Brahma Kumaris Bharatpur Observe World Environment Day

Bharatpur ( Rajasthan ): Brahma Kumaris of the Vishwa Shanti Bhawan service centre in Bharatpur observed World Environment Day through a virtual program via zoom. The program was successful, with the presence of Dr. P.K Rai, Director of ICAR-DRMR, Bharatpur.

BK Kavita, Co-Incharge Agra Subzone and District Incharge Bharatpur, presided over the program.  BK Sumanth, Headquarters Coordinator of the Agriculture and Rural Development from Mount Abu, was the main speaker.  Dr. Udai Bhan Singh, Professor ( Horticulture ) and Dean, College of Agriculture, Bharatpur, honored the event as a special guest. Regional Incharge of Agra Subzone of Rural Development Wing BK Bhawana was also present.

The chief guest Dr. P.K Rai said, “Human beings have polluted the environment. So, we should not be doing any such act that harms nature further. On this special day, let us take a pledge of planting vegetables, fruits, and oxygen-rich plants at our homes.

BK Sumanth shared, “Saying ‘Om shanti’ makes the environment pure and inspires to transform our inner environment. If our inner environment is calm, only then the outer environment will reflect calmly.” He motivated everyone to :plant more trees so that to contribute towards increasing the oxygen level on earth at this time of greatest need.”

While sharing the reflection of the human mind on the environment, BK Kavita says, “Human beings are the best creation of Supreme Creator God, and only by the purification of the human mind, the environment and its five elements will become pure. For that, spirituality is the only way to make the human mind pure and thoughts elevated.” She further added, “Control of human’s mental pollution has an important role in giving a new life to all other living creations of the environment, as the outer world is the reflection of the inner world. So yes, it is important to plant trees today, but equally important is to plant beautiful thoughts in our mind.”

Dr. Udai Bhan, with his scientific approach, shared the importance of planting Dalbergia sissoo, banyan tree, sacred fig, and fruits.  He also praised the usage of solar energy at the centres of Brahma Kumaris.

BK Bhawana and Satyanarayan Sharma also expressed their valuable views on this occasion.

In the remembrance of worldwide services by the Brahma Kumaris Chief Administrators Dadi Janki and Dadi Hridya Mohini, a banyan tree and sacred fig were planted in the courtyard of Vishwa Shanti Bhawan by Rajendra Singh Chauhan, CEO, District Council in Bharatpur; BK Kavita; Uttam Singh Maderna, D.I.G Stamps, Bharatpur, and BK Babita.  Jai Singh, BK Praveena, BK Geeta, BK Paawan, and BK Sanskriti were also present to pay tribute to the world servers – Dadi Janki, Dadi Hridya Mohini, and Mother Earth.


News In HINDI :

भरतपुर – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर सेवाकेंद्र द्वारा एक ऑनलाइन ज़ूम मीटिंग पर ” विश्व पर्यावरण दिवस ” का कार्यक्रम   भ्राता डॉ पी.के.राय ,डायरेक्टर ,डी.आर.ऍम.आर. सेवर भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।  कार्यक्रम  की अध्यक्षता ब्र.कु.कविता बहिन ,सह प्रभारी आगरा सबजोन ,जिला प्रभारी भरतपुर ,मुख्य बक्ता  ब्र.कु.सुमंत भाई ,कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक ,माउंट आबू ,विशिष्ट अतिथि भ्राता डॉ उदयभान सिंह जी ,डीन ,कृषि विज्ञानं केंद्र ,कुम्हेर ,भरतपुर ग्राम विकास प्रभाग की आगरा उपजोन की क्षेत्रीय प्रभारी  ब्र.कु.भावना बहिन रही।

