Values In Healthcare : A Spiritual Approach Workshop with Government Doctors

Bhilwara ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Pathhik Nagar Centre at Bhilwara organized a Values in Healthcare: A Spiritual Approach (VIHASA) Workshop for the Doctors at their Om Shanti auditorium in collaboration with the Government Doctors. Dr. Salabh Sharma, the Principal of Medical College, along with his 14 other Doctors participated in this workshop.

The felicitator of this Workshop, Dr. M. L. Jatav, Senior Dentist, talked briefly about Values in Healthcare: A Spiritual Approach (VIHASA) and said that Doctors today are under lot of tension and worry due to responsibilities of hospitals, patients and their families, therefore he is unable to  pay much attention towards self which affects his working ability and quality. So out of his busy schedule he must spare sometime to imbibe values, contemplate on self, on self checking and meditation. Values are the core nature of Soul. To adopt values, meditation is essential. Dr. M. L. Jatav conducted a Workshop on “Valuing Yourself.”

Dr. R. S. Srotriya, Retired Professor and Head of Department, Pediatrics Medical College, Bhilwara, while conducting a Workshop on Positivity, said that practice of early morning meditation releases 18 kinds of joyful hormones that keeps us delighted for the whole day. By always  having positive thoughts, mind and body remain energetic by which we can take proper decisions in our activities. Never  let Mind become your Master, rather make it our Friend or a Servant. He said that by having a garland of positive thoughts — like “I am a Successful Jewel”, “I am a Child of God”, “Success is my Right” — around our neck, we will become free from negative thoughts. He inspired the Physicians to take out some time from their busy routine necessarily for Meditation. This only will accompany them in the final moments.

Physicians present in the Workshop put forth their respective Values in them and tried to overcome their weaknesses. Values mainly discussed in this workshop were Positivity, Compassion, Cooperation and Truthfulness. During the workshop simple exercises and a chicken dance were also conducted.

Sister BK Indra congratulated everyone, while BK Rashmi Parikh directed all the events and BK Taruna conducted a guided meditation involving all the participants. In memory of Medical personnel and Municipal workers, who shed their lives serving during the corona pandemic, two minutes homage was paid in silence by lighting the candles.

Participants included Dr Shalabh Sharma, Principal, Medical College; Dr. OP Tapdia, RTD, PMO, Jalore, Pratapgarh, Nathdwara; Dr. JP Bhadada, Senior Physician; Dr. Rajesh Chhapar Wal, RTD, Principal Specialist; Dr. Manjula Muchhal, Anaesthetist; Dr. K C Panwar, RTD, PMO, MG Hospital; Dr. Sushma Singh, Senior Gynaecologist; Dr. H S Sahwal, RTD Senior surgeon; Dr. Fariyad, Senior Surgeon, IMA, National Executive; and Dr. V D Sharma, Deputy Director, et al.

BK Tanu, BK Rashmi, BK Manisha, BK Dr. Radhe Shyam Shrotriya, and BK Dr. ML Jatav were the facilitators of the event.

VIHASA ( Values In Healthcare, A Spiritual Approach ) is a modular Program which was initiated by London-based Brahma Kumaris Janki Healthcare Charity Foundation, to awaken self integrity and inculcate moral values in professionals connected with medical services.

News in Hindi:

भीलवाड़ा में विहासा ( VIHASA) की कार्यशाला का आयोजन

भीलवाड़ा -प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विध्यालय  के पथिक नगर सेवाकेंद्र के ओम शांति सभागार में गवर्नमेंट डॉक्टर्स फोरम भीलवाड़ा एवं ब्रह्माकुमारीज के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों के लिए विहासा (VIHASA) की कार्यशाला रविवार दिनांक 14 फरवरी को प्रातः 11.30 से दोपहर 2 बजे तक  आयोजित की गयी जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सलभ शर्मा सहित  14 डॉक्टर्स नें भाग लिया |

