Brahma Kumaris is the only place in the world where Supreme bliss can be achieved : Pratima Bhoumik

Pratima Bhoumik, Minister of State of Social Justice & Empowerment Inaugurates ‘God’s Plan  For Social Change‘ Campaign at  ORC, Gurugram.

Gurugram( Haryana ):Three thousand people connected with various social service organizations including old age and blind homes, participated in the  grand opening ceremony of the campaign  ‘God’s Plan  For Social Change’ held  at Dadi Prakashmani Auditorium at the Brahma Kumaris Om Shanti Retreat Center in Gurugram.

Pratima Bhoumik, Minister of State for Social Justice and Empowerment,  Government of India,  was the Chief Guest and inaugurated this event.

Dr. Roger Gopal, Indian High Commissioner to Trinidad and Tobago,  BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  BK Asha, Director ORC Gurugram,  BK Prem, National Coordinator of Social Service Wing of RERF,  flagged off this campaign.   The aim of this campaign is the making of a Golden Bharat through spiritual awakening in the society.

Pratima Bhoumik, Chief Guest and Union Cabinet Minister,  while speaking on this occasion said that Brahma Kumaris is the factory of making real men out of people.  She experiences real peace whenever she visits here.  This Organization has the largest percentage of women members on spiritual path. Only the feminine power can bring social transformation.  The Government wants to run Deaddiction campaigns in collaboration with Brahma Kumaris.  Brahma Kumaris sisters are transforming the lives of youth by helping them with Deaddiction from a long time. Only spiritual power can make Bharat world teacher again.  All the pleasures of the world are insignificant in front of the Supreme bliss. Brahma Kumaris is the only place in the world where Supreme bliss can be achieved.

Dr. Roger Gopal, High Commissioner to India to Trinidad and Tobago, said that although he doesn’t know Hindi, but he is an Indian by heart.  The level of life depends on the quality of thoughts.  The real source of peace lies within.  We are fortunate to have the Brahma Kumaris presence in Trinidad and Tobago.

BK Brij Mohan,  Additional Secretary General of Brahma Kumaris,  said that social transformation is possible through spirituality only. The real cause of poverty is spiritual bankruptcy.  God Himself shows the path to real happiness and peace through adopting Divine qualities.  Brahma Kumaris sisters are acting as spiritual instruments of social transformation.

BK Asha, Director ORC Gurugram,  said that self transformation is a must for social transformation.  Brahma Kumaris follow the basic principle of doing right Karmas, so that others follow the right path as well. Positive thoughts through spirituality can lead to mental and social empowerment.

BK Prem, National Coordinator of Social Service Wing, while explaining the aims and objectives of this campaign,  said that it aims to make a Golden Bharat through spiritual transformation.  It will run through villages at Pan India level for 4 months.

BK Sister Shivani,  Famous Motivational Speaker of International repute, shared deep spiritual truths with the audience.

Corona Warriors were felicitated with momentos and letters of appreciation.  BK Vandana and BK Hussain coordinated this program.

News in Hindi:

समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना अभियान का हुआ आगाज़

– भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने किया अभियान का शुभारंभ

3000 लोग कार्यक्रम में रहे मौजूद
देशभर में चलाया जाएगा अभियान
4 महीने तक चलेगा अभियान
अभियान का उद्देश्य – स्वर्णिम भारत बनाने के लिए समाज में आध्यात्मिक जागृति लाना

भोरा कलां,ओआरसी (गुरुग्राम),हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम में समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना अभियान का भव्य आगाज हुआ। रविवार को दादी प्रकाशमणि ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री माननीय प्रतिमा भौमिक, डॉ.रोजर गोपाल, उच्चायुक्त त्रिनिदाद और टोबैगो, संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी एवं ब्रह्माकुमारीज़ के समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया। कलश एवं झंडों के साथ भी अभियान की शुरुआत की गई।

ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर, गुरुग्राम में समाज सेवकों के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, अनूप मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब, समाज के हर क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए तत्पर हैं। सेवा के द्वारा समाज में परिवर्तन लाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से हम समाज को और भी बेहतर दिशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वयस्कों की शिक्षा के लिए हमने ब्रह्माकुमारीज के साथ एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

