Vehicle Rally taken out on the occasion of Independence Day in Khandwa

Khandwa ( Madhya Pradesh ): A “Tiranga Yatra ( tricolor rally ) came out with a hymn of patriotism with the message of divinity from house to house, tiranga from house to house,” said Brahma Kumaris Bhagyodaya Bhawan Khandwa, on the occasion of a huge tricolor vehicle rally taken out filled with patriotism and with slogans.  The rally started from Bhagyodaya Bhawan Anand Nagar, and reached Guru Gobind Singh Udyan, LIG Colony via Badabam, Bombay Bazar, Ghantaghar, Shivaji Chowk, Lal Chowki, where the rally ended with the flag hoisting and the national anthem.  A large number of brothers and sisters associated with the organization participated in the rally and made the vehicle rally a success.

It is worth mentioning that Brahma Kumaris, under the joint aegis of the Government of India, is celebrating the year of independence, from the ‘Amrit Mahotsav’ towards Golden India. In these programs, participation of different sections of the society including women empowerment, re-formation of golden India, restoration of values in media, politicians, religious leaders, sportspersons, and artists is being organized. In this series, this tiranga vehicle rally is being organized.

News in Hindi:

“हर घर तिरंगा, घर घर दिव्यता का संदेश लेकर राष्ट्रभक्ति के जयघोष के साथ निकली तिरंगा यात्रा”

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भाग्योदय भवन खण्डवा द्वारा आज दिनांक 14 अगस्त 2022, रविवार को प्रातः 8:30 बजे आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल तिरंगा वाहन रैली राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत जयघोष और नारों के साथ देशभक्ति की स्वरलहरियों के साथ निकाली गई, जो कि भाग्योदय भवन आनंद नगर से प्रारंभ होकर बड़ाबम, बाम्बे बाजार, घण्टाघर, शिवाजी चौक, लालचौकी से होते हुए गुरु गोविन्द सिंह उद्यान, एलआईजी कॉलोनी पर पहुंची जहाँ झंडावंदन कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन हुआ, उक्त रैली में संस्था से जुड़े भाई-बहनों ने अत्यधिक संख्या में भाग लेकर वाहन रैली को सफल बनाया,
गौरतलब है कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णीम भारत की ओर वर्ष मना रहा है, इस अखिल भारतीय अभियान के तहत ब्रह्माकुमारी संस्थान अपनी विभिन्न विंग्स द्वारा भिन्न भिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इन कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण, स्वर्णिम भारत का नवनिर्माण, मीडिया में मूल्यों की पुनर्स्थापना, राजनेताओं, धर्माचार्यों, खिलाड़ियों, कलाकारों समेत समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता की जा रही है, इसी श्रंखला में यह तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है ।

Subscribe Newsletter