Various competitions on the occasion of Children’s Day

Mumbai ( Maharashtra ): Brahma Kumaris Dombivli, Mumbai, and Kasabella Gold Association – Palava jointly organized Children’s Day at CBG Central Garden. This event took place for two days (13 & 14 November) in which 7 competitions including drawing, singing, dance, drama, elocution, quiz, and story writing were organized for children up to 16 years of age. Some 300 children and parents took benefit from the program.

BK Shaku, Director of Dombivli Center as Chief Guest, Yogesh Patil, Chairman of CBG Association, Denny – Secretary, Shrikant – Joint Treasurer, Urmila – Director and judges of all competitions were present.

BK Shaku said in her address that children are the future of tomorrow; if they get the right direction today, then their future can become bright.

Appreciating the program, Yogesh Patil invited Brahma Kumaris to organize such a program next year as well. Together, all the distinguished guests presented their views.

At the end of the program, the winning children were honored with medals and certificates and the guests were honored with gifts. Along with this, a national-level badminton player Kumar Yash was also honored with a trophy.

News In Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय और कासाबेला गोल्ड एसोसिएशन – पलावा के   संयुक्त  विद्यमान से १४ नवम्बर बाल दिन के उपलक्ष्य में चिल्ड्रन डे का आयोजन सीबीजी सेंट्रल गार्डन में दी. १३ और १४ दो दिन के लिए किया गया।

जिसमे १६ उम्र तक  के बच्चो के लिए ड्राइंग, सींगिंग, डांस, ड्रामा, एलोक्युशन, क्विज़, स्टोरी राइटिंग ऐसे ७ प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।

कुल मिलाकर ३०० जितने बच्चे और पालक ने कार्यक्रम का लाभ लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में आ. राजयोगिनी शकु दीदीजी – संचालिका – डोम्बिवली सेंटर, भ्राता योगेश पाटील जी – सीबीजी एसोसिएशन के चेयरमैन, भ्राता डेनी जी – सेक्रेटरी, भ्राता श्रीकांतजी – जॉइंट ट्रेझरर, श्रीमती उर्मिला – डायरेक्टर और सभी प्रतियोगिताओ के जजेस  उपस्थित रहे। राजयोगिनी शकु दीदीजी ने अपने सम्बोधन में कहा की बच्चे कल का भविष्य है अगर आज उनको सही दिशा मिली तो उनका भविष्य उज्वल बन सकता है।

भ्राता योगेश पाटील जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अगले साल भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए संस्था को निमंत्रण दिया।  साथ में सभी गणमान्य अतिथिओने अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के समापन में विजेता बच्चो को मैडल और सर्टिफिकेट से सन्मान किया गया तथा अतिथिओ का टोली और सौगात से सन्मान किया गया।  साथ साथ एक नेशनल लेवल बैडमिंटन प्लेयर कुमार यश का भी ट्रॉफी एवं टोली देकर सन्मान किया गया।

अंत में बच्चो को फ़ूड पैकेट, पालकोंको टोली और बापदादा का वरदान देकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

Subscribe Newsletter