Plantation Drive by Brahma Kumaris Kadma

Kadma ( Haryana ): BK Vasudha, Brahma Kumaris Centre in Charge of Kadma,  arranged a Plantation Program at Government Higher Secondary School campus, under the National Campaign of, “My India, Green India” in association with Bharat Scouts and Guides.

Mr. Hari Kishan, Principal of the School; Mr. Pavan and Mr. Ramesh, the Scout Masters; Mr. Ashok Thalour, Social Activist; former Sarpanch Mr. Inder Singh Sharma; Professor Mr. Randheer; Mr. Jagat Babuji; Mr. Surendra Singh, DPE; Mr. Satish Thalour; Mr. Rajesh, Prem Gas Agency; Mr. Dalbir and BK Jyothi were the participants on the occasion.
BK Vasudha stated, “Plants and Trees are Jewels of the Earth. Apart from conserving Water and the Environment, they contain the Medicinal Qualities. So it is our duty to take care of them. As we look after and cooperate with our family members, in the same way we must consider the Plant and Trees also as family members. It then becomes our responsibility to preserve them.” She said that in fact one Tree provides Life-giving Oxygen, fruits and flowers worth some Millions of Rupees which make us breathe happily. Actually they render our lives Blissful.
Hundreds of saplings were being planted on this day all over the School campus. Mr. Hari Kishan assured to take care of the proper growth of them and said that we must pledge to plant a sapling on our or our children’s birthdays and tend them, then only environment will be purified.
Mr. Pavan and Mr. Ramesh said that ancient Sages used to do penance sitting under the shade of trees and delivered the treasure of Spiritual Knowledge to people. The Plant and Trees are selflessly serving all of us. So in return it is our duty that we must also serve and nurture them.
Mr. Ashok Thalour and Mr. Inder Singh Sharma said that the Trees and Plants are part of our lives. So on every auspicious occasion we must plant a sapling.
Every participant planted on this day a sapling each and promised to nurture them to grow.
News in Hindi:

कादमा(हरियाणा): पेड़ पौधे धरा के आभूषण है पर्यावरण व  जल संरक्षण के साथ औषधीय गुण भी इनमें  समाए हुए हैं इसलिए इन्हें संभाल कर रखना हम सभी का दायित्व है यह उद्गार भारत स्काउट एवं गाइड्स एवं ब्रह्माकुमारीज कादमा द्वारा “मेरा भारत हरित भारत अभियान” के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कादमा में  आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकमारी  वसुधा बहन ने वृक्षारोपण करने उपरांत व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम घर परिवार में रहते  एक दूसरे की संभाल करते हैं सहयोग देते ठीक इसी प्रकार हमें समझना चाहिए यह पेड़ पौधे भी हमारे परिवार के सदस्य इनकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा एक पेड़ हमें लाखों रुपए की जीवनदायिनी ऑक्सीजन फल फूल देता है जिससे हम सभी सुख की सांस लेते हैं वास्तव में यह पेड़ पौधे हम सभी के जीवन को आनंदमय बनाते हैं।

विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधे लगाए गए इनके संरक्षण का संकल्प लेते हुए प्राचार्य हरिकिशन ने कहा की हमें अपने व  बच्चों के जन्मदिन पर एक पौधा लगा और उसका पालन पोषण करने का संकल्प लेना चाहिए तभी हमारा पर्यावरण शुद्ध  होगा।
स्काउट मास्टर पवन व  रमेश ने  कहा कि प्राचीन समय में ऋषि मुनि वृक्षों की छांव में बैठकर चिंतन मनन के साथ ज्ञान के भंडार को मानव को देते थे।  पेड़ पौधे हम सभी की निस्वार्थ सेवा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य है कि हम पेड़ पौधों की सेवा करें ।
इस अवसर पर समाजसेवी अशोक थालौर, पूर्व सरपंच इंदर सिंह शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का एक हिस्सा है इसलिए हर एक शुभअवसर पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।  इस अवसर पर  प्राध्यापक रणधीर, जगत बाबूजी, सुरेंद्र सिंह डीपीई ,सतीश थालौर ,राजेश, प्रेम गैस एजेंसी, दलवीर, ब्रह्माकुमारी ज्योति आदि उपस्थित थे सभी ने एक एक पेड़ लगा और उसका संरक्षण का संकल्प लिया।

Subscribe Newsletter