ओम शांति रिट्रीट सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी आशा दीदी ने अपने प्रेरणादाई संबोधन में कहा कि समाज परिवर्तन की आवश्यकता तभी पड़ती है, जब दुःख बढ़ते हैं। एक समय था जब ये विश्व सम्पूर्ण सुखी था। जिसे स्वर्ग कहा जाता था। वर्तमान समय सामाजिक स्तर में गिरावट का मुख्य कारण चारित्रिक और नैतिक पतन है। परमात्मा की समाज परिवर्तन के लिए यही योजना है कि मानव के अंदर पुनः आध्यात्मिक जागृति के द्वारा मूल्यों को सशक्त किया जाए। कर्तव्यनिष्ठ और मूल्यनिष्ठ समाज के लिए मानसिक परिवर्तन जरूरी है
गुलबर्गा, कर्नाटक से पधारे, संस्था के समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम ने कहा कि चरित्र निर्माण के बगैर समाज का परिवर्तन असंभव है। भौतिक जरूरतों के साथ-साथ आध्यात्मिक और चारित्रिक मूल्य भी बहुत जरूरी हैं। आज हम योजनाएं तो बनाते हैं लेकिन जिनके लिए योजनाएं बनाते हैं उनमें सकारात्मक जागृति पैदा नहीं करते। इंसान घर बदलता है, लिबास बदलता है, दोस्त बदलता है लेकिन फिर भी परेशान रहता है। जिसका मूल कारण है कि वो खुद को नहीं बदलता।
अजमेर से राजयोगिनी शांता दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि एक ऐसा समय था जब ये भारत देवस्थान कहलाता था। लेकिन आज दिव्य गुणों का लोप होने के कारण मानव लेवता बन गया है। अब फिर से परमात्मा इस दुःख की दुनिया को बदल सुख की दुनिया बना रहे हैं।
– कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए संत हरदयाल एजुकेशनल एंड अनाथ वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक डा.जीपी भगत ने कहा कि हम तो सिर्फ समाज सेवा कर सकते हैं लेकिन लोगों में आध्यात्मिक जागृति का कार्य ब्रह्माकुमारीज बहनें ही कर सकती हैं। कोरोना के समय कई लोगों ने अपने बुजुर्गों को घर से निकाल दिया। उस समय काफी बुजुर्गों को हमने अपने आश्रम में रखा। अगर हमारा समाज सुसंस्कारों से संपन्न हो जाए तो ये नौबत नहीं आएगी। संस्कार परिवर्तन का कार्य ब्रह्माकुमारीज़ ही कर सकती है।
पूर्व विधायक, नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि अपने संघर्ष के दौर में ब्रह्माकुमारीज द्वारा मुझे आत्मिक बल मिला। उन्होंने कहा कि अगर मैंने स्वर्ग का अनुभव किया तो ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय, माउंट आबू में किया।
दिल्ली के माननीय विधायक, सोमनाथ भारती ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज भाई-बहनों का जीवन ही समाज के लिए एक दर्पण है। जब हमें स्वयं और परमात्मा की पहचान मिल जाती है तो जीवन खुशियों से भर जाता है।

दिल्ली के माननीय विधायक, सोमनाथ भारती ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज भाई-बहनों का जीवन ही समाज के लिए एक दर्पण है। जब हमें स्वयं और परमात्मा की पहचान मिल जाती है तो जीवन खुशियों से भर जाता है।अमरावती, महाराष्ट्र से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सीता ने सभी को राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। खानपुर, दिल्ली से वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके आशा ने अपने शब्दों के द्वारा सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन बीके अमृता एवं बीके भावना ने किया। कार्यक्रम में सभी को फॉर्म भराकर समाज कल्याण की प्रतिज्ञा कराई गई।
कार्यक्रम में अनाथालय, वृद्ध आश्रम, ब्लाइंड स्कूल एवं विधवा आश्रम सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओं के 3000 से भी अधिक सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।  
कार्यक्रम के अंत में समाज सेवा प्रभाग, दिल्ली की संयोजिका राजयोगिनी सुंदरी दीदी, समाज सेवा प्रभाग, ओआरसी की संयोजिका राजयोगिनी विजय दीदी ने सभी को ईश्वरीय सौगात प्रदान की।

