Bharatpur Brahma Kumaris Pay Homage To Dadi Janki

Bharatpur ( Rajasthan ): A program was organized in Vishwa shanti bhawan, Bharatpur marking the second ascension anniversary Dadi janki. BK Babita said that the Former chief administrator, was the great heroine of the century, and became a source of inspiration for householders and youth by living a life like lotus flower. Truth, cleanliness, simplicity was the basic mantra of her life and her life was an open book that everyone wanted to make. Her thoughts and concerns were about how to eradicate the pain and suffering of human in the world. She had a magnetic personality. At the age of 104, she left her mortal body in the memory of God. While paying homage on the day, chief guest, brother Sushil Kumar, IAS, Chief Executive Officer, Zilla Parishad, Bharatpur were present.

Anil Agarwal, President, Chamber of Commerce and Industries Bharatpur, Mrs. Dr. Archana Singh HOD Botany, MSJ College, Bharatpur, Dr. Mahesh Gupta, MSJ College. Mathematics Associate Professor, Brother Omprakash Kairon, were also present as special guests . Retired Deputy Director Education, Bharatpur was also present who while paying homage said that Dadi  Janki was the idol of love and motherhood who nurtured millions of souls of the world.
The program started with a song in God’s remembrance which was sung by Prem.

BK Yogita gave a brief introduction of the organisation and spoke on Dadi’s world-wide greatness and appreciated her stable, steady mind which made her a winner of spirituality over science.

All the guests on stage paid their homage too. B K Jugal Kishore Saini shared  vote of thanks to all. Bk Geeta presented a song in Dadi’s memory and conducted the stage. BK Annu presented a poem showcasing the characteristics of the legend. Bk Sudesh, Jaisingh, Om Prakash, Prem, Ranveer, Jagriti Behen, Manju Singhal and many others were also present.

News in Hindi:

भरतपुर : पूर्व मुख्य प्रशासिका, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शताब्दी की महानायिका थी,दादी जी कमल पुष्प समान जीवन जीकर गृहस्थीयों और कुमारिओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी l सच्चाई,सफाई, सादगी यह जीवन का मूल मंत्र रहा l दादी जी की लौकिक शिक्षा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत थी l उनका जीवन एक किताब की तरह था जिसे सब बनाना चाहते थे l दादी जी से मिलकर सभी को अपनेपन का एहसास होता था l दादी जी की कभी भी नकारात्मक सोच नहीं रही l उनका चिंतन और चिंता इस विषय को लेकर होती थी कि विश्व की मनुष्य आत्माओं के दुख दर्द कैसे मिटाए जाए l उनका चुंबकीय व्यक्तित्व था l 104 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना पुराना शरीर परमात्मा की याद में ही छोड़ा “l उक्त विचार आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन जी सह प्रभारी भरतपुर ने दादी जी के पुण्य स्मृति दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहे l
” सब कुछ त्याग करके और दूसरों को त्याग करने के लिए प्रेरित करना यह बहुत कठिन कार्य है l निस्वार्थ भाव से जो सेवा करते हैं उसमें खुद भी खुश रहते हैं और दूसरे ही खुश रहते हैं l त्याग, तपस्या कर सेवा करने में ब्रह्माकुमारीज की कोई बराबरी नहीं कर सकता I ब्रह्माकुमारीज के द्वारा जो कार्य किया जाता है वह बहुत ही उच्च स्तर का कार्य किया जा रहा है l छोटे छोटे कार्य से भी बहुत सुख मिलता है l ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आज का मानव लास्ट में भी यही जानना चाहता है कि परम सुख की प्राप्ति कैसे हो l मैं स्वयं अपनी ओर से विश्व वंदनीय दादी माँ को शत शत नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ l
उक्त विचार मुख्य अतिथि के रुप में भ्राता सुशील कुमार जी, IAS,मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, भरतपुर,ने अपने शव्द सुमन दादीजी के पुण्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तुत किए l
विशिष्ट अतिथि के रुप में नव निर्वाचित भ्राता अनिल अग्रवाल, अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्टीज भरतपुर , श्रीमती डा.अर्चना सिंह H. O. D.,बॉटनी, एमएसजे कॉलेज, भरतपुर, डा.महेश गुप्ता,एमएसजे कॉलेज, मैथमेटिक्स एसोसिएट प्रोफेसर, भ्राता ओमप्रकाश कैरों,रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर एज्यूकेशन,भरतपुर, ने भी अपने शब्द सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दादी जी ममता की मूरत थी l विश्व की लाखों आत्माओं की पालना की, उन्होंने सदा ही स्व चिंतन की ओर ध्यान दिया इसलिए वे विश्व की मां कहलाई l
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विश्व शांति भवन भरतपुर के अंतर्गत पूर्व मुख्य प्रशासिका डॉक्टर दादी जानकी जी का द्वितीय पुण्य स्मृति दिवस पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता बहन जी की अध्यक्षता में मनाया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत के साथ ब्र. कु. प्रेम बहन ने की l ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक, पुष्प, बैज के द्वारा स्वागत किया गया l ब्र. कु. योगिता बहन ने संस्था एवं दादी माँ का परिचय दिया और दादी जी की विश्व व्यापी महानता को बताते हुए कहा कि दादी जी स्तिथप्रज्ञ, स्थिरचित्त, विज्ञान पर आध्यात्मिकता की विजेता रही l ऐसी महाविभूति दादी जी को शत शत नमन l
सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा दादी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए I ब्रह्मा कुमार जुगल किशोर सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l ब्र. कु गीता बहन ने दादीजी की स्मृति का गीत “हम हैं कहानी दादी मां की ” प्रस्तुत किया एवं मंच संचालन किया l एवं ब्रह्माकुमारी अन्नू बहन ने दादी जी की विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए कविता प्रस्तुत की l अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय साहित्य सौगात एव प्रसाद भेंट किया गया l सैकड़ो की संख्या में भाई बहिन मौजूद रहें l ब्र. कु. सुदेश, जयसिंह, ओम प्रकाश, प्रेम, रणवीर, जागृति बहन, मंजू सिंघल आदि उपस्थित रहें l

Subscribe Newsletter