Ambikapur Brahma Kumaris Mark World Day Of Remembrance For Road Traffic Victims

Ambikapur( Chhattisgarh): The Brahma Kumaris of Ambikapur held an online Webinar to mark World Day of Remembrance For Road Traffic Victims.

BK Suresh from Mount Abu,  Road Safety Trainer Rajasthan Government, while speaking on this occasion said that even when we know that our family depends upon us for support, we still donot care for our road safety. This means that we don’t recognize our social responsibilities.  90% of the road accidents occur due to human error.  We teach our children to do everything in a hurry since their childhood.  They manifest the same hurry on the road with vehicles when they grow up. Speeding,  drunk driving and driving while being tired are the major causes of accidents.  If everyone avoids these three situations,  road accidents can be avoided.  The Brahma Kumaris Organization is working for road safety for the past 20 years.  Decreasing the speed of thoughts in the mind with Rajyoga Meditation increases the quality of our lives.

Mr. Om Chandel, Additional Superintendent of Police, Sarguja District,  said that right action on right knowledge is needed for success.  We all have the right knowledge that following road safety rules prevents accidents, but we don’t act on it. Spirituality and moral values are most needed in today’s world.  Our children are forgetting our cultural and ethical values.  The Brahma Kumaris Organization is working to preserve and popularize these values.

BK Vidya, Incharge of Brahma Kumaris in Sarguja, said that if we focus on our inner safety, outer safety will automatically be taken care of.  Today, life happens at every fast pace due to lack of concentration and imbalanced thoughts in most people.  For a concentrated mind, connecting with the Supreme Soul is a must. Rajyoga Meditation is the best way to do this.  She held a short meditation session for the peace of those who lost their lives in road accidents.  She also made everyone pledge to obey traffic rules. By lighting lamps, a tribute was paid to the victims of road accidents.

Mr. Mrityunjyay Patel, RTO Officer, said that we all must know about traffic rules.  Nobody should be afraid of helping road accident victims. They should help them get proper medical care.

Mr. Ravindra Tiwari, Head of Mahindra Showroom,  appreciated the efforts of Brahma Kumaris Organization for road safety. He appealed to everyone to never drive while using the mobile phone.  We should have four lane roads everywhere to minimize accidents.  BK Avantika coordinated this program.

News in Hindi:

