Brahma Kumaris Center Inaugurated

Inauguration of Prabhu Sangam Bhawan

Barwada, Chauth (Rajasthan)Prabhu Sangam Bhawan, the newly constructed center of the Brahma Kumaris at Barwada Chauth, was inaugurated by Senior Rajayogis BK Sushma and BK Chandrakala of Jaipur. A grand procession was organised in which thousands of Brahma Kumars and Kumaris walked together in a peace march along Ganesh Bazar, Mansingh Circle main Market, Station Road, up to the venue of the program where the Brahma Kumaris sisters welcomed all. 

Addressing the gathering, the chief guest of the programme BK Sushma shared that the prime purpose of the newly constructed spiritual center is to share happiness among all because one who gives happiness to others cannot be unhappy. She added that the Spiritual center will be the medium to deliver the divine message among all.

On this occasion a candle lighting was done by the dignitaries.

Speaking on this auspicious moment the Sub Divisional Officer Rahul Saini said that the Brahma Kumaris have added a new spiritual chapter to the sacred land of Barwada in the form of Prabhu Sangam Bhawan. Brahma Kumaris are spiritually empowering the society by rising above caste and religious sentiments of the people.

BK Chandrakala congratulated all on this auspicious occasion and asked all to receive divine bliss by doing spiritual service. In the end divine gifts and sweets were distributed to the guests.

Thousands from different parts of the locality participated in the programme along with BK Rani from Tonk and BK Lakshmi from Jaipur.

In Hindi:

चौथ का बरवाड़ा में ब्रह्माकुमारीज के प्रभु संगम भवन का हुआ मंगलमय उद्घाटन
 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कि नवनिर्मित शाखा चौथ का बरवाड़ा में प्रभु संगम भवन का मंगलमय उद्घाटन बड़े धूमधाम से हुआ जहां जयपुर से पधारी राजयोगिनी सुषमा दीदी व राजयोगिनी चंद्रकला दीदी ने रिबन काटकर भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया उसके बाद भव्य जुलूस के रूप में प्रभु संगम भवन ब्रम्हपुरी मोहल्ला से चल कर बैंड बाजों के साथ गणेश बाजार मान सिंह सर्किल मुख्य बाजार स्टेशन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल सौसर मैरिज गार्डन में पहुंचा जुलूस का कई जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा दीदियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजयोगिनी सुषमा दीदी ने कहां की सर्व को सुख देने का लक्ष्य पूरा करना है खुश रहना है और एक दूसरे को खुशी का दान देना है खुशी का दान देने वाला कभी दुखी नहीं हो सकता उन्होंने कहा सेवा केंद्र के माध्यम से अनेक भाई बहनों को परमात्म संदेश प्यार व स्नेह की प्राप्ति होगी कार्यक्रम शुभ संकल्पों दीप प्रज्वलन किया गया समारोह में बरवाड़ा उपखंड अधिकारी राहुल सैनी कहां कि बरवाड़ा की पावन भूमि पर ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आज आध्यात्मिक की नई कड़ी प्रभु संगम भवन के रूप में जोड़ दी हैं उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था जाति धर्म से ऊपर उठकर एक आध्यात्मिक शक्ति के रूप में समाज की सेवा कर रही हैं कार्यक्रम में राजयोगिनी चंद्रकला दीदी ने सभी को इस मंगलमय समारोह की शुभकामना देते हुए कहा सदा पुण्य जमा करने के लिए ईश्वरीय सेवा करते रहना कार्यक्रम में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात वह प्रभु प्रसाद प्राप्त किया कार्यक्रम में टोंक सेवा केंद्र प्रभारी रानी दीदी जयपुर बनी पार्क से लक्ष्मी दीदी सहित ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े आसपास के हजारों भाई बहन ने कार्यक्रम मे भाग लिया

Subscribe Newsletter