मानव ने प्रकृति को प्रदूषित किया है चाहे वो अपने कर्मो के द्वारा हम कोई भी ऐसा कर्म ना करें जिससे प्रकृति को कष्ट पहुंचे संस्था की सराहना करते हुए उन्होंने कहा की इनकी यौगिक खेती एवं ग्रह वाटिका की प्रोजेक्ट बहुत अक्षि है आज के दिवस पर हम सभी ये संकल्प ले  की हम अपने घरों में  सब्जी ,फल एवं ऑक्सीजन युक्त पौधे अवश्य लगाए। ये उदगार  भ्राता डॉ पी.के.राय ,डायरेक्टर ,डी.आर.ऍम.आर. सेवर भरतपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।

मुख्य बक्ता  ब्र.कु.सुमंत भाई ,कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग के राष्ट्रिय संयोजक ,माउंट आबू  ने अपने उदगार देते हुए कहाँ ओम शब्द का उच्चारण हमारे वातारण को शुद्ध एवं श्रेष्ट बनाता है और हमारी आंतरिक प्रकृति को परिवर्तन करने की प्रेरणा देता है जब हमारी आंतरिक प्रकृति शांत और शीतल होगी तो वाहिय प्रकृति भी शांत और शीतल हो जायेगी।  धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने के लिए ,कोरोना महामारी से बचने के लिए पेड़ लगाने का संकल्प कराया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  ब्र.कु.कविता बहिन ,सह प्रभारी आगरा सबजोन ,जिला प्रभारी भरतपुर ने अपने उद्वोदन देते हुए प्रकृति पति परम वैज्ञानिक ,परमपिता परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ रचना मानव प्रकृति के शुद्धिकरण की विचार से वाहिय पंच तत्वों की प्रकृति को शुद्ध ,पोषकता प्रदान कर जल ,वायु , पृथ्वी ,अग्नि ,आकाश को सतोप्रधान बना सकता है।  मानव मन की सात्विकता को जीवन में आध्यात्मिकता से ही लाया जा सकता है। मानसिक प्रदूषण का नियंत्रण ही जीव जंतु पशु पंछी ,पेड़ पौधे सभी को जीवन देकर संघठित रूप से आज के दिन संकल्पित हों बाहर पेड़ लगाएंगे अंदर सद्विचारों को उगाएंगे।

विशिष्ट अतिथि भ्राता डॉ उदयभान सिंह जी ,डीन ,कृषि विज्ञानं केंद्र ,कुम्हेर ,भरतपुर ने अपना उद्वोदन देते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखते हुए शीशम ,वरगद ,पीपल ,फल दार वृक्षों की उपयोगिता के महत्व को दर्शाते हुए सामाजिक उपयोगिता को बताया और संस्था की सोलार ऊर्जा की प्रसंशा की।
ग्राम विकास प्रभाग की आगरा उपजोन की क्षेत्रीय प्रभारी  ब्र.कु.भावना बहिन ,एवं भ्राता सत्यनाराण शर्मा जी ने भी अपना उद्वोदन व्यक्त किये।

कार्यक्रम से पूर्व विश्व शांति भवन के प्रांगण में संस्था की पूर्व मुख्य प्रसाशिका आदरणीय डॉ दादी जानकी जी की  विश्वव्यापी सेवाओं की  यादगार में  वरगद का वृक्ष  एवं आदरणीय दादी हिरदयमोहिनी  जी की विश्व को परमात्म याद से मानवता को  ऑक्सीजन देने की यादगार स्वरुप पीपल का वृक्ष  भ्राता राजेंद्र सिंह  चारण C E O . जिला परिषद् भरतपुर ,राजयोगिनी कविता दीदी ,भ्राता उत्तम सिंह मदेरणा D. I .G .मुद्रांक भरतपुर , ब्रह्माकुमारी बबिता दीदी  के कर कमलों द्वारा रोपा गया  सहयोगी जयसिंह भाई ,प्रवीणा बहिन,गीता बहिन,पावन बहिन ,संस्कृति बहिन आदि रहे ॐ शांति।

 

Subscribe Newsletter