Brahma Kumaris Dhamtari organize Bhavanjali Program

Dhamtari ( Chhattisgarh ): About 1500 people gathered for a Bhavanjali(Memorial day) program organized by Brahma Kumaris Dhamtari towards the first remembrance day of BK Neha and BK Kusum , in which Chief guest, Vijay Devanganj, Mayor of Dhamtari, Deepak Lakhotia, Editor of Dainik Prakhar Samachar, Dhamtari, Ajit Sahu, President Hardiha Sahu Samaj Dhamtari, Rajyogi Mayaram from Mount Abu, Gopal Sahu, Mahesh Sahu, BK Sarita and many others were present.

Describing BK Neha, they said that shewas obedient, loyal, with cheerful face and always did tireless service. All the guests offered their floral tribute.

News in Hindi:

धमतरी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय धमतरी द्वारा ब्रह्मा कुमारी नेहा बहन और कुसुम माता के प्रथम पुण्य स्मरण दिवस पर उड़ चले फरिश्ते वतन की ओर भावांजलि कार्यक्रम रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे माननीय भ्राता विजय देवानगंजी महापौर धमतरी,माननीय भ्राता दीपक लखोटिया जी संपादक प्रखर समाचार पत्र धमतरी,माननीय भ्राता अजीत साहूजी अध्यक्ष हरदीहा साहू समाज धमतरी, राजयोगी मायाराम भाईजी माउंट आबू, माननीय भ्राता गोपाल साहूजी, राजयोगी महेश साहूजी,सरिता दीदी जी ।
धमतरी जिले से करीब 1500 भाई बहनों ने इस भावांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होकर इन दो फरिश्तों को अपनी भाव सुमनांजली अर्पित की। सर्वप्रथम सभी ने प्रात: 10 से 12 बजे तक मेडिटेशन का अभ्यास कर अपनी योगांजलि दी। सरिता दीदी ने अपनी भावांजलि अर्पित करते हुए कहा ये दोनो फरिश्ते महान कार्य के लिए गए है। हद के बंधन से निकलकर बेहद सेवा में गए है।ब्रह्माकुमारी नेहा बहन के बारे में बताते हुए दीदी ने कहा ये बहन आज्ञाकारी,वफादार ,हर्षित मुख सदा अथक सेवाधारी थी। सदा हां जी का पाठ पक्का था।और महेश साहू जी की युगल कुसुम बहन के बारे मे बताते हुए दीदी ने कहा जिस दिन से बाबा की बच्ची बनी एक दिन भी मुरली क्लास मिस नही की। नुमा शाम का मेडिटेशन मिस नही किया। भगवान के यज्ञ की सेवा अथक सेवाधारी बनकर की। सभी अतिथियों ने भी अपनी भाव सुमनांजली अर्पित की,पुष्पांजलि अर्पित की। सरिता दीदी ने दोनो परिवार के सभी सदस्यों को स्मृति स्वरूप बाबा के घर की सौगात दी। तत्पश्चात सभी में भगवान की याद में बना ब्रह्मा भोजन प्रभु स्मृति में स्वीकार किया।इस अवसर पर दोनो परिवार के सदस्य ,परिचित उपस्थित थे। धमतरी जिले की सभी ब्रह्माकुमारी बहने उपस्थित थी। ऐसी महान इन दोनो विभूतियों को पुन: शत शत नमन।

Subscribe Newsletter