12 Jyotirlinga, Pyramid Darshan and Shiv Darshan Exhibition in Neemuch

Neemuch  ( Madhya Pradesh ): A grand tableau of the grand Dwadasha(Twelve) Jyotirlinga and the replica of his original temple was decorated in the huge Gyan Sagar campus by the International Peace Messenger Brahma Kumaris Organisation, which was inaugurated by the MLA, D.I.G. etc. by lighting the lamp by other dignitaries of the city. This tableau was the center of special attraction for the people of Neemuch city for the benefit of darshan on Mahashivratri festival and more than 10 thousand people took the benefit of darshan of these twelve Jyotirling throughout the day and till late night. Simultaneously, a Shiv Darshan exhibition was organized in which the mystery of the incarnation of Lord Shiva in the form of a luminous point on Shivaratri was explained in detail. Thousands of people took advantage of this. The special feature of this exhibition was that each and every picture of the exhibition was being explained in detail by a guide of Brahma Kumaris organisation. The special feature of this great event was that there was a crowd of people queuing till late in the night for meditation and darshan benefits in the underground Rajyoga Sadhana Pyramid and in the huge Sadbhavna auditorium, spiritual films related to Mahashivratri and videos of meditation including commentary were being displayed in which more than 40 groups of 100-100 people participated and took benefit of Raja Yoga meditation. A sales counter of divine literature, posters etc. was set up at the gate of the venue itself, on which there was a crowd of people.

 

News in Hindi:

द्वादश ज्योर्तिलिंग, पिरामिड दर्शन एवं शिव दर्शन प्रदर्शनी में उमड़े हजारों लोग

नीमच : अन्तर्राष्‍ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा विशाल ज्ञान सागर परिसर में भव्य द्वादश ज्योर्तिलिंग एवं उनके मूल मंदिर की प्रतिकृति की भव्य झांकी सजाई गई थी, जिसका शुभारंभ विधायक, डी.आई.जी. आदि सहित नगर के अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । यह झांकी नीमच नगर की जनता के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन लाभ के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रही और लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने दिन भर एवं देर रात तक इन द्वादश ज्योर्तिलिंगों का श्रद्धापूर्वक दर्शन लाभ लिया । इसके साथ ही शिवदर्शन प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसमें ज्योर्तिमय बिन्दु स्वरूप परमात्मा शिव के शिवरात्रि पर अवतरण के रहस्य को विस्तार से समझाया गया था । इसका लाभ भी हजारों लोगों ने लिया । इस प्रदर्शनी की विशेष बात यह थी कि प्रदर्शनी के प्रत्येक चित्र पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के एक-एक गाईड द्वारा विस्तार से समझाईश दी जा रही थी । इस महा आयोजन की खास बात यह थी कि अण्डरग्राउण्ड राजयोग साधना पिरामिड में मेडिटेशन एवं दर्शन लाभ के लिए देर रात तक कतारबद्ध लोगों की भीड़ लगी रही तथा विशाल सद्भावना सभागार में महाशिवरात्रि से सम्बन्धित आध्यात्मिक फिल्मों एवं रनिंग कॉमेन्ट्री सहित मेडिटेशन के विडियो प्रदर्शित किये जा रहे थे । जिसमें 100-100 लोगों के 40 से भी अधिक ग्रुप सम्मिलित होकर मेडिटेशन राजयोग ध्यान का लाभ ले रहे थे । समारोह स्थल के गेट पर ही ईश्वरीय साहित्य, पोस्टर आदि का बिक्री काउण्टर लगाया गया था जिसपर भी लोगों की भीड़ लगी रही ।

 

Subscribe Newsletter