Brahma Kumaris Felicitated by AYUSH Ministry and Kreeda Bharati

Agra (Uttar Pradesh): The District Administration of Agra — in collaboration with the AYUSH Ministry and the Brahma Kumaris Art Gallery and Museum in Agra, Kreeda Bharati, and other social service organizations — held a grand program at Eklavya Sports Stadium.  Held on International Yoga Day, it was called ‘Yoga For Humanity’.

Jagbir Singh, Olympic Player and Arjuna Awardee, and Prabhu Dayal Katheria, former Parliamentarian, inaugurated this event.

Amit Kumar, Commissioner, was felicitated by BK Sheela, BK Darshan, BK Manjari, BK Savitri, and BK Sangeeta with a memento.

BK Sheela, In-charge of the Agra Zone of Brahma Kumaris, held a Rajyoga Meditation session.  She said that we must practice Rajyoga daily to maintain mental health.

BK Madhu said that the ancient Yoga of India is practiced worldwide today.

BK Sangeeta, Sports Wing Coordinator in Agra, spoke about the difference between Yog and Yoga.

The Brahma Kumaris sisters were felicitated with mementos by the AYUSH Ministry and Kreera Bharati. The event concluded with the National Anthem.

News in Hindi:

आगरा : हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आठवां साल है। भारत के साथ-साथ योग की ताकत को अब पूरी दुनिया मान रही है. शरीर को हेल्दी रखने के लिए योग करने की सलाह दी जाती है।

मानवता के लिए योग थीम ( जिला प्रशासन, आयुष मंत्रालय, क्रीड़ा भारती, ब्रह्मकुमारीज आगरा म्यूजियम तथा अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया) : श्री जगबीर सिंह (ओलंपिक प्लेयर, अर्जुन अवॉर्डी), पूर्व सांसद श्री प्रभु दयाल कठेरिया द्वारा उद्घाटन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में  हुआ।

कमिनर श्री अमित कुमार जी को बी.के. शीला दीदी, बी.के. दर्शन दीदी, बी.के. मंजिरी बहन, बी के. सावित्री बहन, बी.के. संगीता बहन ईश्वरीय मोमेंटो भेंट की गई।

बी.के. शीला (आगरा जोनल इंचार्ज) दीदी जी सभी को योग कमेंट्री के द्वारा मेडिटेशन का अभ्यास कराया। साथ।कहा शारीरिक योग के साथ साथ हैं हमे मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नित्य अभ्यास करना चाइए।

 बी.के. मधु दीदी ने बताया, भारत का प्राचीन योग, आज पूरे विश्वभर मनाया जाता है।

बी.के. संगीता बहन ( आगरा, स्पोर्ट्स विंग कॉर्डिनेटर) ने बताया योग और योगा में क्या अंतर है। साथ की आयुष मंत्रालय द्वारा व क्रीड़ा भारती द्वारा ब्रह्मकुमारिज बहनों की मोमेंटो देकर सम्मानित किया गाय। आखिर में राष्ट्रगान के बाद समापन हुआ।

Subscribe Newsletter