Brahma Kumaris Gwalior Participate in ‘Big Bazaar of Happiness’ Program

Gwalior (Madhya Pradesh): The Aadhar Foundation of Gwalior organized an online program called ‘Big Bazaar of Happiness.’ BK Prahlad, Motivational Speaker from Gwalior, was invited to speak at this program.  Mr. Deep Sharma, Head of the Aadhar Foundation, welcomed BK Prahlad on this occasion.

BK Prahlad said that in the busy life of today, being happy seems to be a big task. Positive thinking can make this possible.  Adopting Rajyoga Meditation in life can ensure everlasting happiness for everyone.

Ms. Rupali Thakur, Journalist and Social Worker, also a member of the Aadhar Foundation, gave the vote of thanks.  People connected with this Foundation benefitted from this program.

News in Hindi:

ग्वालियर: “आज कुछ अच्छा करते है” जी हां साथियों खुशनुमा जिंदगी की तलाश हम सभी को होती है लेकिन आज की भागमभग जिंदगी में अपनी सोच सकारात्मक दिशा देना सबसे कठिन कार्य है ,सकारात्मक सोच से जिंदगी को खुशनुमा बनाया जा सकता है, अपनी कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है । इसके साथ ही राजयोग मेडिटेशन को जीवन में अपनाने से जीवन को सुन्दर और खुशनुमा बनाया जा सकता है, उक्त बात  मोटिवेशनल स्पीकर बी. के.  प्रहलाद भाई  ने आधार फाउंडेशन ग्वालियर द्वारा आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम  “खुशियों का बिग बाजार” में कही |   कार्यक्रम के शुभारंभ में आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष  दीप शर्मा ने बी. के. प्रह्लाद भाई का स्वागत किया तथा संस्थान  की पदाधिकारी रुपाली ठाकुर (पत्रकार एवं समाज सेविका) ने आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम में आधार फाउंडेशन से जुड़े अनेकानेक लोगो ने लाभ लिया | कार्यक्रम के अंत में सभी को राजयोग मेडिटेशन की गहन अनुभूति सभी को कराई |

Subscribe Newsletter