Brahma Kumaris Celebrate Diwali with the Elderly and Differently-abled children

Rajgarh ( Madhya Pradesh ): With the aim of bringing happiness in the deserted life, a program for Diwali celebration was organized by the Ashirvad Foundation team along with the elderly people of the old age ashram and the differently-abled children of Prem Pragati School.

BK Madhu the Incharge of Brahma Kumaris Rajgarh, was also invited. BK Madhu talked about cleaniness , bringing happiness in life and relationships as well as lighting the lamp of soul to eliminate the darkness of evils from life.

On this occasion, District Panchayat President Chander Singh Sondhia, former MLA Raghunandan Sharma, Hindu Chetna Manch Women’s Wing District President Rajeshwari Sharma, Founder of Ashirwad Foundation Divya Vijayvargiya and other prominent people were present.

During this, various gifts were given to the elderly and children by the guests and the organization and dance performances were given by the differently-abled children of Prem Pragati Sanstha. Everyone wished each other Diwali and lighted crackers.

News in Hindi:

दीपावली सेलिब्रेशन में ब्रम्हाकुमारीज को किया आमंत्रित

वीरान जिंदगी में खुशियां लाने के उद्देश्य से आशीर्वाद फाउंडेशन टीम द्वारा वृद्ध आश्रम के बुजुर्ग जनों एवं प्रेम प्रगति स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर दिवाली सेलिब्रेशन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें ब्रम्हाकुमारी राजगढ़ सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी मधु दीदी को मुख्य रूप से आमंत्रित किया गया । ब्रम्हाकुमारी मधु दीदी ने घर वह बाहर की सफाई के साथ-साथ मन की सफाई कर जीवन व संबंधों में खुशियां लाने साथ ही साथ आत्मा स्मृति का दिया जलाए जीवन से बुराइयों के अंधकार को समाप्त करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा ,हिंदू चेतना मंच महिला विंग जिला अध्यक्ष राजेश्वरी शर्मा, आशीर्वाद फाउंडेशन की फाउंडर दिव्या विजयवर्गीय सहित अन्य प्रभुत्व जन उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों व संस्था द्वारा बुजुर्गों व बच्चों को विभिन्न उपहार दिए गए वही प्रेम प्रगति संस्था के दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। सभी ने बच्चों एवं वृद्ध जनों के साथ दीए जला आतिशबाजी कर दीपावली की शुभकामनाएं दी।

Subscribe Newsletter