“Brahma Kumaris are goddesses working for the welfare of the world” – Rural Development Minister of Himachal Pradesh

Sunni ( Himachal Pradesh ): The Brahma Kumaris of Sunni in Himachal Pradesh held a large Spiritual Conference at Om Shanti Bhawan campus on the occasion of Mahashivratri and International Women’s Day.  At this event, about 600 Brahma Kumars and Kumaris from the nearby 68 villages participated.

Virender Kanwar, Rural Development and Panchayati Raj Minister in the Government of Himachal Pradesh, was the Chief Guest of this program.  He was accompanied by Ashok Sharma, Gausewa Aayog Vice President of HP; Dinesh Thakur, Board President Shimla Rural; Manoj Kumar, Sub Divisional Officer; Vijay Varagata, District Panchayat Head; along with officers and workers of various other departments. The Honorable Chief Guest praised the work of Spiritual Upliftment being done by the Brahma Kumaris in the villages. He appreciated the de-addiction efforts being made by the organization in the villages. He said that the Brahma Kumaris are goddesses working for the welfare of the world.  It is wonderful to see 57,000 Brahma Kumaris sisters living together with love and respect in this Organization.

BK Anita from Chandigarh talked about the reason connecting Mahashivratri festival to International Women’s Day.  The Supreme Soul empowered women with Spiritual power and gave the work of world transformation for a Golden Age to them.

BK Prakash from the International headquarters of Brahma Kumaris in Mount Abu welcomed the guests and presented the Chief Guest with a memento. Godly gifts were given to all the assembled guests and participants.

News in Hindi:

सर्व ब्राह्मण कुलभूषण भाई बहनो को सुन्नी उप सेवा केंद्र से बी0के0 शकुंतला बहन की मधुर ईश्वरीय याद बाद समाचार है कि दिनांक 7 मार्च 2021 को सुन्नी उप सेवा केंद्र पर महाशिवरात्री तथा महिला दिवस को संयुक्त रूप से एक आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन करके ओम शान्ति भवन के परिसर मे बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया जिसमे सुन्नी तथा इसके इर्द-गिर्द 68 गाँव की लगभग 400  बहनों और 200 भाइयों ने भाग लिया । इस महासम्मेलन मे हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य पालन  मंत्री भ्राता वीरेंद्र कंवर जी ने वतौर मुख्य अतिथि भाग लिया । इस कार्यक्रम मे उनके साथ अशोक शर्मा हिमाचल प्रदेश के गौसेवा आयोग उपाध्यक्ष, दिनेश ठाकुर  मंडलाध्यक्ष शिमला ग्रामीण ,  मनोज कुमार उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण, विजय वरागटा जिला पंचायत अधिकारी  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।

इस अवसर पर माननीय मंत्री ने ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए गाँव2 जा कर आध्यात्मिक सेवा करने और समाज से छुआछूत, अंधविश्वास तथा व्यसन जैसी बुराइयों को छुड़ाने की सेवा के लिए भूरी2 प्रशंसा की । उन्होने कहा की ये ब्रह्माकुमारी बहने सचमुच देवियाँ हैं, शिव शक्तियाँ हैं और सच्ची 2 पार्वतीयां हैं जो वर्तमान समय परमात्मा शिव के साथ शिवशक्ति बन कर विश्व कल्याण का कार्य कर रही हैं। यह सबसे बड़ा आश्चर्य है कि आज हमारे घरों मे दो महिलाएं प्रेम से एक साथ नहीं रह सकती वहाँ इस संस्था मे 57 हजार के लगभग ब्रह्माकुमारी बहने बड़े प्यार से एक परिवार की तरह रह भी रही हैं और जन सेवा भी कर रही है।  भगवान के इस धरा पर अवतरण होने का इससे बड़ा प्रमाण और क्या हो सकता है ।

इस कार्यक्रम मे चंडीगढ़ से पधारी ब्रह्माकुमारी अनीता बहन ने शिवरात्रि और महिला दिवस को संयुक्त रूप से मनाने का रहस्य खोल कर बताया की कैसे परमात्मा शिव ने समग्र नारी जाति को शिव शक्ति बना कर इस विश्व को पुन: स्वर्ग बनाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की स्थापना की जिसमे केवल बहने ही सारा संचालन करती हैं भाई मात्र सहयोग देते हैं संचालक नहीं बनते जिससे आधा कल्प सतयुग तथा त्रेतायुग मे मातृ प्रधान समाज की स्थापना होती हैं और यह विश्व पुन: स्वर्ग बन जाता है, जो कार्य वर्तमान समय चल रहा है ।

अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबु से विशेष इस सम्मेलन मे पधारे बी0के0 प्रकाश ने जहां एक ओर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री एवं उनके साथ आए हुये सभी सरकारी अधिकारियों का भाव-विभोर हो कर हृदय से स्वागत किया वही दूसरी ओर मुख्य अतिथि को इस अवसर पर एक विशेष मोमेंटों भी अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से भेंट किया और कार्यक्रम के अंत मे सभी अधिकारी एवं उपस्थित जन समूह को भी उन्होने ईश्वरीय सौगात तथा प्रशाद भेंट किया और इस प्रकार यह शिवरात्रि महोत्सव एक अमिट छाप इतिहास के पन्ने पर अंकित करके सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ।

Subscribe Newsletter