“World Earth Day” Celebration at District Collectorate

Hathras ( Uttar Pradesh ):  “Awareness is necessary to save the atmosphere from pollution. To get the Earth back to its original pure state we must pay attention to improve the purity of Water, Air and Soil.  Industrialization and blindfold developments cause the present bad state of Earth.  Heat on Earth is increasing due to atmospheric temperature rise which is greatly harmful to Earth. To safeguard the Earth from the hazardous effects of excessive industrialization we must try hard to conserve ground water. For this we must bring awareness to the public”. These were the versions of Mr. Praveen Kumar Laxkar, District Magistrate and Collector of Hathras, while addressing the Officers of various Government Departments, Social Service Organisations and Distinguished Citizens who assembled at Freedom Fighters Hall for the World Earth Day celebrations.

Mr. Ashok Kumar Shukla, Upper District Collector, said that in order to save the Earth we have to conserve our environment. In this workshop we must all take a pledge to keep the environment clean and safe.

District Agricultural Officer, Mr. Dipin Kumar, mentioned that the Earth is like our body. We must encourage balanced development on the Earth.

BK Shanta, Brahma Kumaris Anandpuri Colony Centre in Charge, considered our Earth as our Mother and therefore she said, “It is necessary to save her from various activities which are harmful. Because of many types of pollution today, the condition of Earth has become so bad. Man himself is responsible for this situation. Hence to make people sensitive towards Mother Earth, students at the basic education level itself must be enlightened on this subject.”  In this connection, videos were shown to the audience by the Brahma Kumaris on Conservation of Water and a Spiritual Exhibition to bring awareness to the public.

Mr. Rakesh Sharma from the Bruj Foundation, expressing serious concern about rising temperature in the Universe, stated that it is going to be the main cause for total annihilation of the Earth.

In this workshop on World Earth Day, Deputy District Collectors Mr. Nitin Kumar, Hathras; Mr. Hari Shankar, Sasni; Mrs. Jyotsna Bandhu, Sadabad; District Development Officer Mr. Avdhesh Singh; Mr. Sunil Kumar, District Schools Inspector; Mr. Harish Chandra, Basic Education Officer; Members of AK Co-operatives; Self Social Service Organisations; other related Officials and many Dignitaries of the City took part.

The entire program, directed by the District Forest Officer Mr. Mukesh Sharma, was very successful.

In Hindi:

हाथरस (आनन्दपुरी कालोनी) उत्तर प्रदेश

  • जिलाधिकारी कार्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन • प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने की सहभागिता

पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूकता की आवश्यकता है ………. जिलाधिकारी

हमें पृथ्वी की मूल स्वरूप को पाने के लिये जल, वायु तथा मृदा में सुधार लाने की आवश्यकता है। दुनिया के औद्योगीकरण तथा अन्धाधुंध विकास ने पृथ्वी को इस स्वरूप में लाकर खड़ा किया है। वैविक तापमान से पृथ्वी का नुकसान हो रहा है। जिससे लगातार पृथ्वी के तापमान में वृद्धि हो रही है। औद्योगीकरण के दुष्परिणाम हमे देखने को मिल रहे है पृथ्वी को बचाने के लिये भूजल संरक्षण पर जोर देने और आस-पास के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उक्त विचार विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वतन्त्रता सैनानी हॉल कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा प्रधानों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये।

अपर जिलाधिकारी डा अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिये हमे अपने वातावरण को संरक्षित करने की आवश्यकता है। हम लोगों को इस कार्यशाला से वातावरण को शुद्ध करने के लिये प्रण लेना चाहिए।

जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने कहा कि पृथ्वी भी हमारे शरीर की तरह है। इसके लिये हमे सन्तुलित विकास को बढ़ावा देना पड़ेगा।

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बीके शांता बहन ने कहा कि पृथ्वी हमारी मॉ है। हमे उसकी संरक्षण की आवश्यकता है। इसे विभिन्न प्रकार के विकृतियों से बचाना है। इसमें विभिन्न प्रकार के प्रदूषण होने से इसके स्वरूप में परिवर्तन आया है। इसके लिये मानव स्वयं से जिम्मेदार है। लोगों में पृथ्वी के प्रति संवेदनशीलता लाने के लिये बेसिक शिक्षा के छात्रों में जागरूकता लानी होगी। इससे पूर्व पृथ्वी को बचाने के लिए जल संरक्षण सम्बन्धी वीडियो फिल्म एवं प्रदर्शनी का अवलोकन उपस्थित जनों को ब्रह्माकुमारीज़ संगठन द्वारा कराया गया।

ब्रज फाउण्डेशन से राकेश शर्मा ने कहा कि पृथ्वी के विनाश के लिये बढता तापमान सबसे प्रमुख रूप से उत्तरदायी है।

कार्याशाला में उप जिलाधिकारी हाथरस नितीश कुमार, उप जिलाधिकारी सासनी हरी शंकर, उपजिलाधिकारी सादाबाद ज्योत्स्ना बंधु, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र, एआर कॉपरेटिव, स्वयं सेवी संस्थाएं, सम्मानित ग्राम प्रधान तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला वनाधिकारी मुकेश शर्मा ने किया।

Subscribe Newsletter