Brahma Kumaris Bharatpur Celebrate 74th Independence Day

Bharatpur ( Rajasthan ):  Brahma Kumaris of Bharatpur celebrated the 75th Independence Day at their Centre Vishwa Shanti Bhawan, in the presence of BK Kavita, Centre in Charge.

Mr. Laxmi Narayan, the Retired Director, and Mr. Jugal Kishore Saini, District President of Saini Community, were the Chief Guests and Mr. Bal Mukund Saini, Retired Principal, was the Special Guest on the occasion along with Sister BK Pravina.

The Program was commenced by welcoming the Guests with a Tilak, Badge and a Tricolor Cloth of regard put around their neck by BK Kanak and BK Yogita, followed by Indian Flag Hoisting, singing the National Anthem and paying two minutes silent homage to Martyrs who sacrificed their Lives during the Fight for National Freedom.

Mr. Laxmi Narayan speaking said, “On this Day we remember those Brave Martyrs who bought us this Independence like Mahatma Gandhi and others who lost their lives. I can only say that we got Political Freedom but we can have Real Freedom when we win over all our Vices.”

Chief Speaker on the occasion BK Pravina said, “It is 74 years past since our country got Freedom in 1947 but every Citizen of India is still bound with the shackles of Lust, Anger, Greed, Attachment and Ego. To liberate us from these Vices, the Sovereign Authority of the Universe, God Himself came on the Earth 84 years back to make India, The World Teacher once again.”

She said, “To become Strong, one has to acquire Spiritual Wisdom, Moral Virtues and Divine Powers by practicing Rajayoga Meditation, be Happy and make others also happy in their lives with one’s own personal experience. In fact true Freedom is when we get liberated from Jealousy, Hatred, Dislikes, Violence, Corruption, Misbehaving and all five principal Vices.” She continued, “God Incorporeal has Himself descended into the Corporeal Medium Brahma to establish — by lending Divine Values and Virtues — Real Independence in the World.”

Mr. Bal Mukund Saini and Mr Jugal Kishore Saini also shared their Best Wishes of the Day with all the participants.

BK Geeta coordinated the event with the cooperation of BK Jaisingh, BK Ranvir, BK Ramesh, and BK Vedavati and BK Kiran.

News in Hindi:

भरतपुर : आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भरतपुर सेवाकेंद्र के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम विश्व शांति भवंन के प्रांगण में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी के निर्देशन में आयोजित किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ,भ्राता लक्ष्मीनारायण ,रिटायर्ड मुंसरिम ,विशिष्ट अतिथि भ्राता बालमुकुंद सैनी , रिटायर्ड प्रिंसिपल , विशिष्ट अतिथि भ्राता जुगलकिशोर सैनी ,जिला अध्यक्ष

सैनी समाज ,एवं ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन की उपस्तिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भ्राता लक्ष्मीनारायण ,रिटायर्ड मुंसरिम ने अपना उद्वोधन देते हुए कहा की इस महान पर्व के अवसर पर हम उन वीर सहिदों को याद करते है जिन्होंने हमें सच्ची स्वतंत्रता दिलाई जैसे महात्मा गाँधी ,दूसरे तरफ जिन्होंने आजादी दिलाने में अपने प्राण गवाएं। इतना ही कहूंगा की राजनैतिक स्वतंत्रता तो हमें प्राप्त हो गई सच्ची स्वतंत्रता तभी हम प्राप्त कर पाएंगे जब विकारों से मुक्त होंगे।

मुख्य बक्ता ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन ने कहा की हमारा देश 1947 को आजाद हुआ आज उसे 74 वर्ष हो चुके है आज हमारा देश स्वतंत्र तो हो गया लेकिन अभी देश का प्रत्येक नागरिक काम ,क्रोध ,लोभ ,मोह ,अहंकार बुराइयों की बेड़ियों में जकड़ा हुआ है इन विकारों से मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं जगत नियंता परमात्मा आज से 84 बर्ष पूर्व अवतरित होकर पुनः भारत को विश्वगुरु का दर्जा दे रहे है उन्होंने कहा ताकतवर बनने के लिए आध्यत्म ज्ञान गुण और शक्तियों से भरपूर होना चाहिए। राजयोग का निरन्तर अभ्यास कर स्वयं के अनुभव द्वारा सभी आत्माओ के जीवन में खुशियां भर देनी चाहिए। वास्तव मे यही सच्ची स्वतंत्रता कह सकते हैं। सभी विकारों से मुक्ति जैसे ईर्ष्या द्वेष नफरत हिंसा अनाचार भ्रष्टाचार काम क्रोध लोभ मोह अहंकार आदि से मुक्त होना ही सच्ची स्वतंत्रता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा शिव साकार ब्रह्मा तन के माध्यम से इसी ही सनातन मूल्यों के आधार से सच्ची स्वतंत्रता इस संसार मे स्थापित करने का काम कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि भ्राता बालमुकुंद सैनी , रिटायर्ड प्रिंसिपल , विशिष्ट अतिथि भ्राता जुगलकिशोर सैनी ,जिला सैनी समाज अध्यक्ष ने भी अपनी शुभकामनायें व्यक्त की।

कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा रोहण से की गई एवं सभी अतिथियों के द्वारा राष्ट्रगान का उद्घोष किया एवं देश के अमर सहिदों को दो मिनट के मोंन में सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी कनक बहिन एवं ब्रह्माकुमारी योगिता बहिन के द्वारा सभी अतिथियों को तिलक, बैज ,एवं पटके द्वारा स्वागत किया गया।

ब्रह्माकुमारी गीता बहिन ने कुशल मंच संचालन किया ।

Subscribe Newsletter