Weeklong Camp for a Peaceful and Powerful Mind Launched in Borsi

Borsi ( Chhattisgarh ):  The local centre of the Brahma Kumaris launched a seven-day Rajyoga Camp for a Peaceful and Powerful Mind at the Pragati Maidan in Borsi. Inaugurating the first day session, Swamiji, the Chief of Skanda Ashram, Hudco, said in his address that life needs balance of mind today. Sharing the accounts of his personal visit to Mt. Abu, Swamiji described how the power of the Supreme is felt through a stable state of mind from the early hours of the morning there.

Rajyogini Asha, Director of the Brahma Kumaris Bhilai center, said that, like food, shelter and others (company), it is also very essential to have happiness, joy, peace, and affinity in life. Addressing the first day session, Rajyogini Prachi said that, although we have spent years, we have not yet learned how to live. Even today we are in conflict; a little adverse situation in life tends to create a suicidal tendency in us, though death doesn’t resolve situations. Endorsing the benefits of Rajayoga for mental peace, she said that we suffer because of our own follies. Rajyogini Prachi mentioned that it is our responsibility to condition our mind, because in it lies the solution to every situation. She also mentioned that we have taught a lot to others, but it is time to teach our own self.

In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा बोरसी के प्रगति मैदान में सात दिवसीय मन की शांति व शक्ति शिविर का भव्य शुभारंभ स्कन्द आश्रम,हुडको के प्रमुख मणि स्वामी जी, भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी , वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रम्हाकुमारी प्राची दीदी तथा अन्य अतिथियों ने किया । मुख्य अतिथि स्कन्द आश्रम,हुडको के प्रमुख मणि स्वामी जी ने कहा कि आज जीवन के अंदर मन की शांति की नितांत आवश्यकता है आपने अपने माउंट आबू का अनुभव सुनाते हुए कहा कि वहां प्रातः काल से ही मन की एकाग्रता द्वारा परमात्मा शक्ति का अनुभव किया जाता है भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने कहा कि जैसे मकान भोजन तथा अन्य चीजों की आवश्यकता होती है वैसे ही जीवन में खुशी, सुख, शांति, आनंद एवं अपनत्व की भी अत्यंत आवश्यकता है। मन की शांति व शक्ति शिविर के प्रथम दिन प्राची दीदी ने कहा कि आज मन की शांति एवं और एकाग्रता के लिए अनुकूल वातावरण नहीं है जीवन जीते बरसों बीत गए पर अभी जीना सीख रहे हैं , आज भी संघर्ष है परिस्थितियां यदि हम पर हावी हो जाती है तो आजकल का ट्रेंड है मृत्यु की ओर कदम बढ़ाने का पर इससे कोई समाधान नहीं मिलता | हमें बहुत गहरी नींद लिए कई सालों साल हो गए हैं लेकिन राजयोग से मन की शांति की संपूर्ण स्थिति प्राप्त होती है | बड़ा मकान बड़ी मोटर कार है पर शांति नहीं तो व्यर्थ है | हमें कैलेंडर बदलने से पहले स्वयं के जीवन को बदलना होगा | थोड़ा समय मेरे लिए मुझे दूसरों को खुशी शांति देना है जो मेरे पास नहीं है तो मैं दूसरों को कैसे दे सकता हूं | हम अशांत दूसरों के कारण नहीं स्वयं अपने कारण होते हैं | मेरे मन की शांति को बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है| परिस्थिति आने पर मन में हलचल होती है, आउट ऑफ कंट्रोल होकर कार्य और रिश्ते बिगड़ जाते हैं और इसी मन का असर शरीर पर रोगों के रूप में उत्पन्न होता है| शरीर का इतना ख्याल रखते हैं पर मन का कभी ख्याल नहीं किया| जो चीज हमने कभी नहीं कि वह मुश्किल लगता है |अनेक बातों के बीच शांत रहने का अभ्यास करेंगे तो हर समस्या का समाधान नजर आएगा | हमारा शांत मन हर परिस्थिति का समाधान है| दूसरों को बहुत सिखाया पर अब मुझे खुद को मेरे मन को सिखाना है|

Subscribe Newsletter