Varanasi Brahma Kumaris Invited for Program to Mark Birthday of PM Narendra Modi

Varanasi ( Uttar Pradesh ): To mark the birthday of Prime Minister Narendra Modi,  who is also an MP from Varanasi or Kashi, a special program was held, called ‘Kashi Sankalp’.  It was organized by Arvind Singh, Senior Journalist and Social Worker.  On the invitation of Dr. Loknath Pandey, Senior Journalist,  BK Vipin and BK Raju of Brahma Kumaris Varanasi  participated in this program.

Sunil Ojha, Joint Incharge of BJP in Uttar Pradesh,  was the Chief Guest on this occasion.  Prof. Girish Chandra Tripathi, Former VC of Banares Hindu University;  Rupa Ganguly, Rajya Sabha Member and Famous Actor; Swami Jitendranath Saraswati, Rasvihari, Head of NUJI, the largest Media Organization in India; Prof. Ramchandra Pandey, Senior Astrologer and Vice President of Kashi Vidyut Parishad, along with Prof. Ramnarayan Vidwivedi, Member of Kashi Vidyut Parishad, were the Special Guests on this occasion.

BK Vipin and BK Raju gave the Godly message and held spiritual discussions with special guests at this program.  All the special guests praised the work being done by the Brahma Kumaris.  They said that whenever we meet members of Brahma Kumaris,  we feel special positive and peaceful vibrations.  This is a proof of the Godly powers of this organization. BK Vipin invited the guests to visit Mount Abu, the International Headquarters of Brahma Kumaris.

News in Hindi:

काशी के माननीय सांसद, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के शुभ जन्म दिवस की पुर्व संध्या पर वाराणसी के कैण्टोमेण्ट स्थित होटल सुर्या में आयोजित एक विशेष समारोह – काशी संकल्प- में आयोजक काशी के वरिष्ठ पत्रकार, उद्धमी एवम् समाजसेवी भ्राता अरविंद सिंह जी और वरिष्ठ पत्रकार   डा. लोकनाथ पाण्डेय जी के निमंत्रण पर ब्रह्माकुमारीज् की ओर से सारनाथ, वाराणसी के बी के विपिन भाई और राजु भाई ने समारोह में शिरकत की ।

 अपने तरह का आस्था, विश्वास और श्रद्धा के अद्भुत संगम को समेटा हुआ यह कार्यक्रम काफी अहम् रहा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भा.ज.पा. उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी माननीय सुनील ओझा जी,  अध्यक्ष- बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के पुर्व कुलपति प्रो. गिरीशचंद्र त्रिपाठी जी,  विशिष्ट अतिथि माननीय राज्यसभा सदस्य और महाभारत में द्रोपदी की अहम् भुमिका को जीवंत करने वाली महान कलाकार दीदी रूपा गांगुली जी,  अति विशिष्ट अतिथि स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, सारस्वत अतिथि दिल्ली से आए हुए देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और देश के सबसे बडे पत्रकार संगठन एन यु जे आई प्रमुख भ्राता रास विहारी जी,  ज्योतिष शास्त्र के मुर्धन्य विद्वान और काशी विद्द्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पाण्डेय जी के साथ काशी विद्द्वत परिषद् के महामंत्री प्रो. रामनारायण व्दिवेदी जी रहे ।

 कार्यक्रम पश्चात् राज्यसभा सदस्य दीदी रूपा गांगुली जी, स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, काशी विद्द्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. रामचंद्र पाण्डेय जी, एन यु जे आई प्रमुख भ्राता रास विहारी जी, राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के सम्पादक  भ्राता स्नेह रंजन जी आदि अति विशिष्ट विद्द्वतजनों से मिलकर परमात्म संदेश देने के साथ ज्ञान चर्चा करने का अवसर मिला।

 संस्थागत कार्यो की चर्चा में सभी अति विशिष्टजनो ने बडी ही श्रद्धा और भावपुर्ण शब्दो में संस्था के द्वारा वैश्विक स्तर पर की जा रही अनेक सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । उन्होने कहा की – संस्था के बहन-भाईयों से मिलकर एक अलग तरह का सकारात्मक और शांतिपुर्ण तरंगों का प्रवाह होता हुआ महसुस होता है । ये संस्था की दिव्यता और परमात्म शक्तियों का परिचायक है । बी के विपिन भाई ने सभी को अनुकुल समय प्रमाण संस्था के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय में पधारने का आग्रह किया ।

Subscribe Newsletter