Annual Celebrations of BK Center Prabhu Upvan

Mumbai ( Maharashtra ): The Brahma Kumaris Centre in Borivali (East) ”Prabhu Upvan,” completed 15 years of rendering spiritual services. A celebration event was organized to commemorate this successful journey.

BK Kiran completed 13 years of her surrendered life with the Brahma Kumaris and her remarkable journey was also celebrated as a Surrender Ceremony (Samarpan Samaroh).

The event began with a spiritual discourse by BK Santosh (Zone Incharge of the Brahma Kumaris in Maharashtra and Andhra Pradesh), who, while speaking about how to live a balanced Rajayogi life, shared her experiences and guidance with the audience.

BK Santosh extended her blessings to BK Kiran. Appraising the parents of BK Kiran, she said, “It requires courage and true devotion toward God to devote one’s daughter to Godly Services.”

Along with senior teachers of the Borivali Subzone, BK Divyaprabha (Subzone Incharge, Borivali) was present on the stage.

As a cultural part of the event, a Japanese dance was performed by the students of Thakur Village and another group dance by the students of Dahisar (West) centre.

Around 1200 Brahma Kumars and Kumaris gave their valuable presence in the event.

The event ended with the exchange of good wishes and the distribution of gifts.

News in Hindi:

प्रभु उपवन भवन का वार्षिकोत्सव

मुंबई (महाराष्ट्र) : ब्रह्माकुमारीज़ का बोरीवली का भवन ‘प्रभु उपवन’ को आध्यात्मिक कार्य करते हुए १३ साल पूरे हुए। इस सफलतापूर्वक यात्रा का यादगार एक भव्य कार्यक्रम के रूप में मनाया गया।
बी.के. किरण ने ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर में समर्पित जीवन के १३ साल पुरे किये। उसकी जीवन यात्रा का भी उत्सव ‘समर्पण समारोह’ के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात महाराष्ट्र और आँध्रप्रदेश की संचालिका बी.के.संतोष के आध्यात्मिक प्रवचन से की गयी, उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि कैसे संतुलित राजयोगी जीवन जिये, उन्होंने अपने अनुभव के और मार्गदर्शक विचार श्रोताओं के के सामने प्रकट किये।

बी.के. संतोष ने बी.के. किरण को आशीर्वचन दिए। उन्होंने उसके माता पिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी बेटी को ईश्वारिय कार्य के लिए ईश्वरार्पण करना इसके लिए बहुत ही साहस और ईश्वर में दृढ़ निष्ठा की आवश्यकता है। मंच पर बोरीवली की वरिष्ठ टीचर्स के साथ बी.के. दिव्यप्रभा (बोरीवली सबजोन  की संचालिका) भी उपस्थित थी।

इस कार्यक्रम को और रंगतदार बनाने के लिए ठाकुर विलेज सेंटर के विद्यार्थियों ने जापानी नृत्य तथा दहिसर सेंटर के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया।

इस कार्यक्रम में लगभग १२०० ब्रह्माकुमार और कुमारिया सम्मिलित हुए । कार्यक्रम के अंत में सभी को वरदान और  ईश्वरिय सौगात प्रदान की गयी।

Subscribe Newsletter