Brahma Kumaris Conduct Workshop For Sashastra Seema Bal (SSB), Bagaha

Mangalpur, Bagaha ( Bihar ): The Special Service Bureau (now Sashastra Seema Bal – SSB) 21st Bn Headquarters Mangalpur Bagaha along with  Brahma Kumaris organized a workshop on positivity for subordinate officers and jawans. Other topics such as becoming free from negativity, cleanliness of body and mind, a stress-free life, spiritual lifestyle and stress management, method to live a stress-free life and how to concentrate mind, etc., were also covered during the sessions.

Mr. Prakash Commandant; Dr. Mamta Agarwal Commandant (Medical);  K. Angan Singh, Deputy Commandant; Mr. Charan Singh Fagedia, Assistant Commandant (Communication); Mr. Rishikesh Kumar, Assistant Commandant; Mr. Vanshdeep Majhi, Assistant Commandant; subordinate officers, and hundreds of jawans attended the program.

BK Abita, Center In-charge, Narkatiaganj; BK Rekha; Dr. Funish Chandra, Stress-Free Specialist, Muzaffarpur; BK Mitra, BK Suresh, and BK Aarti were honoured on the occasion.

News in Hindi:

एसएसबी 21वीं वाहिनी मुख्यालय मंगलपुर बगहा परिसर में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था बगहा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तनाव मुक्त जीवन जीने की कला कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्यों द्वारा वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारीयों एवं जवानों को नकारात्मकता से सकारात्मकता, तन मन की स्वछता, तनाव मुक्त जीवन, आध्यात्मिक जीवन शैली एवं तनाव मुक्त जीवन जीने हेतु तनाव प्रबंधन ध्यान करने की विधि एवं मन कैसे एकाग्र करें इत्यादि विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सदस्य अबिता बहन, मुख्य सेवा केंद्र नरकटियागंज, रेखा बहन सेवा केंद्र संचालिका बगहा, डॉ फनिश चंद्र, तनाव मुक्त विशेषज्ञ मुजफ्फरपुर, मित्रा भाई , सुरेश भाई, आरती बहन को को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में श्री प्रकाश कमांडेंट, डॉ० ममता अग्रवाल कमांडेंट (चिकित्सा), श्री के. अंगों सिंह उप कमांडेंट, श्री चरण सिंह फगेड़िया सहायक कमांडेंट (संचार), श्री ऋषीकेश कुमार सहायक कमांडेंट, श्री वंशदीप माजी सहायक कमांडेंट, अधिनस्थ अधिकारी और सैकड़ों जवान शामिल हुए I

Subscribe Newsletter