सभी डॉक्टर्स का तिलक  एवं गुलाब के पुष्प द्वारा स्वागत किया गया | कार्यशाला के फैसिलिटेटर  डॉ एम् एल जाटव( वरिष्ट दन्त चिकित्सक)  ने विहासा का संशिप्त विवरण देते हुए बताया की आज का चिकित्सक अस्पताल, मरीज व पारिवारिक जिम्मेवारी के कारण स्वयं पर ध्यान नहीं दे पाता है अतः वह तनाव व् चिंता से ग्रस्त रहता है, जिसका प्रभाव उसकी कार्य क्षमता व् कार्य की गुणवत्ता पर पड़ता है, अतः उसे अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय मूल्यों को अपनाने, आत्म चिंतन, आत्म निरिक्षण व् मेडिटेशन के लिए भी देना जरूरी है | मूल्य आत्मा की कोर वैल्यूज है जिनको अपनाने के लिए मैडिटेशन की नितांत आवश्यकता है | विहासा((वैल्यूज इन हेल्थकेयर अ स्पिरिचुअल एप्रोच) एक मोड्यूलर कार्यक्रम है जो लन्दन स्थित ब्रह्मा कुमरिज की जानकी हेल्थ केयर चैरिटी  फाउंडेशन द्वारा मेडिकल व्यवसाय से जुड़े लोगों का आत्म स्वाभिमान जगाने  नैतिक मूल्य की अवधारणा के लिए निर्मित किया गया है | डॉ जाटव नें “valuing your self” पर कार्यशाला भी कराई |

डॉ आर एस श्रोत्रिय( रिटायर्ड प्रोफेसर एंड  हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट पीडियाट्रिक्स, मेडिकल कॉलेज, भीलवाड़ा) नें सकारात्मकता पर कार्यशाला करते हुए कहा की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में मैडिटेशन का अभ्यास करने से हमारे शरीर में 18 प्रकार के ख़ुशी के  हारमोंस निकलते जिससे सारे दिन में मन प्रफुल्लित रहता है | मन में सकारात्मक विचार रखने से मन व् तन उर्जावान रहता है जिससे कार्य व्यवहार में उचित निर्णय ले सकते हैं | मन को कभी मालिक न बनने दें अपितु मन को मित्र अथवा सर्वेंट बनायें | आपने कहा की मन में सकारात्मक विचार जैसे “में विजयी रत्न हूँ, में भगवान् का बच्चा हूँ, सफलता मेरा अधिकार है” आदि आदि की माला हमारे गले में पड़ी रहे तो हम नकारात्मक विचारों से मुक्त हो जायेंगे | आपने चिकित्सकों को प्रेरित किया की अपने व्यस्ततम जीवन से कुछ समय मैडिटेशन के लिए जरुर निकालें यही अंत समय साथ जायेगा |

उपस्थित सभी चिकित्सकों ने चिंतन कर अपनी अपनी वैल्यूज का वर्णन कर सुनाया व् अपनी मुख्य कमजोरी को निकालने का प्रयास किया  | इस कार्यक्रम में सकारात्मकता, सुहानुभूति, सहयोग, सच्चाई वैल्यूज पर चर्चा की गयी | कार्यक्रम में हलकी फिजिकल एक्सरसाइज व् चिकन डांस  भी कराया गया  | ब्रह्मा कुमारी इंद्रा दीदी द्वारा सभी का अभिनन्दन किया गया | कार्यक्रम का संचालन बहन रश्मि पारीक ने किया | ब्रह्माकुमारी तरुणा बहन ने  राजयोग मैडिटेशन का अभ्यास कराया | कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए जान गंवाने वाले चिकित्सक व् स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति मोमबत्ती जला कर दो मिनट  श्रद्धांजली दी गयी |

व्यवसाय से जुड़े लोगों का आत्म स्वाभिमान जगाने  नैतिक मूल्य की अवधारणा के लिए निर्मित किया गया है | डॉ जाटव नें “valuing your self” पर कार्यशाला भी कराई |

Subscribe Newsletter