– इंसान को इंसान बनाने की फैक्ट्री है – ब्रह्माकुमारीज़
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ इंसान को इंसान बनाने की फैक्ट्री है। जब भी मैं ब्रह्माकुमारीज़ संस्था में आती हूँ तो आंतरिक शांति का अनुभव करती हूँ। संस्था में माताओं और बहनों की सबसे अधिक संख्या है क्योंकि मातृशक्ति ही समाज में परिवर्तन ला सकती हैं।
– ब्रह्माकुमारीज़ के साथ मिलकर सरकार चलाना चाहती है – नशामुक्ति अभियान
माननीय केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ब्रह्माकुमारीज़ के साथ मिलकर नशामुक्ति अभियान चलाना चाहती है। सरकार बिना जन भागीदारी के कोई भी कार्य नहीं कर सकती। ब्रह्माकुमारी बहनें काफी समय से नशामुक्ति अभियान के द्वारा अनेक युवाओं का जीवन बदल रहीं हैं।
– आध्यात्मिक शक्ति से ही बनेगा भारत विश्व गुरु
माननीय प्रतिमा भौमिक ने कहा कि आध्यात्मिक शक्ति के बल से ही भारत विश्व गुरु बनेगा। दुनिया के सारे सुख, परमात्म सुख के सामने तुच्छ हैं। सारे विश्व में परमानन्द आनंद प्राप्त करने का ब्रह्माकुमारीज़ ही केवल एक मात्र स्थान है।

डॉ.रोजर गोपाल, उच्चायुक्त त्रिनिदाद एवं टोबैको ने कहा कि मुझे हिंदी नहीं आती है लेकिन दिल से मैं भारतीय हूँ। जीवन का स्तर विचारों के स्तर पर निर्भर करता है। जरूरत है तो स्वयं को जानने की क्योंकि शांति का असली स्रोत हमारे ही भीतर है। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि त्रिनिदाद और टोबैगो में ब्रह्माकुमारीज़ संस्था है।

– ब्रह्माकुमारी बहनें ईश्वरीय माध्यम बन कर रहीं हैं समाज परिवर्तन
संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि आध्यात्मिकता के समावेश से ही समाज सुधार संभव है। गरीबी का मूल कारण भी वास्तव में चरित्र की गरीबी है। परमात्मा ने हमें यही संदेश दिया कि दिव्य गुणों को अपनाने से ही ये समाज सुखी और शांत होगा। उसके लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण की आवश्यकता है। ब्रह्माकुमारी बहनें ईश्वरीय माध्यम बनकर ही समाज सुधार का कार्य कर रहीं हैं।

जो कर्म मैं करूँगा, मुझे देख और करेंगे
ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने कहा कि समाज परिवर्तन से पहले स्वयं का परिवर्तन जरूरी है। ब्रह्माकुमारीज़ का पहला सिद्धांत ही है कि जो कर्म मैं करूँगा, मुझे देख और करेंगे। समाज सेवा का मूलमंत्र समाज सुधार है। आज वैचारिक दृष्टिकोण में परिवर्तन की अति आवश्यकता है। जो सकारात्मक चिंतन से ही संभव हो सकता है।

– समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके प्रेम ने अभियान का लक्ष्य स्पष्ट करते हुए कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य भारत को पुनः स्वर्णिम युग की ओर ले जाने के लिए समाज को जागृत करना है। अभियान 4 महीने तक पूरे देश में गाँव-गाँव से होते हुए शहरों तक पहुँचेगा।

– रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल ने अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। मनोस्थिति के परिवर्तन से ही परिवर्तन होता है। जो ईश्वरीय प्रेरणा से ही संभव हो सकता है।

– आल जोन टाइम्स न्यूज़ पेपर के मुख्य संपादक आशीष जैन भी अभियान के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।

– कार्यक्रम में मोटिवेशन स्पीकर बीके शिवानी ने सबको संबोधित कर, आध्यात्मिक मूल्यों की गहरी जानकारी दी।

– कोरोना महामारी के समय समाज सेवा के कार्य में समर्पित कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

– कार्यक्रम में समाज सेवा क्षेत्र से जुड़े हुए 3000 से भी अधिक लोगों ने शिरकत की।

– कार्यक्रम का संचालन बीके वंदना एवं बीके हुसैन ने किया।

झलकियां–
– कार्यक्रम के दौरान मुंबई से पार्श्व गायक हरीश मोयल ने – हम तो सदा महफूज हुए.. और  जब तुमसे मन जुड़ जाता है…. गीतों से  बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।
– गुरुग्राम से बीके मुकेश ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
– पश्चिम विहार, दिल्ली के कलाकारों ने नृत्य एवं लघु नाटिका के द्वारा सबका मनोरंजन किया।
– सभी अतिथियों का स्वागत पौधे भेंट कर किया गया।

Subscribe Newsletter