अंबिकापुर  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तत्वाधान में विश्व यादगार दिवस में सड़क दुर्घटना में पीड़ितों केे लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया – हमारा परिवार हमारे ऊपर ही निर्भर करता हैं फिर भी हम सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करते हैं इसका अर्थ यही हैं कि हम अपना समाजिक जिम्मेवारी को स्वीकार ही नहीं करते। इसलिये सड़क दुर्घटनायें जो लगातार बढती जा रहीं हैं उसका सबसे बड़ा फैक्टर ह्नयूमन फैक्टर हैं 90 प्रतिशत से ज्यादा सड़क दुर्घटना व्यक्ति के दोष के कारण हो रही हैं, ये सड़क दुर्घटना सड़क के कारण नहीं, मशीन के कारण नहीं हो रही हैं बल्कि बच्चों को जो बचपन से ही जल्दी- जल्दी कार्य करने के लिये सिखाया जाता हैं वही जल्दी- जल्दी बच्चे वाहन चलाते समय भी करते हैं जिसके कारण उनका मन एकाग्र न होने के कारण एक्सीडेंट होता हैं। उक्त विचार माउण्ट आबू के राजस्थान गर्वमेन्ट रोड़ सेफ्टी टेªनर बी. के. सुरेश भाई ने आॅनलाइन वेबीनार में नव विश्व भवन चोपड़ापारा सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की स्मृति में आयोजित विश्व यादगार दिवस पर व्यक्त की। उन्होंने आगे सड़क दुर्घटना होने के मुख्य तीन कारण बताये पहला तीव्रगति से वाहन चलाने से, दूसरा नशे में वाहन चलाने से ,एवं तीसरा सबसे बड़ा कारण हैं नींद में वाहन चलाने के कारण ये सड़क दुर्घटनायें बढ़ती जा रही हैं इन्हीं तीन मुद्दे पर यदि सभी लोग ध्यान देंगे तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता हैं और आगे उन्होंने सभी का ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर ध्यान खिंचवाते हुये कहा कि ये संस्था 20 वर्षो से सड़क सुरक्षा के लिये भिन्न- भिन्न कार्य करती रहती हैं जिससे मन में चलने वाली विचारों की रफ्तार को कम किया जा सकता हैं और इससे ही जीवन श्रेष्ठ बन जायेगा। सरगुजा संभाग के अतिरिक्त पुलिस ओम चंदेल जी ने कहा कि ज्ञान और धर्म दोनों एक दूसरे से जुडे हुये हैं सभी को यह ज्ञान हैं कि किन कारणों से सड़क दुर्घटनायें होती हैं लेकिन हमारा कर्म जो हैं उस ज्ञान को करने से रोक देता हैं। जैसे यह सब जानते हैं कि अच्छा खाने से सेहत अच्छी बनती हैं और अच्छी मेहनत करके पढ़ने से कलेक्टर बनते हैं लेकिन बनते वही हैं जो कर्म करते हैं इसी कर्म के ज्ञान से ही मुक्ति प्राप्त होती हैं। और उन्होंने आगे कहा कि आज हम सभी ट्रांजेक्शन की पीढी से गुजर रहे हैं आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत हैं आध्यात्म और संस्कार की है। यही चीज हम खोते जा रहे हैं कि आज हमारे बच्चे अपने संस्कारों को, परम्पराओं को और हमारे आध्यात्मिक मूल्योें को खोते जा रहे हैं यह संस्था एक ऐसी संस्था हैं जो एक अभियान के रूप में इसको बनाये रखने में प्रयास कर रहीं हैं। और उन्होंने कहा कि हमे ऐसा लगता था कि यह विभागिय काम हैं पर आज जब हम आप लोगों के साथ आये तो ऐसा लगा कि इसके बारे में यह संस्था भी इतना पुनीत कार्य कर रही हैं तो इसके साथ चार कदम मिलाकर चले तो हम धन्य बन जायेंगे।
सरगुजा संभाग की संचालिका बी. के. विद्या दीदी ने कहा कि अगर हम बाहरी सेफ्टी के साथ हम अपने आन्तरिक सुरक्षा पर ध्यान दे तो इस सड़क दुर्घटना से बच सकते हैं। क्योंकि वर्तमान समय मनुष्य का जीवन इतना फास्ट हो गया हैं या यूं कहे कि इतना कर्म कान्सेस हो चुका हैं कि वो क्या कर रहे हैं वहीं नहीं पता हैं इसका मूल कारण मन का असन्तुलित होना एवं एकाग्रता न होने के कारण ही सड़क दुर्घटनायें हो रही हैं। क्योंकि मन की एकाग्रता के लिये आध्यात्मिकता की आवश्यकता हैं और एकाग्रता के लिये परमात्मा को याद करने के लिये मेडिटेशन की आवश्यकता हैं। क्योंकि जो कार्य जिस समय हम कर रहेे हैं उस कार्य के प्रति हमारा पूरा- पूरा ध्यान हो यह मेडिटेशन से ही होगा। और उन्होंने सड़क दुर्घटना में पीड़ित मृत आत्माओं को शान्ति एवं पीड़ितों तथा उनके परिवार जनों को मेडिटेशन के माध्यम से मानसिक संबंल प्रदान किया। और सभी को मेडिटेशन के माध्यम से शान्ति की अनुभूति करायी एवं एक सुरक्षित सड़क यात्रा के लिये सभी से प्रतिज्ञा करवायी और सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को द्वीप प्रज्जवलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आर. टी. ओ. अधिकारी मृत्युंजय पटेल ने कहा कि- सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों में जागरूक होना बहुत जरूरी हैं क्योंकि जागरूकता न होने के कारण ही दुर्घटना की समस्या बढ़ता जा रहा हैं और उन्होंने कहा कि नागरिकों को यह डर अपने अन्दर से निकाल देना चाहिये कि यदि एक्सीडेण्ट में घायल व्यक्ति की मदद करेंगे तो कहीं हम न फंस जाये बल्कि उनको उचित चिकित्सा देकर पुलिस की मदद करके अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये। महिन्द्रा शोरूम मालिक रविन्द्र तिवारी ने – ब्रह्माकुमारी संस्था के सतत् प्रयासों की सराहना करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटना में जो हम अपना परिजन खो दे देते हैं उनकी आत्मा की शान्ति और स्मृति ये दो चीजे हैं। आत्मा की शान्ति हम उसी समय एक घरेलू कार्यक्रम करके समाप्त कर देते हैं लेकिन उनकी स्मृति हमारे जहन में सदैव रहती हैं। और लोगों से उन्होंने अपील की कोई भी मोबाइल से बात करते – करते किसी भी तरह के वाहन न चलाये क्योंकि इसी कारण से बहुत तेजी से दुर्घटनायें हो रही हैं। और उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर फोर लाइन सड़क होना चाहिये इससे ही दुर्घटना को कम किया जा सकता हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन अवंतिका बहन ने किया।

Subscribe Newsletter