken out this year, for which more than 10 prominent people from education, religious, and other fields were invited. Everyone joined this procession to give the message of unity and harmony.

BK Shaku, Incharge of Brahma Kumaris in Dombivli, attended this procession for promoting peace amongst people under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav Se Swarnim Bharat ki Ore’ Project of Brahma Kumaris.

The Brahma Kumaris group walked this procession carrying flags and banners of the Supreme Soul and giving the Godly message to all.

Ravindra Chavan, MLA Dombivli; Raju Patil, MLA; Vishwajit Rane, MLA; Sanjay Pawshe, MLA; Rajesh More, Member of Shiv Sena; Dipesh Mahatre, BJP; Rahul Damle; Rajesh Kadam, Deputy District Chief; Bhausaheb Chaudhary of Nasik; Ashu Singh of Yuva Sena; BK Teja, Rajyoga Teacher,  and other prominent people attended this procession.

The procession was taken out from Dombivli West to Dombivli East’s Ganesh Temple.

News in Hindi:

डोंबिवली शहर के सुप्रसिध्ध मंदिर गणेश मंदिर के अध्यक्षता में पिछले 24 वर्ष  से गुडी पाडवा के दिन ’नव वर्ष स्वागत’ भव्य रॅली का आयोजन किया जाता हैं।

इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष में भव्य दिव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें डोंबिवली शहर के नामीग्रामी 100 से भी अधिक संस्थाये जैसे सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक इ. को निमंत्रीत किया गया था। जिनमें से ब्रह्माकुमारी संस्था को भी निमंत्रीत किया गया था। जिसमें स्कुल, कॉलेज, कंपनीस, नगर सेवक, समाज सेवक, तथा धार्मिक संस्थायें पुरे उमंग उल्लास से सहभागी होकर, एकता का प्रतिक प्रदर्शीत करते हैं।

आ. शकु दीदीजी (संचालिका – डोम्बिवली) के मार्गदर्शन में डोंबिवली सेवाकेंद्र की ओर से खास “आज़ादी के अमृत महोत्सव की ओर” इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत “परमात्मा द्वारा महापरिवर्तन से स्वर्णिम युग की ओर” ले जाने के लिए एवं शांति का वायब्रेशन लोगो तक फैलाते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए |

शोभायात्रा में ब्रह्माकुमारी संस्था से 70 से 80 भाई बहनो ने हाथ में बाबा का झंडा, बॅनर आदि पकडे हुए, छोटे छोटे फरिश्ते बापदादा का वरदान सभी को देते हुए, साथ में भारत माता एवं ब्रह्माकुमारी के साथ बाबा का संदेश जन जन तक पहुचाया।

शोभायात्रा में डोंबिवली सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षीका ब्र. कु. तेजा बहन एवं राज्य मंत्री मा. भ्राता रविंद्र चव्हाणजी (Leader of BJP & member of the MLA represents Dombivali Assembly of Maharashtra State) , विधायक (मनसे) डोम्बिवली शहर – मा. भ्राता राजू पाटील, नगर सेवक शिवसेना डोम्बिवली – मा. भ्राता राजेश मोरे, नगर सेवक शिवसेना डोम्बिवली – मा. भ्राता दीपेश म्हात्रे, नगरसेवक बीजेपी – मा. भ्राता  राहुल दामले , उप जिला प्रमुख श्री सदानंदजी थरवाल, उप जिला प्रमुख श्री राजेशजी कदम, नासिक जिला संपर्क प्रमुख श्री भाऊसाहेब चौधरी, विधायक श्री विश्वनाथजी राणे, विधायक श्री संजयजी पावशे, युवसेना के आशु सिंह, अन्य गणमान्य अतिथी उपस्थित थे।

शोभायात्रा में लाखो लोग सहभागी हुए। ढोल तासे की संस्था की ओर से सभी का  भव्य दिव्य स्वागत किया गया | साथ साथ बीच में अतिथी गणों का फूलो की वर्षा से भव्य दिव्य स्वागत किया जा रहा था।

डोंबिवली शहर के हर रास्ते को रंगोली से सजाया गया था।

यह शोभायात्रा की शरूआत डोंबिवली पश्चिम से लेकर डोंबिवली पूर्व में गणेश मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया।

Subscribe Newsletter