‘7 Billion Acts of Goodness’ campaign in Ludhiana

Ludhiana ( Punjab ): Under the ‘7 Billion Acts of Goodness’ campaign, programs were organized in Ludhiana by the Brahma Kumaris. Internationally, this campaign is being celebrated under the 75th Amrit Mahotsav of Independence.  Brahma Kumar Ram Singhal was the keynote speaker. He is a civil engineer by profession and hails from the city of New York, United States of America. For 48 years, he has been practicing Raja Yoga taught by the Brahma Kumaris.

He went to America in the year 1977 and is also an eyewitness to the attacks in America on 9/11/2001. The goal of the 7 Billion Acts of Goodness campaign is to awaken and strengthen the spirit of universal brotherhood. Today the population of the whole world is more than 7 billion.

In this campaign, BK Ram Singhal is inspiring people to do any kind of good work, and that good work can be done towards the self or can be done by helping others. Acts of goodness may include forgiving someone from the heart, sharing your happiness with the one who hates you, doing something good towards nature, keeping good feelings towards everyone, etc. The goal of this campaign is to unite the people of the whole world in one thread of goodness.

Under this campaign, a program was organized in the Government College for Boys. The topic was ‘How to convert crisis into opportunities and fear into courage.’

A program was organized in Khalsa College with the theme of internal capacity building. The topic of converting stress into strength was taken for the program at DMC Nursing College.

The Seven Billion Acts of Goodness program was held at Vishwa Shanti Sadan Center located in Jhande, Ludhiana, in which the methods of how to accumulate the account of virtue through small deeds were explained.

Taking this project forward, a program was organized at Guru Nanak Institute of Management and Technology (GNIMT) and at Government College for Girls, in which BK Ram Singhal threw light on ‘how to convert stress into inner power‘.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी द्वारा आयोजित 7 अरब अच्छे कर्म अभियान के अंतर्गत लुधियाना में कार्यक्रम आयोजित किये गए।   अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये अभियान आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत मनाया जा रहा है। जिसमें ब्रह्मा कुमार भ्राता राम सिंघल जी मुख्य वक्ता की भूमिका निभा रहे हैं। जो कि पेशे से एक सिविल इंजीनियर हैं और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के शहर न्यू यॉर्क के रहने वाले हैं और 48 सालों से वो इस संस्था से जुड़ कर राजयोग का अभ्यास कर रहे हैं । वे साल 1977 में अमेरिका चले गए थे और 9/11/2001 को अमेरिका में हुए हादसे के प्रत्यक्षदर्शी भी हैं।

7 अरब अच्छाई के काम अभियान का लक्ष्य विश्व बंधुत्व की भावना को जागृत और मजबूत करना है। आज पूरे विश्व की अबादी लगभग 7 अरब है। अपने इस अभियान में भ्राता राम सिंघल जी लोगों को किसी भी तरह का कोई अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं वो अच्छा काम खुद के प्रति भी हो सकता है और दूसरों के प्रति उनकी सहायता करके भी हो सकता है। जैसे किसी को दिल से माफ कर देना, अपने से नफरत करने वाले से अपनी खुशी बांटना, कुदरत के प्रति कुछ अच्छा करना, सर्व के प्रति शुभ भावना रखना इत्यादि। पूरे विश्व के लोगों को अच्छाई के एक सूत्र में पिरोना इस अभियान का लक्ष्य है।

3 सितम्बर को सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन लड़कों के गवर्मेन्ट कॉलेज में किया गया। जिसमें विष्य रहा कि कैसे संकट को अवसरों में और भय को साहस में बदला जाए। इसके बाद दोपहर 12 बजे खालसा कॉलेज में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, विष्य था आंतरिक क्षमता का निर्माण। इसी के तहत तनाव को ताकत में बदलने के विषय को लेकर डी. एम.सी. नर्सिंग कॉलेज में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम हुआ।

4 सितम्बर को ये प्रोग्राम संस्था के झांडे, लुधियाना स्थित विश्व शांति सदन केंद्र में मनाया जायगा, जिसमें छोटे छोटे सत्कर्मों से कैसे पुण्य का खाता जमा हो उसकी विधियां बताई जाएंगी।

इसी लड़ी को आगे बढ़ाते हुये ये कार्यक्रम 5सितम्बर को दोपहर 11.30 बजे गुरु नानक इंस्टीटूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (GNIMT) और 1.00 बजे लड़कियों के सरकारी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा जिसमे कैसे तनाव को आंतरिक शक्ति में बदला जाए इस विषय पर राम सिंघल भाई रोशनी डालेंगे।

Subscribe Newsletter