Brahma Kumaris Have a Big Contribution in the Establishment of a Value-Oriented Society

Sagar (Madhya Pradesh): On behalf of the Security Services Wing of Brahma Kumaris, a seminar was organized for the retired soldiers at the New Town Prabhakar Nagar Makronia Seva Kendra of the Institute.

Colonel Ram Singh, retired from the army, was the chief guest in the seminar organized on the topic of self-empowerment. He said that I first had the privilege of going to Mount Abu, the headquarters of the Brahma Kumaris, in the year 1976. Brahma Kumaris are making human beings aware of values ​​in every field. Brahma Kumaris has a great contribution in establishing a value-oriented society.

Service center in-charge BK Chhaya said that our culture is a goddess culture. Our India is called Dev Bhoomi (land of deities). Just as you soldiers serve the country by fighting the enemies on the outskirts of the country, similarly we Brahma Kumaris sisters, living in the midst of society, the enemies of humanity and divine culture, transform the mind and attitude — corrupted by work, anger, greed, attachment, ego — to divine through Raja Yoga meditation, culture, and divine service, to change the civilization. Just as weapons are necessary to protect the country on the outskirts, similarly spiritual knowledge and yoga are necessary to protect oneself from the evils prevailing in the society.

BK Neelam, who came from Rahatgarh, explained the meaning of self-empowerment and said that we have to know ourselves, who am I? In fact, I am not this mortal body, but the owner of this body, a conscious force running the body.

Guest Major Gajraj Singh said that there has been a positive change in my personality since I joined the organization.

BK Pushpendra Sahu said that under the Azadi Ka Amrit Mahotsav campaign, Brahma Kumaris organized more than 15 thousand programs across the country so far. The target set by the organization for a year has been achieved in three months. BK Sandhya from Kesali conducted the program.

News in hindi:

सागर: ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग की ओर से संस्थान के न्यू टाऊन प्रभाकर नगर मकरोनिया सेवाकेंद्र पर रविवार को सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया। स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण विषय पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि सेना से सेवानिवृत्त कर्नल राम सिंह थे। उन्होंने कहा कि मुझे ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय माउंट आबू जाने का पहला सौभाग्य सन 1976 में प्राप्त हुआ। ब्रह्माकुमारी विद्यालय हर एक क्षेत्र में मानव मात्र को मूल्यों के प्रति जागृत कर रही हैं। मूल्यनिष्ठ समाज की स्थापना करने में ब्रह्माकुमारी का बड़ा योगदान है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके छाया दीदी ने कहा कि हमारी संस्कृति देवी संस्कृति है। हमारा भारत देवभूमि कहलाता है। जैसे आप फौजी देश की सरहद पर देश को दुश्मनों से लड़कर देश की सेवा करते हैं वैसे ही हम ब्रह्माकुमारी बहनें समाज के बीच रहकर मानवता और दैवी संस्कृति के दुश्मन काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार से दूषित हुई मानसिकता को राजयोग मेडिटेशन से दैवी संस्कृति और दैवी सभ्यता में परिवर्तन करने की सेवा करते हैं। जैसे देश की सरहद पर रक्षा के लिए शस्त्र जरूरी हैं, वैसे ही समाज में व्याप्त बुराईयों से खुद की रक्षा के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और योग जरूरी है।

राहतगढ़ से आई बीके नीलम बहन ने स्व-सशक्तिकरण का अर्थ बताते हुए कहा कि हमें स्वयं को जानना होगा कि मैं कौन हूं? वास्तव में मैं यह नश्वर देह नहीं, बल्कि इस देह की मालिक, देह को चलाने वाली एक चैतन्य शक्ति हूं। अतिथि मेजर गजराज सिंह ने कहा कि मैं जब से संस्था से जुड़ा हूं मेरे व्यक्तित्व में एक सकारात्मक परिवर्तन आया है। पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और अभियान के तहत ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा देशभर में अब तक 15 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। जो लक्ष्‌य संस्था ने सालभर के लिए रखा था वह तीन माह में पूरा कर लिया है। केसली से आई बीके संध्या बहन ने संचालन किया।

Subscribe Newsletter