Brahma Kumaris Celebrate Bhai Dooj With Jharkhand Governor, Chhattisgarh Chief Minister And Other Dignitaries

Raipur( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Raipur celebrated the festival of Bhai Dooj with Ramesh Bais, Honorable Governor of Jharkhand and Bhupesh Baghel, Honorable Chief Minister of the Chhattisgarh state.  BK Kamla, Incharge of Brahma Kumaris in the area and BK Savita applied ‘Tilak’, or symbolic forehead marking of soul consciousness and offered sweets to the dignitaries.

The CM was very pleased to receive BK Kamla, Incharge of Indore Zone of Brahma Kumaris,  at his official residence, which was well decorated for Gowardhan festival. He recieved her blessings by touching her feet and thereafter felicitated her on the stage. BK Kamla honored the CM with a shawl.

BK Savita, Senior Rajyoga Teacher,  applied ‘Tilak’ and offered sweets on Bhai Dooj to Justice Gautam Chaurasia, Retired Judge of Chhattisgarh High Court,  Sunil Soni, MP Lok Sabha,  Dr. Raman Singh, Former CM of Chhattisgarh and Brij Mohan Aggrawal,  Former Minister.

News in Hindi:

भाई दूज पर क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल को तिलक लगाया

रायपुर: भाई दूज के अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री भ्राता भूपेश बघेल जी और झारखण्ड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस जी ( जो कि दीपावली मनाने के लिए झारखण्ड से अपने घर रायपुर आए हुए थे) को क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी एवं सविता दीदी के द्वारा आत्म स्मृति का तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया गया।

आज के दिन छत्तीसगढ़ में यादव (रावत) समाज के लोग पारंपरिक रूप से गोवर्धन त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। इसलिए मुख्यमंत्री निवास को गोवर्धन तिहार (त्यौहार) के लिए बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया था। ऐसे अवसर पर इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका परम श्रद्घेय कमला दीदी को अपने घर में उपस्थित देखकर माननीय मुख्यमंत्री जी गद्गद् हो गए। उन्होंने हमेशा की तरह चरण स्पर्श कर कमला दीदी का आशीर्वाद लिया और मंत्रियों को मंच से हटाकर कमला दीदी को मंच पर बुलाया तथा अपने बाजू में बिठाकर दीदी को सम्मान दिया। कमला दीदी ने भी उन्हें शॉल भेंटकर सम्मानित किया। पश्चात मंच पर ही मुख्यमंत्री जी को भाई दूज का तिलक लगाकर उन्हें ईश्वरीय प्रसाद (टोली) भेंट की। जिसे उन्होंने बहुत ही आदर और श्रद्घा भाव के साथ स्वीकार किया।

भाई दूज के अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने छ.ग. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं वर्तमान में छ.ग. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा जी, लोकसभा सांसद भ्राता सुनील सोनी जी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी, पूर्व मंत्री भ्राता बृजमोहन अग्रवाल जी आदि को भी भाई दूज क तिलक लगाकर दीपावली का ईश्वरीय प्रसाद (टोली) प्रदान किया।

Subscribe Newsletter