Awareness Programs on International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking

Rourkela (Odisha): The Brahma Kumaris of Rourkela held many public awareness programs and rallies on the occasion of ‘International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking’. This initiative was held under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ Project of Brahma Kumaris.  Students of schools and colleges, CRPF Jawans, and members of the local Brahma Kumaris fraternity were invited by the Excise Department.

Asif Ali, Superintendent of Excise, supervised a rally on this occasion.  Some 30 members of the Rourkela Excise Department, 40 Jawans of CRPF, 30 students of Municipal and Ispat Colleges, 10 students from Rourkela Law College, 50 students from Uditnagar High School, and members of the Brahma Kumaris fraternity participated in this rally.  Mukesh Kumar Bhama, SP Rourkela, inaugurated this rally. Mohammad Sirajul Alam, Deputy Commandant of 19th Battalion of CRPF, and Dr. Shubhankar Mohapatra, ADM, were present.  The rally was flagged off from the STI chowk developed area NAC High School and concluded at the Uditnagar High School.  The rally participants raised slogans to generate awareness about the harmful effects of drug addiction.  BK Rajiv led the pledge to stay away from substance abuse.

Another rally was taken out by the Brahma Kumaris of Civil Township Branch from Balu Ghat Lakshmi Pooja Mandap. This rally generated awareness amongst the 500 slum dwellers of the area regarding the harmful effects of substance abuse.

For the residents of the OSAP Leprosy Colony, a video was shown depicting the physical, mental, and social aspects of substance abuse.  Easy tips to keep the self and family away from drug addiction were also shown. Umesh Chandra Nayak extended cooperation to make this program a success.

BK Rajiv, BK Chitaranjan, BK Manthan, BK Bheem, and BK Jatia of Rourkela Brahma Kumaris offered their services in these initiatives. The message to stay away from drug addiction and its harmful effects was given to thousands of people.

News in Hindi:

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर…. के उपलक्ष्य पर  26 जून 2022 को राउरकेला क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस को पूरे उमंग उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें अनेक रैलियां और कार्यक्रमों द्वारा जन-जन को जागरूक करने के लिए स्कूल कॉलेज के बच्चों, CRPF के जवानों और ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी भाई-बहनों को राउरकेला एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से आमंत्रित किया गया।

कार्यक्रमों का विस्तृत व्योरा :

1. श्री आसिफ अली जी  Superintendent of  Excise की देख रेख में एक रैली का आयोजन हुआ  जिसमें राउरकेला Excise  डिपार्टमेंट के 30 सदस्य, CRPF के 40 जवान, Muncipal और Ispat कॉलेज के 30 छात्र-छात्राओं, राउरकेला लॉ कॉलेज के 10 छात्र-छात्राओं, उदितनगर हाईस्कूल के 50 छात्र-छात्राओं और ब्रह्माकुमारीज के राजयोगी भाइयों ने संगठित रूप भाग लिया, जिसका शुभारंभ श्री मुकेश कुमार भामा (Superintendent of Police, Rourkela), श्री मोहम्मद सिराजुल आलम Deputy Commandant 19वीं वाहिनी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, राउरकेला और डॉ. शुभंकर मोहापात्रा ADM महोदय ने अपने कर कमलों द्वारा ठीक 9:00 बजे STI Chowk के डेवलप्ड एरिया NAC High School से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रतिभागियों ने पूरे उमंग उत्साह से नारे लगाते हुए सभी क्षेत्रवासियों को नशीले पदार्थों से होने वाली तकलीफों से जागरूक कराया जिसमे हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासियों को सन्देश देते हुए उदितनगर हाईस्कूल में रैली का समापन्न हुआ। सभी अथितियों, जवानों  और छात्र-छात्राओं को बी. के. राजीव ने इस कार्यक्रम के शुभारम्भ पर शपथ भी दिलवाई।

2. ब्रह्माकुमारी सिविल टाउनशिप शाखा द्वारा करीब 25 राजयोगी भाई-बहनों ने 11.30 बजे से 1.00 बजे तक बालू घाट लक्ष्मी पूजा मंडप से एक रैली निकाली जिसमें इसी महत्व को दर्शाने हेतु करीब 500 घरों की बस्ती में सभी बस्तीवासियों को नशीले पदार्थों से होने वाली तकलीफों से जागरूक कराया गया।

3. OSAP लेप्रोसी कॉलोनी रहवासियों के लिए एक वीडियो शो इसी महत्व को दर्शाने के लिए दिखाया गया जिसमें नशीले पदार्थों से होने वाले शारीरिक मानसिक सामाजिक पहलुओं की जागरूकता जन जन को दी गई इसी कार्यक्रम में सभी को स्वयं और अपने परिवार को नशीले पदार्थों से मुक्त रहने के सहज उपाय भी बताए गए इस कार्यक्रम में श्री उमेश चंद्र नायक जी ने सहयोग देकर इसे सफल बनाया।

इन सभी कार्यक्रमों द्वारा हज़ारों की संख्या में जन जन तक सन्देश पहुंचाकर उन्हें इन खतरनाक द्रव्यों से अपने परिवार, समाज और देश को बचाने की सलाह देकर इसे सफल मूर्त प्रदान करने में ब्रह्माकुमारीज़ राउरकेला के बी. के. राजीव, बी. के. चित्तरंजन, बी. के. मंथन, बी. के. भीम और बी. के. जटिया का योगदान रहा।

 

Subscribe Newsletter