8-Day “Utkarsh Summer Camp” by Brahma Kumaris, Bhilai

Bhilai (Chhattisgarh):  An eight day summer camp for school children was organized by Rajyoga Bhawan , Bhillai Nagar , where children from sixth , seventh and eighth standard were given value based education in a fun and light hearted manner. Rajyoga teacher BK Prachi interacted with the children and talked about the importance of being humble, helpful and respectful in life. She taught them the Law of Karma and why we must do good deeds. A guided meditation with commentary was also practiced.

Day three saw financial adviser and meditational speaker Jasvir Singh give tips on concentration and memory enhancement. Fun filled activities to keep the children entertained were also held. Day four had Ms. Shikha Bhatnagar of ‘Touch the light program’ talk on inner beauty and how to shine from within.

BK Milli and BK Ragini interacted with the little audience on day five to talk about energy and power of thoughts. The need to curb waste thoughts was stressed.

A value based quiz was held on day six in which the children participated with great enthusiasm. The last day saw BK Madhuri talk about the Golden age and how to bring it in our Nation. BK Bhanu from Mount Abu conveyed the need to remain happy and how to generate happiness from within.

The summer camp also saw panel discussions , games and musical exercises. In a very fun filled way important life values were conveyed to the budding minds.

News in Hindi:

भिलाई नगर– नम्र बनों , झुकना सीखों क्योंकि आप बच्चें ही कल के युवा बनोगे नम्र नही होगें तो परिस्थिति से हार खायेगें। यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के पीस ऑडिटोरियम, सेक्टर-7 में कक्षा छठवीं, सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थियों के लिये आयोजित उत्कर्ष समर कैम्प -19 के दूसरे दिन वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी प्राची ने कही। आगे आपने कहा कि माता पिता की हर बात में हम बच्चों की भलाई समाई हुई है।उनकी संपत्ति हमारी खुशी और श्रेष्ठ संस्कार है। उनकी स्नेह पालना की नो फिस है। पुरे विश्व में मेरे जैसा कोई नही मैं युनिक हुँ मैं स्पेशल हुँ। हमेशा दूसरों के अच्छें कार्य  के लिए उन्हे काँग्रेटस करे। और दूसरों की मदद करे।हमें लाईफ मे सुपर फास्ट जाने के लिए बडों का आशीर्वाद  और दुआएं मदद करती है इसलिए बडों की हर बात माननी है! अगर हम माता पिता की हर बात मानते है तो हमारे माता पिता सबसे अमिर है।बच्चों को 123 एक्सरसाइज  कराई गई । 1 माना सबकी ब्लेसिंग लेनी है ,2 माना मैं जो चाहुं वो कर सकता हुं 3 माना भगवान मेरे साथ है मेरे लिए कोई चीज मुशकिल नही।भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउन एंड सर्विसेज  डिपार्टमेंट में कार्यरत हिरामणी भाई ने अपने साहस और धैर्य का अनुभव बच्चों से साझा किये। कैम्प में आज बच्चों को ईमानदारी के गुण पर आधारित ईमानदार लकडहारा कहानी का विडियों प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। बच्चों को श्रेष्ठ कर्मो की लिस्ट जिसमें 10 दिनों का चार्ट स्वंय भरना है। जिनसे बडों का आशीर्वाद  और दुआयें प्राप्त होती है। जिन्हे वह स्वंय के बनाये ब्लेसिंग बॉक्स में डालेंगे।समर कैम्प में बच्चों को गाईडेड मेडिटेशन कॉमेन्ट्री और टयुन दिये गये है जिसे सभी बच्चें अपने पैरेन्टस के साथ रात्रि सोने के पुर्व और सुबह उठते ही साथ मेडिटेशन कर रहे है। जिससे उनका यह रूटीन  बन जाये।

 

 

Subscribe Newsletter