Brahma Kumaris distributed food and relief material to families in Fire Camp

Bhilai ( Chhattisgarh ): It was a very special and different day for hundreds of families affected in the fire at Camp 2 Surya Nagar Basti, located behind Bhilai Power House Fruit Mandi, as the Brahma Kumaris sisters reached among them and distributed kit bags of food grains and useful items of daily life with relief material.

Brahma Kumaris sisters helped spread the vibrations of peace through Raj Yoga there for the first 10 minutes, after which BK Pooja , shared all the suffering members, about the power of God and that he has not kept them hungry, and are alive and healthy today. She further added that God’s planning is the best for every one and we have to have some patience and keep contentment in our minds, taking lessons from what has happened, we have to be careful that such incidents do not happen again in future.

BK Indrani went house to house and distributed kit bags.

It is to be known that on 9th April, more than 165 huts and all their belongings were completely burnt due to the explosion of gas cylinder in Surya Nagar Basti. BK Asha and bk sisters contributed a truck full of relief materials containing grains, clothes, utensils, flour, oil and other essential items of daily life.

News in Hindi:

अग्निकांड में प्रभावित सैकड़ो परिवार को ब्रह्माकुमारी बहनों ने वितरित की राहत सामग्री…

शिवध्वज दिखाकर राहत सामग्री से भरे ट्रक को किया रवाना…

ब्रह्माकुमारी बहनों ने योग द्वारा शांति, परमात्म शक्ति एवं जीवन में बताया धैर्यता का महत्व..

भिलाई: भिलाई पावर हाउस फल मंडी के पीछे स्थित कैंप 2 सूर्या नगर बस्ती में अग्निकांड में प्रभावित सैकड़ों परिवारों के लिए आज का दिन बेहद खास और बाकी दिनों से अलग था क्योंकि उनके मन को स्थिर और जीवन में शांति की शक्ति बिखरने के लिए ब्रह्माकुमारी बहने राहत सामग्री लेकर खाद्यान्न एवं दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं के किट बैग्स बनाकर उनके बीच पहुंची।

ब्रह्माकुमारी बहनों ने पहले 10 मिनट वहां पर राजयोग के माध्यम से शांति के प्रकम्पन फैलाए, तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी ने माइक के माध्यम से सभी पीड़ित सदस्यों को परमात्मा की शक्तियों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने हमें भूखा नहीं रखा है, हम आज जीवित है|

ईश्वर की प्लानिंग हमारे लिए बढ़िया से बढ़िया है हमें थोड़ा धैर्य रख कर मन में संतोष रखना है जो हुआ उससे सबक लेकर हमें सावधानी रखना है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो|

ब्रह्माकुमारी इन्द्राणी दीदी ने महाज्योति को याद कर एवं नई सुबह की नई किरण गीतों के माध्यम से सभी को साइलेंस की शक्ति से योग करा कर घर घर में जाकर जरूरी आवश्यक दैनिक उपयोगी वस्तुओं के बनाए किट बैग वितरण किए|

सर्वप्रथम भिलाई राजयोग भवन से भिलाई सेवा केन्द्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने राहत सामग्री से भरे ट्रक को जिसमें अनाज बर्तन कपड़े एवं दैनिक जीवन के आवश्यक उपयोगी वस्तुओं के किट बैग को शिव ध्वज दिखा कर सूर्या नगर के लिए रवाना किया| दो मिनट शांति की शक्ति,शुभ भावना के वाइब्रेशन एवं निस्वार्थ भाव से सेवा के संकल्प के साथ सभी ब्रह्मा वत्स उपस्थित रहे|

ज्ञात हो कि दिनांक 9 अप्रेल को भिलाई फल मंडी के पीछे स्थित सूर्या नगर बस्ती में गैस सिलेण्डर के फटने से 165 से अधिक झोपड़ियां एवं उनके सारे समान पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे। उनके पास पहनने के लिए एक जोड़ी कपड़े भी नही बचे।
ब्रह्माकुमारीज़ संस्था भिलाई आदरणीय आशा दीदी एवं बहनों ने राजयोग मेडिटेशन योग एवं शुभ भावनाओं द्वारा एक ट्रक राहत सामग्री अनाज ,कपड़े बर्तन, आटा तेल एवं अन्य आवश्यक दैनिक जीवन की उपयोगी वस्तुओं के किट बैग बनाकर घर घर में वितरित कर परिवार के सदस्यों एवं बच्चों से मुलाकात की।

Subscribe Newsletter