Brahma Kumaris Celebrate International Nurses Day at Cancer Center, Ludhiana

Ludhiana ( Punjab ): International Nurses Day was celebrated by Brahma Kumaris at the Cancer Center of Satguru Partap Singh (SPS) Hospital, Ludhiana. The program was attended by the doctors and nurses of the cancer center. On behalf of Brahma Kumaris, BK Priyanka, BK Sadhna, and Dr. Himanshu Bhai were present.
BK Priyanka shared the importance of International Nurses Day. She also spoke about the aim and objective of Brahma Kumaris, and explained that we are all energies and we have to connect ourself with the highest energy, the Supreme Soul. She then guided a practical experience of meditation.
Dr. Himanshu spoke about the importance of happiness in life, and explained that our life has become like a puppet, working according to the instructions of others. But we are independent souls, we have to follow the directions of God, and take power from Him.
From the hospital, Sister Susheel and her staff, Dr. Naveen Kanda and the entire team of Radiation Oncology, thanked Brahma Kumaris for this special program.
News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा मनाया गया अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस

ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा लुधियाना स्थित सतगुरु प्रताप सिंह हस्पताल के कैंसर सेन्टर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। कैंसर सेन्टर के डॉक्टर्स और नर्सों द्वारा इस प्रोग्राम में भाग लिया गया। ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से बी.के. प्रियंका दीदी, साधना दीदी और डॉ. हिमांशु भाई उपस्थित रहे। प्रियंका दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस का महत्व बताया। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और समझाया कि हम सब शक्तियां हैं और हमें परमशक्ति परमात्मा से अपना सम्बंध जोड़ना है। मैडिटेशन का प्रैक्टिकल अनुभव करवाया गया। डॉ. हिमांशु भाई ने जीवन मे खुशी का महत्व बताते हुए समझाया कि हमारा जीवन कठपुतली बन गया है, दूसरों के इशारों पर काम कर रहे हैं। पर हम एक स्वतंत्र आत्मा है, हमें परमात्मा की मत पर चलना है उससे ही शक्ति लेनी है। हस्पताल से सिस्टर सुशील और उनके स्टाफ, डॉ. नवीन कण्डा और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की पूरी टीम ने ब्रह्मकुमारी संस्थान का इस विशेष कार्यक्रम के लिए की धन्यवाद किया।

Subscribe Newsletter